इस लेख में मैं आपको एचपी गैस सिलेंडर से संबंधित पूरी जानकारी दूंगी कि कैसे आप HP Gas Cylinder ऑनलाइन बुक कर सकते है, कैसे आप नए HP Gas कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, पंजीकरण करने के बाद कैसे पंजीकरण स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं? इसके अलावा यहां पर जानेंगे कि आप किन-किन माध्यमों से घर पर बैठकर आराम से गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं, आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी का पता ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं? यहां पर मैं आपको विभिन्न क्षेत्रों के गैस बुकिंग नंबर से भी अवगत कराउंगी।
नए एचपी गैस कनेक्शन के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration for New HP Gas Connection)
Step 1- सबसे पहले अधिकारिक बेवसाइट https://myhpgas.in/myHPGas/NewConsumerRegistration.aspx पर जाएं।
Step 2- उसके बाद नाम या जगह डालकर गैस एजेंसी/ वितरक की खोज करें।
Step 3- यदि आप जगह के माध्यम से खोज कर रहें है, तो आपको अपना राज्य, जिला, वितरक का चुनाव करना है।
Step 4- इसके अलावा यदि आप नाम द्वारा खोज कर रहें है, तो सीध-सीधे आपको वितरक का नाम भरना है।
Step 5- जिसके बाद आपको स्क्रीन पर वितरक का पता, मोबाइल नंबर आदि सारी जानकारी दिखाई देगी। अब आपको Next पर क्लिक करना है।
Step 6- जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको नए गैस कनेक्शन के लिए पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगी।
Step 7- फॉर्म में पूछी गयी सारी डिटेल सही प्रकार से भरें। जैसे कि- अपना नाम, जन्मतिथि, पता, गैस का प्रकार आदि।
Step 8- सारी जानकारियां भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के आवेदन-पत्र के साथ जोड़ दें।
एचपी गैस कनेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents For New HP Gas Connection)-
1.पहचान प्रमाण – आधार, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
2.पता प्रमाण- पासपोर्ट, आधार, बैंक पासबुक, पानी या बिजली का बिल
3.पासपोर्ट साइज फोटो।
Step 9– अब फॉर्म जमा कर दें।
Step 10– जब पंजीकरण पत्र जमा हो जाएगा, तो आपको Reference Number प्राप्त होगा, उसे अपने पास सुरक्षित कर लें।
जानें गैस कनेक्शन पंजीकरण स्थिति- (Check Gas Connection Registration Status)
Step 1- अगर आप नया एचपी गैस कनैक्शन पाने के लिए पंजीकरण कर चुके हैं और रजिस्ट्रेशन स्थिति देखना चाहते हैं, तो सबसे पहले दिए गए इस लिंक पर https://myhpgas.in/myHPGas/CheckRegistrationStatus.aspx क्लिक करें।
Step 2- अब एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको Reference Number और जन्मतिथि भरनी है और Text डालकर Check status पर क्लिक करना है।
Step 3- अब आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण स्थिति दिखाई देगी।
एचपी गैस सिलेंडर यहां करें बुक (HP Gas Cylinder Booking)
- एचपी गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए यहां करें Click
- यदि आप SMS द्वारा एचपी गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं, तो यहां करें Click
- मोबाइल नंबर द्वारा गैस बुकिंग करने के लिए यहां करें Click
नजदीकी एचपी गैस एजेंसी और गैस वितरक का यहां करें पता
देशभर में 34 हजार से ज्यादा एचपी गैस सिलेंडर वितरक है, जो कि आप को एलपीजी सेवा प्रदान करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर क्षेत्र में वितरण मौजूद होते है, जो गैस की स्पलाई करते हैं। यदि आप भी अपने नजदीकी HP Gas Distributer का पता करना चाहते हैं, तो-
Step 1- सबसे पहले दिए गए इस लिंक https://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/LocateDistributor.aspx पर क्लिक करें।
Step 2- उसके बाद आपको अपना राज्य और जिला चुनना है।
Step 3- उसके बाद Text भरना है। अगर वितरकों की सूची देखना चाहते हैं, तो ‘Show List’ पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के सभी नजदीकी वितरकों की सूची दिखाई देगी। यहां पर उनके पते और संपर्क नंबर भी दिए होंगे।
इस प्रकार आप आसानी से घर पर बैठकर ही अपने आसपास के वितरकों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
एचपी गैस बुकिंग नंबर (HP Gas booking Number)
एच गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबर पता करने के लिए –
Step 1- सबसे पहले इस लिंक https://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/BookRefill.aspx पर क्लिक करें।
Step 2- उसके बाद आपको ‘IVRS- Click to know more’ पर क्लिक करना है।
Step 3- जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको विभिन्न राज्यों के कॉन्टैक्ट नंबर दिखाई देंगे।
यहां करें एचपी गैस संबंधित शिकायत ( Complain against HP Gas)
कोई भी एचपी गैस ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। बस उसे दिए गए इस लिंक https://crminterface.hpcl.co.in/CRMInterface/lpgcomplaints.aspx पर क्लिक करना है और अपनी कंप्लेन दर्ज करनी है।
उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट द्वारा आपको एचपी गैस कनेक्शन के लिए पंजीकरण करने में जरूर मदद मिली होगी। आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताना न भूलें। और हां अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी एचपी गैस सेवा से संबंधित जरूरी जानकारियां प्राप्त कर सकें । इसके अलावा अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो , तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं। जल्दी ही हमारे एक्सपर्ट द्वारा आपके सवालों का जबाव दिया जाएगा।
RELATED POSTS:
एलपीजी गैस सब्सिडी बैंक में न आने पर करें ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज
रसोई गैस (LPG Connection) उपभोक्ता जाने – Online शिकायत कैसे करें
[…] […]