राजस्थान में उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओ को संचालित किया जाता है। राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल के द्वारा राज्य के व्यवसायियों को अपना उद्योग शुरू करने के लिए मदद मिलेगी। आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा उद्योग मित्र पोर्टल से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी के बारे में बताने जा रहें है। जैसे कि राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल क्या है? इस पोर्टल से क्या लाभ है? इस पोर्टल को लॉच करने के पीछे राजस्थान सरकार का क्या उद्देश्य है? इस योजना की क्या विशेषताएँ , पात्रता आवश्यक डॉक्यूमेंट एवं एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया आदि के बारे में हमारे इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है। मित्रों अगर आप लोग राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल से जुडी सभी आवश्यक जानकारी पाना चाहते है तो आप सभी से विनती है हमारे इस आर्टिकल को प्रारम्भ से अंत तक अवश्य पढ़ें।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल क्या है?
इस पोर्टल को राजस्थान प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के व्यापारियों हेतु 12 जून 2021 को शुरू किया गया है। राजस्थान प्रदेश सरकार ने इस पोर्टल की टैग लाइन सरकार का हाथ, उद्यमी के साथ निर्धारित किया गया है। इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य राज्य के युवाओं को उद्योग शुरु करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। इस पोर्टल के शुरू होने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लाभार्थी को एक पावती रसीद प्रदान की जाती है। जिससे तीन वर्ष तक प्रदेश के सभी कानून के अंतर्गत अनुमोदन और निरीक्षण से राहत प्रदान की जाती है। अभी प्रदेश सरकार के इस पोर्टल के 9861 लोगो को पावती रसीद दी जा चुकी है। इस पोर्टल के द्वारा गवर्नमेंट व्यवसाय शुरू करने वालों को सहायता प्रदान की जाएगी। राजस्थान के लोग इस पोर्टल के माध्यम से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अनावश्यक दौड़भाग नहीं करना पड़ेगा। इस पोर्टल के द्वारा लाभार्थी का कार्य घर बैठे हो जायेगा।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल शुरू करने का क्या लक्ष्य है?
राजस्थान सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य है राज्य में उद्यमियों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देना है। जिससे कि राज्य के बेरोजगार लोगो को रोजगार मिल सकें एवं प्रदेश के नागरिक आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे। राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा के लाभार्थी द्वारा तीन साल तक प्रदेश के सारे नियमों के अंतर्गत अनुमोदन एवं निरीक्षण से रियायत प्राप्त की जा सकेगी। अब राज्य के निवासियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बेकार में परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। इस पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस तरह से धन एवं समय दोनों की बचत होगी एवं प्रक्रिया पारदर्शिता आएगी।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल की कुछ खास बातें एवं पोर्टल से लाभ?
- राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को राजस्थान राज्य सरकार ने यहाँ के व्यवसायियों के लिए शुरू किया है।
- उद्योग मित्र पोर्टल की शुरुआत 12 जून 2021 को हुई थी।
- इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य राज्य के युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहन देना है। जिससे प्रदेश के युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
- उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लाभार्थी को तीन वर्ष के लिए सब तरह के नियमों में छूट मिलेगी।
- अभी इस पोर्टल से 9861 उद्यमियों को पावती प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।
- उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी।
- तीन वर्ष का समय पूर्ण होने पर उद्यमी को 6 माह के अंदर सभी जरूरी अनुमोदन एवं निरीक्षण करवाने आवश्यक होंगे।
उद्योग मित्र पोर्टल पर अप्लाई करने की पात्रता क्या है?
- इस पोर्टल के तहत वह सभी उद्योग अप्लाई कर सकते है जो एमएसएमईडी 2006 के अंतर्गत सूक्षम, लघु एवं मध्यम आकार के व्यवसाय में आते है।
- वे स्टार्टअप भी इस स्कीम के तहत अप्लाई कर सकते है जो 4 मार्च 2019 के बाद प्रारम्भ हुए है।
- इस स्कीम के तहत मात्र 4 मार्च 20221 के बाद शुरू हुए नए उद्योगों को ही लाभ दिया जायेगा।
उद्योग मित्र पोर्टल आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है?
- लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार फोटो आदि।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना,ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया?
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस क्या है?
- सबसे पहले आपको MSME एक्ट 2019 Government of Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपके सामने एक न्यू पेज हो जायेगा।
- मुख्य पेज पर आवेदक को Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद आपके सामने SSO राजस्थान राजस्थान ओपन हो जाएगा।
- उसके बात फिर Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Registration के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर उद्योग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद आपको उद्योग आधार कार्ड या फिर बिजनेस पंजीकरण संख्या में से कोई भी एक को सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा।
- इस न्यू पेज पर आवेदक से पूछी गयी सभी जानकारी को भरें जैसे- आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर,ई-मेल आदि।
- फिर आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के पश्चात् Submit Button पर क्लिक करें।
- इस तरह से आप SSO PORTAL पर SIGN UP कर सकते है।
- फिर आवेदक को अपना USER NAME, PASSWORD, एवं CAPTCHA CODE भरकर लोगिन करें।
- राजस्थान उद्योग मित्र रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद जो एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसमे जो भी जानकारी मांगी गई है उसको भरें।
- उसमे लगने वाले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड भी करें। सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Contact Details-
हमारे द्वारा इस आर्टिकल में राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी है। अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत हो रही है तो विभाग द्वारा जारी की गयी ई-मेल आईडी एवं Helpline Number पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
Helpline Number- 0141-2227274/7812/7713
E-mail ID-bip.raj@nic.in
[…] […]