आज हम इस पोस्ट में आपको देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से जुड़े तथ्यों के बारे में बताने जा रहें है, जो कि इस प्रकार है-
Fact 1- तेजस एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं वाली माध्यम तेज गति वाली भारतीय रेल की ट्रेन है। इसकी अधिकतम गति 160 किमी है।
Fact 2-इसका निर्माण रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में हुआ है। पहली तेजस लखनऊ और दिल्ली के बीच से दौड़ेगी।
Fact 3-जब से देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरूआत हुई है, तब से लखनऊ-दिल्ली का सफर ट्रेन के जरिए सवा छह घंटे में किया किया जा सकता है। जबकि स्वर्ण शताब्दी को यह सफर तय करने में 6 घंटे 40 मिनट का समय लगता है।
Fact 4-20 डिब्बों वाली ये देश की पहली ट्रेन हैं जिसके सभी डिब्बों में स्वचालित दरवाजे हैं। साथ ही हर डिब्बे में चाय व कोफ़ी की वेंडिंग मशीन लगी है, प्रत्येक सीट पर एलसीडी स्क्रीन और वाई-फाई की सुविधा है।
Fact 5-तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं। तेजस के संचालन से पहले आईआरसीटीसी कर्मचारियों को यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार व सहयोगी की तरह पेश आने की ट्रेनिंग दी जाती है। कॉर्पोरेट के अफसरों व कर्मचारियों को मेहमानों से पेश आने के गुर भी सिखाए जाते हैं।
Fact 6-इस ट्रेन की एक खासयित यह भी है कि इसके यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर मुआवजा भी मिलता है। जी हां दोस्तों तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को यह प्रीमियम सुविधा दी गयी है कि ट्रेन के लेट होने की स्थिति में पैसेंजर्स को पार्शियल रिफंड यानी आंशिक रिफंड किया जाता है। अगर ट्रेन 1 घंटे से थोड़ी ज्यादा लेट होती है, तो यात्रियों को 100 रुपये और दो घंटों से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये का रिफंड दिया जाता है।
Fact 7-आईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाता है।
Fact 8-ट्रेन में पानी की कम खपत वाले बायो-वैक्यूम शौचालय हैं। शौचालय में टचलेस पानी का नल, साबुन डिस्पेंसर और हाथ सुखाने की मशीन लगाईं गई है।
Fact 9-इसी तरह अगर आप तेजस एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको एसी चेयरकार का टिकट बुक कराने के लिए 1,280 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें बेस फेयर 895 रुपये, 45 रुपये जीएसटी और 340 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। तेजस के एग्जिक्युटिव चेयरकार के लिए आपको 2,450 रुपये चुकाने होंगे। इसमें बेस फेयर के 1,966 रुपये, 99 रुपये जीएसटी और 385 रुपये कैटरिंग चार्ज के शामिल हैं।
Fact 10-आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेन में यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने की स्थिति के लिए भी एक लाख रुपए के मुआवजा की व्यवस्था है।
Fact 11-देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का मालिक भारतीय रेलवे ही है।
आपको हमारे पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी तेजस ट्रेन की खास बातें के बारे में जान सकें।