नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया वाट्सएप नंबर, ऐसे करें शिकायत, समस्या का होगा समाधान

0
watsapp

नई दिल्ली।नोएडा प्राधिकरण में यदि आपकी जन स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्राधिकरण ने जन स्वास्थ्य से संबंधित प्रभावी समस्याओं के लिए एक वाट्सएप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर आप मैसेज भेजकर अपनी समस्या को बता सकते है और पल भर में आपके समस्या का समाधान विभाग की ओर से किया जाएगा।

noida
इस 9717080605 पर वाट्सएप कर आप अपनी समस्या प्राधिकरण अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। शिकायत मिलते ही तत्काल समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

watsapp
वाट्सएप पर इन शिकायतों का होगा निस्तारण
-फोगिग सैनेटाइजेशन संबंधित शिकायत
-खुले में मूत्र/शौच हेतु शिकायत
-खुले स्थान पर कचरा जलाने
-पब्लिक यूरिनल की साफ-सफाई ना होना
-विध्वस एवं निर्माण अपशिष्ट संबंधित शिकायत
-मल के अपशिष्ट/सेप्टेज के अनुचित निपटान शिकायत
-सार्वजनिक, सामुदायिक एवं यूरीनल की साफ-सफाई, ओवर फ्लो।
-सड़क नालियों की साफ-सफाई फुटपाथ की घास कटाई से संबंधित
-खुले में कचरा, डस्टबिन की सफाई, मरे जानवर पड़े होने की।
-आवारा पशुओं गौवंश, स्ट्रीट व पालतू डॉग संबंधित शिकायतों का निवारण
तो आप ऐसी किसा भी समस्या से अगर परेशान है तो आप इस नंबर के जरिए मदद ले सकते है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here