मोदी सरकार की नई योजना, हर 6 महीने में होगी भारी कमाई, जानिए पूरी डिटेल्स

0
frbs

नई दिल्ली। बचत और निवेश यह ऐसे बड़े मुद्दे है जो कोरोना काल में लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की यह धमाकेदार स्कीम लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इस स्कीम में निवेश करने वालों को बैंक FD से कहीं ज्यादा फायदा मिलेगा। जी हां,इस स्कीम के कई फायदें है जिसका नाम है फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड स्कीम Floating Rate Savings Bonds, 2020 (FRSB)। यह एक टैक्सेबल स्कीम है। आज हम आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

frbs
पिछले 1 जुलाई को केंद्र की मोदी सरकार ने एक खास स्कीम को लॉन्च किया है जिसका नाम टैक्सेबल फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड है। इस स्कीम के तहत निवेश करने वाले निवेशकों को हर 6 महीने पर प्रॉफीट मिलेगा। दरअसल, यह एक बॉन्ड स्कीम है। इसमें निवेश करने के लिए आपको बॉन्ड खरीदना पड़ेगा। यह बॉन्ड 7 साल के होंगे और इनके ऊपर साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को ब्याज मिलेगा।
जैसे कि मान लीजिए आपने अभी इस बॉन्ड में निवेश कर दिया तो आपको एक जनवरी 2021 को इसका ब्याज मिलेगा। यह ब्याज 7.15 फीसदी की दर से लागू होगा।

paisa
हर अगली छमाही के लिए छह-छह महीने के बाद ब्याज को नए सिरे से तय किया जाएगा। छह महीने पूरे होते ही ब्याज का पैसा निवेशक के अकाउंट में जमा हो जाएगा।
जानिए कितना कर सकते हैं इस स्कीम में निवेश
बता दें कि बॉन्ड में कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते है। वहीं, निवेश की कोई अधिकतम ​सीमा नहीं है।
जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश
बता दें कि बॉन्ड को किसी भी सरकारी बैंक, IDBI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक से खरीद सकते है। कैश के माध्यम से अधिकतम 20 हजार रुपये का बॉन्ड आप खरीद सकते है।
इसके अलावा आप ड्राफ्ट, चेक और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड से भी बॉन्ड को खरीद सकते है। बता दें कि बॉन्ड को केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदा जा सकता है।
हालांकि, यह टैक्स सेविंग बॉन्ड नहीं है, इसलिए इस पर मिलने वाले ब्याज से होने वाली कमाई पर नियमानुसार इनकम टैक्स भी आपको भरना होगा।

दोस्तों बता दें कि यह थी Floating Rate Savings Bonds, 2020 स्कीम के बारे में पूरी जानकारी। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप इसी तरह की किसी योजना के बारे में हम से जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम आपको संबंधित योजना के बारे में जानकारी दें। आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी है या कोई प्रश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है आपको हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही ऐसी योजनाओं और जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आप तक ऐसी योजनाएं पहुंचते रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here