आज के पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहीं हूं कि कैसे पेंशनर अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। मोबाइल या पीसी पर जीवन प्रमाण ऑनलाइन जमा करने की पूरी प्रक्रिया क्या है? इसके अलावा आपको बताएंगे कि Jeevan Pramaan Contact Number/ Enquiry Number क्या है? Jeevan Pramaan e-mail ID क्या है? लेकिन इससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर डिजिटल जीवन प्रमाण क्या होता है?
यदि आप डिजिटल जीवन प्रमाण से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
डिजिटल जीवन प्रमाण क्या है?
- नौकरी से रिटायर हो चुके कर्मचारियों को अपना जीवन प्रमाण (जीवित होने का प्रमाण पत्र) जमा करना होता है।
- सभी पेंशनर्स को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए हर साल नवंबर में जीवित प्रमाण जमा करना होता है।
- एक तरह से कहें तो जीवित प्रमाण पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है।
- केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान (Digital India) के तहत लाइफ सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है।
- लाइफ सर्टिफिकेट को पेंशनर निकटतम SBI ब्रांच, CSC (Common Service Center) या फिर किसी सरकारी ऑफिस में डिजिटली/ ऑनलाइन जमा कर सकता है।
नोट- डिजिटल जीवन प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय याद रखें कि आपका पेंशन बैंक एकाउंट आधार से लिंक हो। वहीं दूसरी ओर यह आवश्यक नहीं है कि आपका मोबाइल नंबर भी आधार से जुड़ा हुआ हो।
पेंशनभोगी डिजिटल जीवन प्रमाण जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया(Online process of submitting pensioner’s digital Jeevan Pramaan on PC/ Mobile )-
Step 1- सबसे पहले आपको सरकार द्वारा लॉन्च की गया जीवन प्रमाण पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाना है।
Step 2- जिसके बाद इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको हेडर मेन्यू में दिए गए ‘Download’ ऑपशन पर क्लिक करना है।
Step 3- फिर आपकी स्क्रीन पर डाउनलोड एप्लीकेशन टैब खुलेगा, जहां पर आपको कोई भी ईमेल आईडी भरकर ‘I agree to Download’ पर क्लिक करना है।
नोट- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप कम्पूटर लैपटॉप या फिर मोबाईल एप के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण जमा कर सकते हैं।
Step 4- जिसके बाद अगला पेज खुलेगा, जहां पर आपको PC और मोबाईल के लिए अलग-अलग Version की जीवन प्रमाण एप दिखाई देंगी। उन सब में से आप कोई एक एप install कर लें।
Step 5- जिसके बाद आपको RD (Registered Device) Service डाउनलोड करनी है। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि जीवन प्रमाण पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा है। इसलिए आपको आरडी सर्विस डाउनलोड करनी है, ताकि Biometric Device (Scanner) सिस्टम या मोबाइल के साथ जोड़ी जा सके।
नोट- यदि आप आरडी सर्विस के विकल्प देखना चाहते हैं, तो इस लिंक https://jeevanpramaan.gov.in/newassets/file/RD_Service_Device_Driver_3.0.pdf पर क्लिक करें।
Step 6– अब आप जीवन प्रमाण एप्लीकेशन ऑपन कर लें। यहां पर आपको पंजीकरण करना है, जिसके लिए आपको (ओपरेटर) अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और आईडी डालनी है और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करना है।
Step 7– जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर या इमेल पर ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को भरें और ओके पर क्लिक करें।
नोट- जीवन प्रमाण पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया आपका कोई रिश्तेदार भी कर सकता है।
Step 8– PC – उसके बाद ओपरेटर (पंजीकरण करने वाला व्यक्ति) को अपना नाम भरना है और scan Finger पर क्लिक करके पीसी से जुड़े Scanner पर अपनी अंगुली लगानी है।
Moblie– यदि आप मोबाइल पर पंजीकरण कर रहें हैं, तो ओपरेटर (पंजीकरण करने वाला व्यक्ति) को अपना नाम भरना है और फिर अपना अंगूठा या Iris scan करना है।
Step 9– अब आप (Operator) जीवन प्रमाण एप पर अधिकृत हो चुके हैं।
Step 10– अब Pensioner Authentication के लिए एक नया पेज खुलेगा, जहां पर पेंशनर को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर टाइप करना है। पेंशनर के लिए ईमेल आईडी विकल्प भरना ऑप्शनल है। जिसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना है। उस ओटीपी को भरें।
Step 11– ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल या पीसी स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें Pensioner को पूछी गयी सारी डिटेल सही प्रकार से भरनी है। जैसे कि- अपना नाम, बैंक का नाम, बैंक का प्रकार, PPO नंबर (Pension Payment Order) आदि।
नोट- यदि आप पहले कभी ऑनलाइन जीवन प्रमाण जमा कर चुके है, तो ऐसी स्थिति में आपको दोबारा Pensioner Authentication Form नहीं भरना पड़ता है। कुल मिलाकर कहें तो आपको जीवन प्रमाण ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जीवन में बस एक बार करनी होती है।
Step 12– उसके बाद आधार वेरिफिकेशन के लिए पेंशनर को अपना अंगूठा, फिंगर या iris Scan करना है।
Step 13– वेरिफिकेशन होने के बाद पेंशनधारक की सारी डिटेल सिस्टम की स्क्रीन पर जाएगी। इस तरह से जीवन प्रमाण जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होती है।
Step 14– पंजीकरण सफल होने पर आपके पास Jeevan Pramaan की ओर से Successful रजिस्ट्रेशन का मेसेज भेजा जाएगा।
नोट- जानकारी के लिए बता दें कि पंजीकरण करने के बाद बैंक अपने सिस्टम से पेंशनर द्वारा भरी गयी सारी डिटेल को मेच करेगा है, जिसके बाद बैंक द्वारा आपकी (Pensioner) इमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर Confirmation Message भेजा जाएगा है। इस प्रकार Pensioner Jeevan Pramaan भरने और जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होती है।
पेंशनर Jeevan Pramaan center से प्राप्त करें डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र
अब डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। इसे (डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र) विभिन्न जीवन प्रमाण सेंटरों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, जो कि किसी सीएससी, बैंक, सरकारी कार्यालयों द्वारा संचालित किए जा रहे हों।
यदि आपको (पेंशनर) अपने नजदीकी जीवन प्रमाण सेंटर का ऑनलाइन पता करना है, तो दिए गए इस लिंक https://jeevanpramaan.gov.in/locater पर क्लिक करें।
Jeevan Pramaan Contact Number/ Enquiry Number
Phone: (91)-0120-3076200
Jeevan Pramaan e-mail ID
Mail: jeevanpramaan@gov.in
DLC Full Form
Digital Life Certificate
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पंसंद आया होगा और डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया समझने में मदद मिली होगी। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपको सरकार द्वारा लॉन्च की गई योजनाओं से अवगत कराते रहेंगे। यदि आप सरकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट www.janhitmejaari.com पर विजिट करते रहें।
YOU MAY ALSO READ THIS
निक्षय पोषण योजना क्या है? टीबी मरीज इसके लिए करें ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली में ऐसे करें विवाह प्रमाण-पत्र के ऑनलाइन पंजीकरण- Online Registration For Delhi Marriage Certificate In Hindi
[…] Pensioner ऑनलाइन जमा करें अपना जीवन प्रमाण-प… […]