माता वैष्णो देवी के दरवार जाने का बना रहें हैं प्लैन, तो यहां करें ऑनलाइन बुकिंग (Online Yatra Registration, Room Booking, Helicopter Booking, Atka Arti Booking Process)

0
माता वैष्णो देवी के दरवार जाने का बना रहें हैं प्लैन, तो यहां करें ऑनलाइन बुकिंग (Online Yatra Registration, Room Booking, Helicopter Booking, Atka Arti Booking Process)

अगर आप वैष्णो देवी यात्रा पर जाने की योजना बना रहें हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद खास होने वाला है। आज मैं आपको बताने जा रहीं हूं कि कैसे आप श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड पोर्टल पर जाकर वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलिकॉपटर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, कैसे आप कमरे और यात्रा पर्ची की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं? इसका अलावा यहां पर आप जानेंगे कि आप कैसे श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड पोर्टल पर  पंजीकरण कर सकते हैं? यहां पर आपको जम्मू, कटरा, अद्धकुआरी, सांझीछत और भवन पर उपलब्ध आवास और उनके किरायों का विवरण देखने को मिलेगा?

इसके अलावा मैं आपको बताउंगी कि वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग कब कर सकते हैं?, वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर कीमत (vaishno devi helicopter price), vaishno devi shrine board contact number क्या है? आदि। इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। सबसे पहले जानते हैं कि श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड पोर्टल पर पंजीकरण कैसे किया जाता है?-

श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण– Registration on Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (SMVDSB) Portal-

Step 1.सबसे पहले आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/  पर क्लिक करना है।

Step 2.जिसके बाद इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा। यहां पर सबसे पहले आपको लॉगिन होना होगा।

Step 3.उसके लिए आपको ‘Online Services’ पर क्लिक करना है। उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जहां पर ऑनलाइन बुकिंग सेवाओं से संबंधित कुछ निर्देश, नियम और शर्तें दी हुई होंगी, जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्वीकार करते हुए  ‘I agree’ पर टिक करके ‘Accept’ पर क्लिक करें।

Step 4.उसके बाद ‘Devotee Login Details’ में Username और पासवर्ड डालें और लॉगिन हो जाएं।

Step 5.यदि आपकी लॉगिन आईडी नहीं है, तो पहले Login ID बना लें। जिसके लिए आपको ‘New User? Sign Up’ पर क्लिक करना है।

Step 6.जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर ‘Devotee Registration’ टैब खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी सभी डिटेल (अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि) सही प्रकार से भरनी है और ‘Register’ पर क्लिक करना है।

 

ऐसे करें वैष्णो देवी यात्रा पर्ची की ऑनलाइन बुकिंग (Vaishno Devi Yatra Parchi Online Booking)

Step 1.पहले आपको Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board की अधिकारिक वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/  पर जाना है

Step 2.जिसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, यहां पर आप रजिस्टर होकर यूजरनेम और पासबर्ड बना सकते हैं।

Step 3.अगर आप पहले से ही रजिस्टर हैं तो आप अपने यूजर नेम और पासबर्ड से लॉग इन करें।

Step 4.उसके ‘यात्रा पर्ची’ विकल्प पर क्लिक करें और पूछा गया सारा विवरण भरें।

Step 5.अब आपकी बुकिंग हो चुकी है और यात्रा पर्ची बन गई।

Step 6.आप इस पर्ची का प्रिंट आऊट ले सकते हैं।

 

यात्रा पर्ची से जुड़े महत्वपूर्ण बातें-

  1. यह पर्ची बाणगंगा जांच चौकी पार करने के लिए पूरे दिन के लिए वैध है।
  2. बुकिंग की जांच करने हेतु आप अपने यूजरनेम और पासबर्ड से लॉगइन करके सफल ट्रांजैक्शन पर क्लिक कर सकते हैं, यह सभी सफल ट्रांजैक्शनस् को दर्शाएगा, रीप्रिंट विकल्प पर क्लिक करें और प्रिंट आऊट प्राप्त करें ।
  3. अपने आगमन पर बाणगंगा जांच चौकी पर सम्पर्क करें।
  4. ऑनलाइन यात्रा पर्ची निशुल्क है।
  5. सरस्वती धाम, जम्मू और बस स्टैंड कटरा के समीप यात्रा रजिस्ट्रेशन कांऊटर पर ऑफलाइन यात्रा पर्ची भी निशुल्क है।
  6. तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए यात्रा पर्ची अनिवार्य नहीं है।

 

Note: वैष्णो देवी यात्रा पर जाने से 2 महीने पहले ही यात्रा पर्ची की ऑनलाइन बुकिंग कर लें।

 

श्री माता वैष्णो देवी पोर्टल पर ऑनलाइन बुक करें कमरा (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board Room Booking)-

Step1- कमरे की आनलाइन बुकिंग के लिए श्री माता वैष्णो देवी पोर्टल की अधिकारि वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ पर जाएं।

