जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नजीह रेलवे ब्रिज (Najiehe Railway Bridge) दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है, जो कि चीन के केंद्रीय गुइझोऊ में स्थित है। यह पुल एक स्टील आर्च ब्रिज है। इसकी लंबाई की बता करें, तो यह 305 मीटर (1,001 फीट) उंचा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पुल बिजाई में झिंजिन और गुइयांग में क्विंगजेन के बीच स्थित सांचा नदी को पार करता है।
लेकिन अब इस पुल से भी बड़ा रेलवे पुल भारत में बन रहा है। बता दें कि दुनियाभर का सबसे उंचा चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) खूबसूरत राज्य जम्मु-कश्मीर में बन रहा है। वैसे तो इस रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सत्ताकाल में शुरू हो चुका था।
लेकिन फिर साल 2008 में इस पुल को असुरक्षित घोषित करते हुए इसका कार्य रोक दिया गया। लेकिन साल 2010 में दोबारा इस पुल का काम शुरू किया गया और अब तक इस पुल का लगभग 83 फीसदी काम हो चुका है। सुत्रों की माने तो साल 2021 तक इस पुल की शुरूआत हो जाएगी।
चलिए अब जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में बन रहे विश्व के सबसे उंचे पुल की खासियत क्या है?- (10 Facts about Longest Rail Bridge in India in Hindi)-
Fact 1- भारत में जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में बुक्कल और कौरी के बीच चिनाब ब्रिज का निर्माणा किया जा रहा है। इस पुल की लंबाई एफिल टाबर से भी 35 मीटर ज्यादा होगी।
Fact 2– कटड़ा-बनिहाल के बीच रियासी के कौड़ी क्षेत्र में बन रहे 1.3 किलोमीटर लंबे इस रेलवे पुल की ऊंचाई चिनाब के जलस्तर से 359 मीटर है, जबकि नदी के धरातल से इसकी ऊंचाई 419 मीटर है।
Fact 3– चिनाब पुल पर ट्रेन 100 किलोमीटर की गति से दौड़ सकेगी।
Fact 4– यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार वाली हवा को सहन कर सकता है।
Fact 5– सुत्रों की माने तो इस पुल की निर्माता कंपनी द्वारा चिनाब पुल की मजबूती को लेकर 120 साल की वारंटी दी गई है। जबकि उनका दावा है कि यह पुल 500 साल टिका रहेगा।
Fact 6- आपको बता दें कि चिनाब पुल 500 टन तक का वजन सहन कर सकता है।
Fact 7- चिनाब पुल बड़े भूकंप को भी झेलने की क्षमता रखता है।
Fact 8- 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल मार्ग पर रेल संपर्क से कश्मीर देश से सीधे रेलमार्ग से जुड़ जाएगा।
Fact 9- सुत्रों की माने तो इस पुल का निर्माण 1,250 करोड़ रुपए की लागत में किया जा रहा है।
Fact 10- चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट कश्मीर रेलवे परियोजना के उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला खंड का हिस्सा है।
दोस्तों, आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और हां अपने दोस्तों के साथ भी इस लेख को शेयर करें, ताकि वह भी चिनाब पुल से संबंधित जानकारी हासिल कर सकें।