PDF डाउनलोड बुक: अच्छे अंक पाने के 13 तरीके

0
13 step to get good marks
13 step to get good marks

बच्चे परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए जी जान लगा देते है। वे दिन-रात ,मेहनत करते है ताकि उनका रिजल्ट अच्छा आये। हम सभी अपने जीवन में छात्र रह चुके है और बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नम्बर लाने के लिए अथक मेहनत कर चुके है। कभी-कभी बहुत ज्यादा मेहनत करने के बाद भी नम्बर अच्छे नहीं आते है। इसकी सबसे बड़े कमी होती है कि हम एक योजना के मुताबिक पढ़ाई नहीं करते है। अगर योजनबद्ध तरीके से पढ़ाई की जाए तो परीक्षा में अच्छे नम्बर लाये जा सकते है। आइये इसके बारें में विस्तार से जानते है-

आज हम आपको परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने के तरीके के बारें में एक ऐसी किताब के बारें में बताएँगे जिसे पढ़कर आपको यह आइडिया मिल जायेगा कि परीक्षा में अच्छे नम्बर कैसे लाया जाता है।

इस किताब का नाम है ‘अच्छे अंक पाने के 13 पक्के तरीके’ (13 Ways to get high marks in Exam)

इस किताब को अश्विन संघी और अशोक राजानी ने लिखा है। इसका हिंदी में अनुवाद दिपांशु गोयल ने किया है।इस किताब को आप ऑनलाइन पीडीऍफ़ रूप में डाउनलोड (Online pdf download book) कर सकते है।

पुस्तक को डाउनलोड करें 

‘अच्छे अंक पाने के 13 पक्के तरीके’ की किताब के बारें में संक्षिप्त जानकारी (About 13 ways to get high numbers in exam’s book)

इस पुस्तक में 13 पक्के तरीकों के बारें में बताया गया है। जो निम्न है।

  1. पहला क़दम: BUS—(B)ELIEVE) विश्वास, (U)UNLEARN भुला देना और (S)SMART
    स्मार्ट तरीके से काम करना
  2. दूसरा क़दम: फेल टू प्लान = प्लान टू फेल
  3. तीसरा क़दम: कक्षा में समझने की कोशिश करो
  4. चौथा क़दम: कक्षा के बाद भी नियमित अध्ययन करें
  5. पांचवां क़दम: पढ़ने के विज्ञान में महारथ हासिल करें
  6. छठा क़दम: अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाएं
  7. सातवां क़दम: लगातार अभ्यास से आप बेहतर बनते है।
  8. आठवां क़दम: अपना नेटवर्क बनायें
  9. नौवां क़दम: अतिरिक्त योग्यताओं को बढाओ
  10. दसवां क़दम: आसपास के वातवरण को सही रखें
  11. ग्यारहवां क़दम: दिमाग और शरीर का संतलुन बनाएं
  12. बारहवां क़दम: परीक्षा की रणनीति
  13. तेरहवां क़दम: अंको से आगे

पुस्तक में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. यह सब सीखना क्यों जरूरी है?

2. हम इस तरह की जटिल सामग्री को कैसे याद करें?

3. प्रत्येक अध्यापक केवल एक विषय सिखाता है। जबकि छात्रों में कई विषयों को सीखने की उम्मीद की जाती है, जो कि अनुचित है?

4. जब हमारे पास कैलकुलेटर और कंÈयटूर है तो हम गणित क्यों सीखें?

5. मेरे परिवार के लिए बच्चे का परीक्षा पास करना ही बहुत है। मेरे बच्चे पर अनावश्यक दबाव न डालें।

6. कल मैंने मंदिर में विशेष पूजा की है। मरे बच्चे को अच्छे अंक जरूर मिलेंगे?

7. मै एक एथलीट बनना चाहता हूँ तो मुझे पढ़ाई करने की क्या जरुरत है? मुझे खेलों से जुड़े आरक्षण का फायदा मिल जायेगा।

8. मै एक चित्रकार बनना चाहता हूँ आप मुझे विज्ञान पढ़ने पर क्यों मजबूर कर रहे है।

9. अगर मै इंजीनियर बनता हूँ तो मुझे इतिहास, भूगोल, अंगेजी या दूसरी भाषाओँ को सीखने की क्या जरूरत है?

10. मै यह जानता था लेकिन भूल गया। आप इतना सब कैसे याद कर लेते है?

हमें उम्मीद है कि इस किताब को पढ़ने से बच्चा परीक्षा में अच्छे नम्बर ला सकता है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here