हैदराबाद में मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (How To Recharge Your Hyderabad Metro Card Online in Hindi )

0
हैदराबाद में मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (How To Recharge Your Hyderabad Metro Card Online in Hindi )

 

आज मैं आपको बताने जा रहीं हूं कि आप  कैसे हैदराबाद मेट्रो कार्ड (Hyderabad Metro Card) रिचार्ज कर सकते हैं? हैदराबाद में मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड का ऑनलाइन रिचार्ज कैसे किया जाता है? कैसे आप Hyderabad Metro Card बनवा सकते हैं? इस कार्ड से जुड़े नियम क्या हैं? ये सभी बातें मैं आपको बताने वाली हूं।

हैदराबाद मेट्रो कार्ड से जुड़े नियम (Rules related to Hyderabad Metro Card)  

  • आप किसी भी हैदराबाद मेट्रो स्टेशन से स्मार्ट कार्ड/ मेट्रो कार्ड खरीद सकते हैं या फिर आप TSavaari App के माध्यम से भी अपना कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं।
  • मेट्रो कार्ड खरीदते समय 20 रूपए नॉन-रिफंडेबल एडमिन चार्ज के रूप में काट लिए जाते हैं।
  • हैदराबाद मेट्रो रेल द्वारा यात्रा करने के लिए आपके स्मार्ट कार्ड में 10 रूपए  का Balamce होना आवश्यक है।
  • यदि आप हैदाराबाद स्मार्ट कार्ड का उपयोग करते हैं तो एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (L&T Metro Rail (Hyderabad) Limited) द्वारा किराए में छूट दी जाती है।
  • यदि आपका हैदराबाद मेट्रो स्मार्ट कार्ड खो जाता है या चोरी या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपको एक नया स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा और आपका कार्ड बैलेंस रिफंड नहीं किया जाएगा।

 

Paytm से ऐसे Recharge करें मेट्रो कार्ड/ स्मार्ट कार्ड- Recharge Your Metro Card/ Smart Card with Paytm in Hindi

 

हैदराबाद मेट्रो कार्ड कैसे खरीदें-

Step 1- सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर TSavaari App इनस्टॉल करें।

 

Step 2-उसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

 

Step 3-फिर आपको ‘Buy a Card’ विकल्प चुनना है, जिसके बाद आपको स्क्रीन पर कार्ड की कीमत और वितरण शुल्क (Delivery Charges) दिखाई देंगें।

Step 4-अब आपको अपना वितरण पता (Delivery address) दर्ज करना है और ‘Proceed to Pay’ पर क्लिक करना है।

Step 5-अब आपको दिए हुए पेमेंट मोड (पेटीएम वॉलेट, डेबिट / क्रेडिट या अन्य बैंकिंग के माध्यम ) में से किसी एक का चुनाव करके पेमेंट करनी है।

Step 6-Transaction होने के बाद आपके पास Confirmation Message आएगा।

 

नोट- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑर्डर बुकिंग के 3 दिन बादआपका स्मार्ट कार्ड/ मेट्रो कार्ड डिलीवर हो जाएगा।

 

delhi metro card balance enquiry प्रक्रिया क्या है? जानने के लिए यहा करें Click 

 

हैदराबाद मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया- (Follow easy steps To Recharge Your Hyberabad Metro card Online in Hindi)  

आप TSavaari ऐप, LTMRHL वेबसाइट, या पेटीएम ऐप द्वारा हैदराबाद मेट्रो कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

Official website Of L&T Metro Rail (Hyderabad) Limited

https://www.ltmetro.in/

 

Step 1. TSavaari ऐप, LTMRHL वेबसाइट, या पेटीएम ऐप से अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए  14 अंकों का मेट्रो कार्ड नंबर डालें।

Step 2. उसके बाद Recharge Amount (जितने पैसे कार्ड में डलवाना चाहते हैं) चुनें और ‘I agree’ पर क्लिक करके Recharge ऑपशन पर क्लिक करें।

Step 3-  उसके बाद पेमेंट मोड चुनें। आप पेटीएम वॉलेट, डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

Step 4- पेमेंट करने के बाद आपके मेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Confirmation मेसेज आएगा।

Step 5- उसके बाद आपको अपना मेट्रो कार्ड बैलेंस देखने के लिए 2 घंटे बाद अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जाना है और AVM (Add Value Machine) पर प्रीपेड टॉप-अप विकल्प का चयन करके रिचार्ज डिटेल चेक करनी है। रिचार्ज प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको मेट्रो स्टेशन पर AFC Gates पर स्मार्ट कार्ड को टैप करना होगा।

 

दोस्तों आपका हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपका कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो। हम शीघ्र ही आपके सवाल का जवाब देंगें।

 

YOU MAY ALSO READ THIS

ऑनलाइन रिचार्ज करें अपना मेट्रो कार्ड/ स्मार्ट कार्ड- How To Recharge Your Metro Card/ Smart Card Online In Hindi

 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here