यूपी मेें जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया- Online/ Offline Application Process Of SC/ ST/ OBC Caste Certificate UP in Hindi

3
यूपी मेें जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया- Online/ Offline Application Process Of SC/ ST/ OBC Caste Certificate UP in Hindi

 

इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगी यूपी में आप कैसे जाति प्रमाण बना सकते हैं? जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति SC/ अनुसूचित जनजाति ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग OBC) बनाने की ऑनलाइन और ऑफलाइऩ प्रक्रिया क्या है, Caste Certificate बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? इसके अलावा यहां पर आप जानेंगें कि कैसे Caste Certificate Validity के लिए आवेदन किया जाता है? कास्ट सर्टिफिकेट बनाने की पात्रता (Eligibility) क्या है?

दोस्तों इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें? चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर जाति प्रमाण-पत्र क्या होता है?

यूपी जाति प्रमाण-पत्र (SC/ ST/ OBC Caste Certificate UP)

  • यूपी जाति प्रमाण-पत्र एक आवश्यक कानूनी दस्तावेज है, जिसके माध्यम से  यह पता लगता है कि कोई व्यक्ति किस जाति, धर्म और समुदाय से संबंधित है।
  • यूपी का कोई भी निवासी जो अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC SC/ ST/ OBC)  श्रेणी में आता हो। वह जाति प्रमाण-पत्र बना कर सरकार द्वारा एक विशिष्ट श्रेणी के व्यक्तियों को लक्षित की गई सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

 

यूपी में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Caste Certificate)

  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वंप्रमाणित घोषणा पत्र (Self attested Declaration form ) आदि।

 

यूपी में जाति प्रमाण-पत्र बनाने की पात्रता (Eligibilty) क्या है?

  • यूपी प्रमाण-पत्र के लिए आवश्यक है कि आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों।

  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC SC/ ST/ OBC)  श्रेणी में आने वाले व्यक्ति ही यह प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं।

 

Caste Certificate Validity के लिए ऐसे करें आवेदन-

  1. तहसील या एसडीएम कार्यालय पर जाएं और जाति वैधता प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के लिए पूछें।
  2. फॉर्म को सही से भरें और उसे अधिकारी के पास जमा करें।
  3. इस प्रमाण पत्र के लिए एक महीने का समय लग सकता है।

 

यूपी में ऐसे करें जाति प्रमाण पत्र के आवेदन (How To Apply For Caste certificate UP)

आपको बता दें कि आप Catse Certificate बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण/ आवेदन कर सकते हो।

जाति प्रमाण-पत्र ऑफलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया (Offline Process Of Caste Certificate Registration)-

Step 1- सबसे पहले आपको UP e-district की अधिकारिक वेबसाइट http://edistrict.up.nic.in पर जाना है।

Step 2- जिसके बाद आपके सामने इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको ‘सेवाएं’ विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 3- अब आपकी स्क्रीन पर बहुत सी सेवाओं के विकल्प आएंगे, जिनमें से ‘जाति प्रमाण पत्र’ के सामने  ‘विवरण के यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करना है।

Step 4- उसके बाद आपके स्क्रीन पर जाति प्रमाण के लिए आवश्यक शुल्क और संलग्नक सूची दी हुई होगी, यहां पर आपको ‘प्रारूप के लिए क्लिक करें’ पर क्लिक करना है।

Step 5 उसके बाद नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको आवेदन पत्र (Application form) दिखाई देगा। इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

Step 6 उसके बाद आपको यह फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना है और इस भरने के बाद अपने नजदीकी मजिस्ट्रेट के ऑफिस में जमा कर दें।

 

जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण  (Online Registration For Caste Certificate)- 

Step 1आपको अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले  उत्तर प्रदेश ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx  पर जाना होगा।

 

Step 2उसके बाद नागरिक सेवा पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको (यूजर) अपना नाम रजिस्टर करना होगा। उसके लिए आपको लॉगिन आईडी/ यूजर आईडी बनानी होगी। अगर पहले से आपका नाम रजिस्टर्ड है, तो आपको अपना यूजर नाम, पासवर्ड और सुरक्षा कोड डालकर सबमिट करें।

Step 3जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको ‘आवेदन करें’ विकल्प के अभिभाग ‘जाति प्रमाण-पत्र’ पर क्लिक करना है।

Step 4जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन-पत्र दिखाई देगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल ध्यानपूर्वक भरें।

Step 5Application form भरने बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन-पत्र के साथ जोड़ दें।

Step 6अंत में फॉर्म जमा कर दें। आपकी जानकारी के लिए बता दें आवेदन-पत्र जमा करने के बाद आपको Acknowlegment Receipt प्राप्त होगी, जिसे कहीं सुरक्षित रख लें। इस रसीद में आपका application number और registration ID दिया होगा ।

 

दोस्तों इस तरह से आप जाति प्रमाण- पत्र के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और अपना SC/ ST/ OBC Caste Certificate बनवा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनवाने में काफी मदद मिली होगी। अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी जाति प्रमाण-पत्र आवेदन से जुड़ी जानकारी पा सकें। और हां आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।

You May Also Read

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –How can I apply for passport in India?

दिल्ली में जन्म प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Application Process of Delhi Birth Certificate in Hindi

दिल्ली में ऐसे करें विवाह प्रमाण-पत्र के लिए  ऑनलाइन पंजीकरण (Delhi Marriage Certificate Online Registration)

ऑनलाइन ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट बनवाने के आसान Steps- Easy steps to apply for EWS Certificate

दिल्ली में मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Application Process of Delhi Death Certificate in Hindi

यूपी में मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Application Process of U.P. Death Certificate in Hindi

 

Comments

comments

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here