चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुए इस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को भारी संकट में डाल दिया है। अब तक विश्वभर में इस महामारी के शिकार यानी कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 9 लाख के करीब पहुंचने वाला है। जबकि भारत में यह आंकड़ा 1800 के करीब पहुंचने जा रहा है। साथ ही इस महामारी के कारण अब तक देश में 50 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या देखकर बेंगलुरू की कंपनी Practo ने इसके टेस्ट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की घोषणा की है। दरअसल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या को देखते हुए कंपनी प्रेक्टो ने कोरोना संक्रमण का ऑनलाइन टेस्ट कराने की यह सुविधा प्रदान की है। आपको बता दें कि प्रेक्टो यह टेस्ट Thyrocare के साथ मिलकर कर रही है।
Covid-19 डिटेक्शन टेस्ट को मिली भारत सरकार और ICMR की मंजूरी
बंगलुरू की इस कंपनी ने कहा है कि थायरोकेयर के साथ मिल कर Covid-19 डिटेक्शन टेस्ट किए जा रहे हैं और इसे भारत सरकार ने अप्रूव किया है। इसके साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने भी इसे अप्रूवल दिया है।
अभी सिर्फ मुंबई के लोग को मिलेगी ये सर्विस
Practo ने कहा है कि ‘फिलहाल मुंबई के लोगों के लिए टेस्ट ऑनालइन उपलब्ध है और जल्द ही इसे पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए डॉक्टर का वैलिड प्रेसक्रिप्शन की जरूरत होगी और टेस्ट रिक्विजिशन फॉर्म फिल करना होगा जिसे फिशियन साइन करेंगे। टेस्टिंग के दौरान फोटो आईडी कार्ड की भी जरूरत होगी’।
कोरोना टेस्ट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
- टेस्ट बुकिंग के लिए आपको पहले Practo या Thyrocare की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको वहां पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
- फिर बुकिंग करने के बाद कंपनी के अधिकारी पेशेंट के घर जाकर उनके सैंपल कलेक्ट करेंगे।
नोट– Covid-19 टेस्ट को प्रैक्टो की वेबसाइट से 4,500 रुपये में बुक किया जा सकता है।
भेजे गए रिप्रेजेंटेटिव ICMR के नियमों को करेंगे फॉलो
कंपनी ने कहा है कि सैंपल कलेक्शन के लिए भेजे गए रिप्रेजेंटेटिव ICMR द्वारा जारी किए घए सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे। टेस्टिंग लिए स्वैब वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम के जरिए कलेक्ट किए जाएंगे। इसे कोल्ड चेन में थायरोकेयर लैबोरेटरी भेजा जाएगा जिसे Covid-19 टेस्टिंग के लिए चुना गया है।
नोट– जानकारी के लिए बता दें कि आप कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट दो दिन बाद ही कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आपको ज्यादा टेस्ट रिपोर्ट के लिए ज्यादा लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
आप सभी लोगों से प्रार्थना हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करें साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें। सर्दी जुकाम या बुखार या सांस की दिक्कत होने पर जरा भी लापरवाही न बरतें और तुरंत ही सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं। इसके अलावा यदि कोरोना वायरस को लेकर आपका कोई सावाल हो, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। जल्दी ही हमारे एक्सपर्ट आपके सभी सवालों का जाबाव देंगे।