लंबी लाइनों में लगे बिना Aadhaar Card बनाने या अपडेट  कराने के लिए Online Book करें Appointment

1
लंबी लाइनों में लगे बिना Aadhaar Card बनाने या अपडेट  कराने के लिए Online Book करें Appointment

 

आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वह घण्टों सुबह से शाम तक लंबी कतारों में लगे रहते। इसके बावजूद भी आधार कार्ड बनवाने का नंबर नहीं मिलता है। दोस्तों आज मैं आधार कार्ड बनाने की इस समस्या का हल लेकर आयी हूं। जी हां आपको बताउंगी कि कैसे आप आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने की लंबी लाइनों से छुटकारा पा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UIDAI ने आधार कार्ड बानवाने के लिए एक नया अपडेट दिया है, जिसके अंतर्गत अब आप घर पर बैठकर ऑनलाइन Appointment बुक कर सकते हैं। ऐसा करके आप लंबी कतारों से बचते हैं साथ ही अपने कीमती समय को बर्बाद होने से भी बचा सकते हैं। इस पोस्ट में मैं आपको  बताने जा रही हूं कि कैसे आप UIDAI की अधिकारिक बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन Appointment बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बताउंगी कि कैसे आप अपने नजदीकी  सेवा केंद्रों की ऑनलाइन खोज कर सकते हैं।

 

चलिए जानते हैं कि आप आधार कार्ड बनाने/ अपडेट कराने के लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में Appointment केसे ऑनलाइन बुक कैसे कर सकते है?-

आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Book appointment online for Aadhaar Card in Hindi)

Step 1- सबसे पहले आप UIDAI की अधिकारिक बेवसाइट  https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर क्लिक करें।

Step 2- उसके बाद आपके सामने एक टैब खुलेगा, जहां पर पहले आपको अपना नजदीकी आधार सेवा केंद्र का चुनाव करना है और ‘Proceed to Book Appointment’ पर क्लिक करें।

Step 3- जिसके बाद  आप हेडर मेन्यू में दिए गए ‘Manage Appointments’ पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें और Generate OTP पर क्लिक करें।

Step 4- जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

Step 5- उसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको New Enrollment/ Update Adhaar दोनों में से किसी एक का चुनाव करना है।

Step 6- जैसे कि यदि आप नया आधार कार्ड बनाना चाहते हैं, तो New Enrollment पर क्लिक करें और पूछी गयी सारी डिटेल सही प्रकार से भर लें।पहले आपको Appointment से जुड़ी सारी जानकारी देनी है। उसके बाद आपको व्यक्तिगत डिटेल भरनी है। फिर आपको Time Slot (जिस समय की Appointment आप book करना चाहते हो।) का चुनाव करना है और फिर Submit कर दें।

Step 7- यदि आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट (जैसे कि अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि) करना चाहते है, तो ‘Update Adhaar’ पर क्लिक करें उसके बाद आप अपडेट संबंधी सारी डिटेल भरकर सबमिट कर दें।

Step 8- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर  Appointment Detail का Review आ जाएगा। उसे Confirm कर दें।

Step 9- अब आपके नजदीकी आधार सेवा केंद्र में Appointment बुक हो चुकी है।

 

जब भी आप आधार अपडेट कराने या बनाने के लिए जाएं, तो अपने साथ इस Appointment Slip का प्रिंट आउट  ले जाना न भूलें। इस तरह से ऑनलाइन appointment बुक करके आप आधार कार्ड के लिए  लगने वाली लंबी लाइनों से बच सकते हैं।

 

ऑनलाइन खोजें आधार कार्ड नामांकन केंद्र (Search for Aadhaar Card Enrollment Centres online )-

यदि आपका आधारभूत विवरण (नाम, पता, डीओबी, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) आपके आधार में सही नहीं है, तो आप आधार नामांकन केंद्र पर जाकर अपनी आधार डिटेल को अपडेट कर सकते हो। इसके अलावा आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर नया आधार कार्ड भी बना सकते हो। याद रहे एक व्यक्ति का केवल एक ही आधार कार्ड बनता है। किसी भी व्यक्ति के दो या दो से ज्यादा आधार कार्ड नहीं हो सकते हैं।

ऑनलाइन खोजें आधार सेवा केंद्र (Online Search Aadhaar Enrollment Centres )

Step 1-  अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का ऑनलाइन पता करने के लिए दिए गए इस लिंक https://appointments.uidai.gov.in/EACenterSearch.aspx?value=3 पर क्लिक करें।

Step 2-फिर आप अपने इलाके, शहर या जिला का नाम भरें और कैप्चा भरकर ‘Locate a center’ पर क्लिक करें।

Step 3-अब आपकी स्क्रीन पर आपके आसपास के आधार सेवा केंद्रों की सूची दिखाई देगी।

 

उम्मीद करते हैं कि आपको आधार कार्ड के लिए Appointment बुक करने की प्रक्रिया समझ आ गई होगी। यदि आपको कोई Step समझ में नहीं आया है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारे एक्स्पर्ट जल्दी ही आपकी सहायता करेंगे।

RELATED POSTS:

Aadhaar Card में अपना नाम कैसे करे सहीं, In हिन्दीं

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here