Step 2.जिसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, यहां पर आप रजिस्टर होकर यूजरनेम और पासबर्ड बना सकते हैं।

Step 3.अगर आप पहले से ही रजिस्टर हैं तो आप अपने यूजर नेम और पासबर्ड से लॉग इन करें।

Step 4- जिसके बाद इस वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको ‘Room Booking’ पर क्लिक करना है। उसके बाद सारा विवरण (जैसे स्थान, तिथि आदि) भरना है।

Step5- अंत में विवरण भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर Payment gateway विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Step 6- उसके बाद पेमेंट करने के लिए आपको अपना क्रैडिट कार्ड नंबर, CVV नंबर आदि भरना है। अगर बैंक आपके क्रैडिट कार्ड को स्वीकार करता है तो आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी।

Step 7- अब आप बुकिंग की रसीद का प्रिंट ले सकते हैं।

Step 8- इसके अलावा अगर असुरक्षित साइट (Non Secure)  के लिए संदेश दिखाई देता है तो आप हां पर क्लिक कर सकते हैं।

 

ROOM FARE

जम्मू, कटरा, अद्धकुआरी, सांझीछत और भवन पर उपलब्ध आवास और उनके किरायों का विवरण निम्नलिखित हैः-

 

 

ऐसे करें वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग(Vaishno Devi Helicopter Online Booking)

Step1- कमरे की आनलाइन बुकिंग के लिए श्री माता वैष्णो देवी पोर्टल की अधिकारि वेबसाइट पर जाएं।

Step 2.जिसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, यहां पर आप रजिस्टर होकर यूजरनेम और पासबर्ड बना सकते हैं।

Step 3. अगर आप पहले से ही रजिस्टर हैं तो आप अपने यूजर नेम और पासबर्ड से लॉग इन करें।

Step 4- जिसके बाद इस वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको ‘Room Booking’ पर क्लिक करना है। उसके बाद सारा विवरण (जैसे यात्रा की तिथि, रूट, यात्रियों की संख्या और समय आदि) भरना है।

Step5- अंत में विवरण भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर Payment gateway विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Step 6- उसके बाद पेमेंट करने के लिए आपको अपना क्रैडिट कार्ड नंबर, CVV नंबर आदि भरना है। अगर बैंक आपके क्रैडिट कार्ड को स्वीकार करता है तो आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी।

Step 7- अब आप बुकिंग की रसीद का प्रिंट ले सकते हैं।

Step 8- इसके अलावा अगर असुरक्षित साइट (Non Secure)  के लिए संदेश दिखाई देता है तो आप हां पर क्लिक कर सकते हैं।

 

Note: हैलीकाप्टर सेवाएं कटरा से शुरू होती हैं और आपको सांझीछत में उतारती हैं।

बैंक खाते से पैसा कटने के बाद भी बुकिंग न हो, तो क्या करें ?

  • यदि बुकिंग के दौरान बैंक द्वारा आपके खाते से राशि काट ली गई है और आपकी ट्रांजैक्शन ‘‘ असफल ट्रांजैक्शन विवरण या रिफंड स्टेटस ऑफ असफल ट्रांजैक्शन विवरण ‘‘ में दिखाई जा रही है, तो आपकी Transaction Unsuccessful मानी जाएगी। ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो आपकी बुकिंग नहीं होगी।
  • इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर आप इसके सामधान और अपना कटा हुआ पैसा वापिस पाने के लिए अपनी ट्रांजैक्शन का विवरण जैसे- ट्रैक आई डी नंबर/ट्रेस नंबर, यूजर आई डी और ट्रांजैक्शन की तिथि दिए गए इस ईमेल पता online@maavaishnodevi.org पर भेजें।
  • याद रहे कि अगर आप धन वापसी से संबंधित किसी भी मसले के लिए निवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यह निवेदन यात्रा तिथि के बाद 30 दिनों के अंदर करना होगा।

 

वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग कब कर सकते हैं?

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग 60 दिन पहले शुरू हो जाती हैं। यह बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है।
  • यदि आप हेलीकॉप्टर बुकिंन करना चाहते हैं, तो आपको यात्रा करने से न्यूनतम चार दिन पहले ऑनलाइन बुकिंन करनी होगी।

 

वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर कीमत (vaishno devi helicopter price)

जब आप आधिकारिक साइट https://www.maavaishnodevi.org/  के माध्यम से बुकिंग करते हैं, तो हेलीकॉप्टर टिकटों की कीमत कटरा से सांझीछत तक प्रति व्यक्ति 1,005 रूपए है।

vaishno devi shrine board contact number

अगर आपको वैश्णों देवी यात्रा से जुड़ी कोई भी जांचपड़ताल करनी हो या फिर कोई शिकायत दर्ज करनी हो, तो आप दिए गए इस नंबर पर फोन कर सकते हैं और परेशानी का हल पा सकते हैं।

contact number -01991 234 053

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको कोई सवाल हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here