दिल्ली में ऐसे करें विवाह प्रमाण-पत्र के ऑनलाइन पंजीकरण- Online Registration For Delhi Marriage Certificate In Hindi

4
दिल्ली में ऐसे करें विवाह प्रमाण-पत्र के ऑनलाइन पंजीकरण- Online Registration For Delhi Marriage Certificate In Hindi

आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहीं हूं कि दिल्ली में कैसे शादी सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है? विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, आवेदन के कितने दिनों बाद शादी का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है? दिल्ली में स्थिति मैरिज रजिस्ट्रारर ऑफिस कौन- कौन से हैं? आदि

चलिए जानते हैं Marriage Certificate के लिए Online Registration करने के Steps क्या हैं-

Step 1- e- District Delhi Portal में भरें Marriage Registration Online Form-

ऐसे भरें ऑनलाइन फार्म-

  • यदि आप दिल्ली में रहते हैं और ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के दिए गए इस लिंक https://edistrict.delhigovt.nic.in/  पर क्लिक करना है।

  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस साइट का होम पेज खुलेगा। जहां पर पहले आपको ‘Registration at e- District Delhi’ ऑपशन के अभिभाग ‘Registered Users Login’ पर क्लिक करना है और अपनी यूजर्स आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन होना है।

  • यदि आपका लॉगिन एकाउंट नही बना है, तो पहले लॉगिन एकाउंट बना लें। उसके लिए आपको Registration at e- District Delhi ऑपशन के अभिभाग New User  पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद ‘Citizen Registration Form’ का टैब खुलेगा, जहां पर आपको ‘Select Document Type’ विकल्प में अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड दोनों ऑपशन में से किसी एक का चुनाव करना है। जैसे कि मान लो आप आधार कार्ड चुनते हैं, तो उसके बाद आपको ‘ Enter Document Number’ में आधार संख्या भरनी होगी। फिर सिक्योरीटी कोड डालें और Login पर क्लिक करें।

  • अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लोगिन हो जाएं।
  • फिर आपके सामने Welcome To e- District Delhi Portal का टैब खुलेगा, जहां पर आपको हेडर मेन्यू में दिए गए ‘Apply Online’ ऑपशन के अभिभाग  ‘Apply For Sevices’ पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बहुत सी सेवाओं के विकल्प नजर आएंगे, जिनमें से आपको ‘Registration of Marriage’  पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर विवाह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म / आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी डिटेल सही प्रकार से भरनी है। इस पत्र में आपको शादी संबंधी पूछी गयी सारी डिटेल जैसे कि शादी की तिथि, कहां पर शादी हुई उस जगह का नाम, देश का नाम, राज्य का नाम, जिला आदि भरनी है।
  • उसके बाद दूल्हा और दूल्हन संबंधी जानकारी भरनी होगी।
  • शादी पंजीकरण के लिए मांग गए सभी जरूरी दस्तावेजों को भी फॉर्म के साथ जोड़ दें।

Step 2- मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए ये जरूरी दस्तावेज रखें तैयार (Required Documents For Marriage Certificate)-

  • पहचान प्रमाण- आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • जन्मतिथि प्रमाण- दसवीं का सर्टिफिकेट (10th Certificate) या जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • पता प्रमाण- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • विवाह प्रमाण पत्र एफेडैविट (Marriage Certificate Affidavit)- एक शपथ पत्र पत्नी का और एक शपथ पत्र पति का।
  • दूल्हा- दूल्हन की शादी की फोटो
  • दूल्हा-दूल्हन की पासपोर्ट साईज फोटो
  • दोनों गवाहों की फोटो और आधार कार्ड (Photos and Adhaar Card of Both 2 Witness)
  • शादी का Invitation Card।

 Step 3 – Marriage Certificate बनाने के लिए बनावाएं शपथ पत्र (Affidavit)

विवाह प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए दूल्हा और दूल्हन का अलग-अलग शपथ पत्र बनवाना होगा।

 

Step 4- अगर आपके सभी दस्तावेज तैयार हैं, तो अब आपको DM के साथ Appointment फिक्स करनी है।

  1. ऑनलाइन Appointment लेने के लिए इस लिंक http://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद ‘Make Appointment With DM’ पर क्लिक करें और रजिस्टर हो जाएं।
  3. उसके बाद अपना जिला चुनें और Continue पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद पूछी गयी सारी डिटेल भरें।
  5. फिर ‘Registration of Marriage Certificate’ ऑपशन पर क्लिक करें और पूछा गया सारा ब्यारा भरें।
  6. उसके बाद Appointment की तारीख चुनें।

Step 5- आपको आवेदन फीस जमा करनी होगी। आप आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा किया जा सकता है।

Step 6 – DM Appointment लेने के बाद आपको आवेदन पत्र (Application Form) जमा (Submit) कर देना है।

Step 7 – फॉर्म जमा करना के बाद आपको Ackowledgement  Slip प्राप्त होगी, जिसमें Appointment की तारिख दी हुई होगी। इस स्लिप का प्रिंट ऑउट निकालकर रख लें या फिर इसे कहीं सुरक्षित कर लें।

Step 8 – अब आपको Appointment की तय तारिख के अनुसार डीएम ऑफिस जाना है, जहां पर आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ मांगे गए दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी और फोटो कॉपी लेकर जानी है।

Step 9 – जिला अधिकारी कार्यलय में आपके साथ दोनों गवाहों का होना भी आवश्यक है। ध्यान रहे कि गवाहों के पास उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी हों।

Step 10- वेरिफिकेशन होने के बाद आपको डीएम के सामने पेश होना होगा, जिसके बाद आपके (पति/पत्नी) और दोनों गवाहों के साइन होंगें। इस दौरान आपकी (पति/पत्नी) फोटो भी खिंची जाएगी।

नोट- आवेदन जमा होने के 21 दिन बाद आवेदक को उसका मैरिज सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

 

Marriage Registrar Offices ( Delhi)

East Delhi – I&F Office complex, LM Bandh, Geeta Colony, Delhi
South Delhi – MB Road, B.D.O.Office, Near Anupam Apartments, Saket, New Delhi- Tehsil Building, Mehrauli, New Delhi
Central Delhi – SDM office, Karol Bagh-Jhandewalan, New Delhi
New Delhi – Jam Nagar House, Near India Gate, New Delhi
North-East Delhi – Weaver’s complex, Nand Nagari, Delhi
West Delhi – Old Middle School Building, Rampura, Lawrence Road

हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको विवाह पंजीकरण करने में जरूर मदद मिली होगी। दोस्तों अगर आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। जल्दी ही आपके सवाल का उत्तर दिया जाएगा।

YOU MAY ALSO READ THIS

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- how to apply for up marriage registration certificate

Comments

comments

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here