आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ परीक्षा पे चर्चा 2023 से जुड़ी जानकारियां साक्षा करेंगे। जैसे कि परीक्षा पे चर्चा 2023 क्या है?, परीक्षा पे चर्चा 2023 से जुड़े विषय कौन से हैं?, परीक्षा पे चर्चा पंजीकरण लिंक, परीक्षा पे चर्चा 2023 की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया क्या है?, परीक्षा पे चर्चा सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?, इस कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?
यदि आप भी इन सभी सवालों के जबाव जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।
परीक्षा पे चर्चा 2023 क्या है?(What is Pariksha pe Charcha 2023 ? )
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में हुई है। इसके बाद से यह वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है,जहां पीएम मोदी छात्रों और शिक्षकों के साथ सीधे संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को उनके सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते हैं। इतना ही नहीं कुछ छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को पीएम मोदी से बात करने का मौका मिलता है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को एक निश्चित विषय पर लिखना होता है।
परीक्षा पे चर्चा 2023 के विषय क्या है? ( pariksha pe charcha 2023 themes)
पीपीसी विषयों को शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के बीच विभाजित किया गया है। एक विद्यार्थी एक ही विषय में भाग ले सकता है। सुनिश्चित करें कि आप बतायी गयी शब्द सीमा को पार न करें। । परीक्षा पे चर्चा की थीम इस प्रकार है-
छात्रों के लिए विषय (Theme For Student)
- हमारी आजादी के नायक (Know your freedom fighters)
- भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण सुरक्षा (Save Environment for future generations)
- हमारी संस्कृति हमारा गौरव (Our culture is our pride)
- मेरी प्रिय किताब (My Book My Inspiration )
- मेरा स्टार्टअप का सपना(My startup dream )
- सीमाओं के शिक्षा बिना(STEM education/ education without boundaries )
- अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है (My life, my health)
- स्कूलों में सीखने के लिए खिलौने और खेल(Toys and Games for Learning in Schools)
शिक्षकों के लिए विषय (Theme For Teachers)
- हमारी धरोहर (Our Heritage )
- पाठ्यक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं (Lesser Curricular Load and No fear for exams )
- भविष्य में शिक्षा की चुनौतियाँ(Future educational challenges )
- शिक्षा का अनुकूल माहौल (Enabling Learning Environment )
- कौशल के लिए शिक्षा (Education for Skilling)
अभिभावको के लिए विषय (Theme For Parents)
- मेरा बच्चा, मेरा अध्यापक (My child, my teacher )
- सीखना और एक साथ बढ़ना (Learning and growing together )
- प्रौढ़ शिक्षा – सभी को साक्षर बनायें (Adult Education- Making everyone literate )
परीक्षा पे चर्चा 2023 से जुड़ें महत्वपूर्ण बिन्दू (Important Points related to PPC2023)
- पीपीसी 2023 में स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग थीम बताई गई है। रजिस्टर करते समय आपको कोई एक थीम चुननी होगी।
- हर एक्टिविटी के लिए शब्द सीमा बताई गई है। उससे ज्यादा न लिखें. पीएम से जो भी सवाल पूछ रहे हैं उन्हें लिखने के लिए वर्ड लिमिट 500 है।
- कॉपी-पेस्ट करने से बचें। आपके जवाब ओरिजिनल, क्रिएटिव और आसान होने चाहिए।
- सफलतापूर्वक रजिस्टर करने के बाद सभी छात्रों को एक डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। आप उसे mygov से डाउनलोड कर सकेत हैं और #PPC2023 के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
- रजिस्टर करते समय स्टूडेंट्स अपना, पैरेंट्स का या अपने टीचर का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं।
परीक्षा पे चर्चा पंजीकरण लिंक (Pariksha Pe Charcha 2023 Registration Link)
छात्र परीक्षा पे चर्चा वार्षिक कार्यक्रम के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों से भी सीधे संवाद करते हैं। छात्र @innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर पंजीकरण कर सकते हैं।
परीक्षा पे चर्चा 2023 की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Pariksha Pe Charcha 2023 Online Registration Process)
Step 1- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2-होम पेज पर मौजूद PARTICIPATE NOW पर क्लिक करें।
Step 3- अब आपको लागू विकल्प चुनें। उपलब्ध विकल्प हैं-
- Student (Self-Participation) – यह कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए लागू है।
- Student (Participation through Teacher login) – नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए जिनके पास इंटरनेट, ईमेल पता या मोबाइल फोन नहीं है।
- Teacher – शिक्षकों के लिए
- Parent – स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता के लिए
कुलमिलाकर कहें, तो छात्र, अभिभावक और शिक्षक अपने अपने सेक्शन में जाकर लॉग इन करें।
Step 4-लागू विकल्प के अनुरूप, “लॉगिन टू सबमिट” पर क्लिक करें।
Step 5-अब आप Mygov पोर्टल लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आप मांगी गई सभी जानकारियां फॉर्म में भरें।
Step 6-अब सबमिट करके कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
नोट: यदि आपका My gov पोर्टल पर खाता नहीं है, तो आपको पहले पंजीकरण करना होगा।सफल लॉगिन के बाद, आप अपना प्रश्न सबमिट कर सकते हैं और भाग ले सकते हैं।
परीक्षा पे चर्चा 2023 सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (pariksha pe charcha 2023 certificate download)
Step 1-सबसे पहले mygov.in पर जाएंगे।
Step 2– होम पेज पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल से लॉग इन करें।
Step 3– लॉग इन के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।
Step 4-मांगी गई जानकारी देने के बाद सर्टिफिकेट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
Step 5– इसका प्रिंट निकाल लें।
संबंधित प्रश्न
प्रश्न- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत कौन छात्र पीएम नरेंद्र मोदी से सलाव कर सकते हैं?/परीक्षा पे चर्चा के लिए छात्रों का चयन कैसे किया जाता है?
उत्तर- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाव करने का एक साझा मंच प्रदान करता है। परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से केवल वही छात्र पीएम मोदी से सवाल कर सकते हैं, जो लेखन प्रतियोगिता परीक्षा में पास होंगे। परीक्षा पे चर्चा लेखन प्रतियोगिता परीक्षा विभिन्न विषयों पर आयोजित की जाती है। परीक्षा पे चर्चा थीम के आधार पर छात्रों को अपने पसंद का कोई टॉपिक चुनना होता है। उसके बाद छात्रों को उस विषय पर लेख लिखकर अपना जवाब ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। अपने उत्तर सबमिट करने के लिए छात्रों को innovateindia.mygov.in रजिस्ट्रेशन करना होगा।
प्रश्न- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में हुई है। इसके बाद से यह वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है,जहां पीएम मोदी छात्रों और शिक्षकों के साथ सीधे संवाद करते हैं। पीपीसी 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
हमारा यह लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों संग ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि वह भी PPC 2023 का लाभ उठा सकें। इस तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारें में जानकरी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट जनहितमेंजारी के साथ जुड़े रहें।