नई दिल्ली। यूं तो कोरोना को समझने और उसे हराने का प्रयास पूरी दुनिया जोर-शोर से कर रही है। इस कदम में सब एक दूसरे का साथ दे रहें है ताकि जल्द से जल्द इस संक्रमण को रोका जा सकें।
कोरोना से बचने का एक ही मंत्र है, सोशल डिस्टेंसिंग..इसके जरिए ही हम संक्रमण की चेन को तोड़ सकते है। पीएम मोदी बार बार देश को ये संदेश देते रहे हैं।
अब यही संदेश कुछ ग्रामीण बच्चों ने खास तरीके से दिया है, जिसे खुद पीएम मोदी भी खूब पसंद कर रहे हैं। पीएम ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किय़ा है।
बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
बेहद आसानी से बच्चे इस बात को समझा देते है कि हम कैसे कोरोना को फैलने से रोक सकते है। देखिए बच्चों का यह अनोखा संदेश।