नई दिल्ली। AarogyaSetu एप के बाद नीति आयोग ने AarogyaSetu Mitr वेबसाइट लॉन्च की है। इसके लिए नीति आयोग ने प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के साथ साझेदारी की है। इस वेबसाइट का लक्ष्य कोविड-19 संकट के समय में सभी भारतीयों तक स्वास्थ्य सेवा को पहुंचाना है। AarogyaSetu Mitr पर यूजर्स को कोविड -19 के बारे में डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श मिल सकेगा।
इस वेबसाइट पर लॉग इन करके यूजर्स तीन ऑप्शन्स में से किसी के लिए विकल्प चुन सकते हैं- डॉक्टर से परामर्श, होम लैब टेस्ट और ePharmacy. होम लैब टेस्ट सेक्शन में डॉक्टर लाल पैथलैब्स, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स, मेट्रोपोलिस, थायरोकेयर और अन्य शामिल हैं।इनमें से किसी पर क्लिक करने से यूजर कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच जाता है। जहां से वे परीक्षण के लिए आवेदन कर सकता है।EPharmacy टैब आपको 1mg, netmeds.com, MedLife और PharmEasy से दवाएं ऑर्डर करने देता है।
साथ ही डॉक्टरों से परामर्श ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर eSanjeevani OPD, Swasth, StepOne, Tata Bridgital Health और Tech Mahindra’s Conectense Telehealth platform के साथ जुड़ना चुन सकते हैं। चैट, कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कनेक्ट करना भी संभव है।
ये वेबसाइट स्वयंसेवकों की साझेदारी के साथ, पीएसए और नीतीयोग के कार्यालयों के तहत ऑपरेट होती है। हालांकि AarogyaSetu Mitr के लिए कोई ऐप नहीं है।