दिल्ली जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण- Online Registration For Delhi Caste Certificate in Hindi

0
दिल्ली जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण- Online Registration For Delhi Caste Certificate in Hindi

इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगी दिल्ली में कैसे आप जाति प्रमाण बना सकते हैं? जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति SC/ अनुसूचित जनजाति ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग OBC) बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, Delhi Caste Certificate बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं? इस सर्टिफिकेट को बनाने की पात्रता (Eligibility) क्या है? कितने दिनों के अंदर जाति प्रमाण-पत्र जारी किया  जाता है?  इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें?

 

चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि दिल्ली जाति प्रमाण-पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से  हैं?-

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Caste Certificate Delhi)

SC/ ST Caste Certificate के लिए जरूरी Documents-

  • आधार संख्या, यदि यह उपलब्ध नहीं है, तो पहचान प्रमाण के लिए पैन या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता कार्ड जमा करना होगा।
  • विवाहित महिलाओं के लिए विवाह प्रमाण ।
  • आवेदन पत्र
  • वर्तमान पता प्रमाण जैसे- मतदाता कार्ड, पानी का बिल, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल आदि।
  • पिता, भाई, बहन या पैतृक पक्ष की ओर से खून के रिश्तेदार की एससी / एसटी प्रमाण पत्र  कॉपी।
  • जन्म तिथि प्रमाण के लिए स्कूल प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र या पासपोर्ट।

 

OBC Caste Certificate के लिए जरूरी Documents-

  • एमपी / एमएलए / पार्षद / राजपत्रित अधिकारियों द्वारा दो सत्यापन (Attestation), जो 1993 से दिल्ली में रह रहे आवेदक की जाति और निरंतर प्रवास की घोषणा करते हों।
  • पिता, भाई, बहन या पैतृक पक्ष की ओर से खून के रिश्तेदार की एससी/ एसटी प्रमाण पत्र कॉपी।
  • पारिवारिक आय प्रमाण जैसे- इनकम स्लिप / फॉर्म -16 / आईटीआर आदि।

 

Note: याद रहें कि सभी दस्तावेज सांसद / विधायक / राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित हों।

 

दिल्ली जाति प्रमाण-पत्र पात्रता (Eligibilty of Caste Certificate Delhi)

  1. दिल्ली प्रमाण-पत्र के लिए आवश्यक है कि आप दिल्ली के मूल निवासी हों।
  2. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC SC/ ST/ OBC)  श्रेणी में आने वाले व्यक्ति ही यह प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं।
  3. साल 1993 के बाद से दिल्ली में रहने वाले अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लोग Caste Certificate बनवा सकते हैं।

 

दिल्ली जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए फॉलों करें ये Steps-  (Online Registration For Delhi Caste Certificate )

यदि आप दिल्ली के निवासी हैं और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो-

Step 1- सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च किया गया e- Destrict Delhi पोर्टल की  अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाना होगा।

Step 2- उसके बाद इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको यूजर आईडी बनानी होगी। इसके लिए ‘Registration at e- District Delhi’ विकल्प के अभिभाग ‘New User’ पर क्लिक करना है।

 

Step 3जिसके बाद citizen registration form टैब खुलेगा, जहां पर आपको आधार कार्ड या वोटर कार्ड में से कोई एक चुनना है और ‘Enter Documents Number ‘ में आधार संख्या या वोटर आईडी नंबर भरना है। फिर security Code भरकर लॉगिन करें। इसके बाद मेसेज  के जरिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।

Step 4 यदि आपकी पहले से यूजर आईडी बनी हुई है, तो आप होम पेज पर दिए गए ‘Registered Users login’ पर क्लिक करें और User ID और Password डालकर लॉगिन हो जाएं।

Step 5- जिसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर दिए गए ‘Apply Online’ विकल्प के अभिभाग ‘Apply for Services’  पर क्लिक करना है।

Step 6-अब आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत सी सेवाओं के विकल्प दिखाई देंगें। आप SC,  ST या  OBC में से जिस भी जाति का प्रमाण-पत्र बनाना चाहते हैं उसका चयन करें और उसके सामने ‘Apply’ पर क्लिक करें।

Step 7उसके बाद नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको Application form  दिखाई देगा। इस आवेदन-पत्र को ध्यानपूर्व भरें और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़ दें।

Step 8अंत में फॉर्म जमा करने के लिए ‘Final Submit’ कर क्लिक करें।

Step 9आवेदन-पत्र जमा करने के बाद आपको Acknowlegment Receipt प्राप्त होगी, जिसे कहीं सुरक्षित रख लें। इस रसीद में आपका application number और registration ID दी हुई होगी ।

 

Note: आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको अपने नजदीकी SDM ऑफिस जाना होगा, जहां पर आपको आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट और ऑनलाइन आवेदन के समय जमा किए गए सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी लेकर जानी है और जमा करनी है।

 

Delhi Caste Certificate जारी होने में कितने दिन लगते हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 14 दिन के अंदर- अंदर आपका दिल्ली जाति प्रमाण पत्र प्राधिकरण द्वारा जारी कर दिया जाएगा।

 

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपका कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे।

Also Read this Related Post

यूपी मेें जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया- Application Process Of Caste Certificate UP in Hindi

दिल्ली में जन्म प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Application Process of Delhi Birth Certificate in Hindi

दिल्ली में ऐसे करें विवाह प्रमाण-पत्र के लिए  ऑनलाइन पंजीकरण (Delhi Marriage Certificate Online Registration)

दिल्ली में मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Application Process of Delhi Death Certificate in Hindi

यूपी में मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- Online Application Process of U.P. Death Certificate in Hindi

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here