मुफ्त में मिलने वाली चीज किसको अच्छी नहीं लगती है ऐसा ही ऑफर अब गाड़ी चलाने वालो के लिए आया है जिसमें फ्री में पेट्रोल-डीजल मिले तो ये ख़ुशी दोगुनी हो जाती है। दरअसल HDFC बैंक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
इस कार्ड की कई खासियातें हैं, HDFC बैंक और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नॉन-मेट्रो शहरों और कस्बों के यूजर्स के लिए ये कार्ड लॉन्च किया है, इस कार्ड का नाम इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड रखा गया है। इस कार्ड के जरिए कस्टमर फ्यूल खरीद पर भारी बेनिफिट्स और रिवार्ड हासिल कर सकते हैं।
इस कार्ड की कीमत 500 रुपये रखी गई है
यह कार्ड रूपे और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा, इस कार्ड की सलाना फीस 500 रुपये है अगर कोई कार्ड से सालभर में 50000 रुपये खर्च करता है तो सालाना फीस माफ हो जाएगी।
इस कार्ड का क्या है फीचर्स
इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 27000 से ज्यादा IOCL आउटलेट्स पर फ्यूल पॉइंट्स नामक रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य खर्चों जैसे ग्रॉसरी, बिल पेमेंट, यूटिलिटी, शॉपिंग आदि पर भी फ्यूल पॉइंट कमाए जा सकते हैं। इन पॉइंट्स को सालाना 50 लीटर तक के फ्यूल के लिए रिडीम किया जा सकता है मतलब आप सालाना 50 लीटर तक ता फ्यूल इन पॉइंट्स के जरिए फ्री में ले सकते हैं।
इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपको www.hdfcbank.com पर जाकर या फिर बैंक की निकटतम शाखा में जाकर अप्लाई किया जा सकता है।