सरकार द्वारा समाज को नई आर्थिक स्वतंत्रता तथा सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए संपूर्ण देश में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के माध्यम से समाज के विभिन्न पहलुओं को डिजिटल रूप प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्पूर्ण देश को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। इस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता जिन्हें उपयोगी डिजिटल उपकरणों का ज्ञान प्राप्त नहीं है उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म की उपयोगिता के बारे में साक्षर करने के लिए Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan को शुरू किया गया है ।
PMGDISHA के तहत ग्रामीण डिजिटल रूप से अशिक्षित जनता को डिजिटल उपकरणों तथा कंप्यूटर का उपयोग करने जैसी आधारभूत ट्रेनिंग कराएं जा रही है। आज भी कई ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां इंटरनेट तथा उसकी उपयोगिता के ज्ञान का अभाव है। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को इंटरनेट तथा इंटरनेट पर प्राप्त हो रही सरकारी सुविधाएं के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही साथ उन्हें ऑनलाइन प्लेटफार्म को किस तरह अपने प्रयोग में लाया जा सकता है इसकी ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके साथ ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान से संबंधित जानकारी साझा करेंगे, जैसे कि ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है?, इसके लाभ क्या है, इसके आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं? PMDISHAआवेदन के लिए पात्रता क्या निर्धारित की गई है?, साक्षरता अभियान के लिए आवेदन करने की ऑनलाइऩ प्रक्रिया क्या है? इसका पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है? आदि
अगर आप भी इन सवालों के जबाव खोज रहें हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस लेख से अंत तक जुड़े रहिये।
ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है? (What is PMDISHA )
प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुवात फरवरी 2017 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी थी। इस अभियान के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को इंटरनेट तथा डिजिटल उपकरणों के जानकारी प्रदान करने के लिए PMDISHA के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें नागरिको को कंप्यूटर, स्मार्टफोन, और इंटरनेट की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। तथा ईमेल कैसे भेजे, ईमेल रिसीव कैसे करे, ऑनलाइन पेमेंट, सरकारी ऑनलाइन पोर्टल आदि का संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा।
पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभ (Benefits of PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan)
- इस अभियान का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर की ट्रेनिंग प्रदान किया जायेगा।एक परिवार को एक ईकाई के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें शामिल हैं परिवार के प्रमुख, पति या पत्नी, बच्चे और माता-पिता। ऐसे सभी घरों में जहां परिवार का कोई भी सदस्य डिजिटल साक्षर नहीं है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत पात्र घर माना जाएगा।
- Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2023 के तहत प्रशिक्षित नागरिको को कंप्यूटर , टेबलेट स्मार्ट फ़ोन , जैसे डिजिटल उपकरणों के संचालन में कुशल बनाया जायेगा।
- इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके लोग अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करके नागरिक की सेवाओं, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय सेवाओं को लाभ उठा सकते है।
- ग्रामीण लोगो को ऑनलाइन बुकिंग के नए नए तरीको के बारे में बताया जायेगा।
- ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2023 के तहत गैर स्मार्टफोन ,उपयोगकर्ता, अंत्योदय परिवार, कॉलेज छोड़ चुके व्यक्ति, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रतिभागी को प्राथमिक दी जायेगा।
- कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र जिनको डिजिटल साक्षरता नहीं है व उनके स्कूल में भी कंप्यूटर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- इसके साथ ही अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाती है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए पात्रता (Eligibility of Pradhan Mantri digital saksharta abhiyan)
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा निम्न पात्रतायें निर्धारित की गयी है-
- आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिक ही योजना में आवेदन करने के पात्र है।
- आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष रखी गयी है।
- अधिकतम 60 वर्ष तक के नागरिक ही इस योजना में आवेदन कर सकते है।
PMGDISHA के आवेदन पत्र भरने के लिए उपयोगी दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया (Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyaan Online Application Process)
PMGDISHA CSC द्वारा Login किया जा सकता है। यदि आप खुदसे आवेदन करना चाहते है तो आपके पास csc login होना जरुरी है। केंद्र सरकार ने डिजिटल साक्षरता अभियान की जिम्मेदारी सीएससी को दी है. सीएससी केंद्र सभी गांव में उपलब्ध है इसके कारन आवेदक इस केंद्र से आवेदन कर सकते है। PMG DISHA online registration करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी संपूर्ण जानकारी को पढ़े और सभी पॉइंट्स को फॉलो करे-
Step 1– सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
Step 2 -होमपेज पर आपको DIRECT CANDIDATE का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे।
Step 3- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। इसमें लॉगिन पेज के नीचे आपको REGISTER का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
Step 4- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर, नाम, लिंग और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करना होगा। इसके बाद सहमति के विकल्प पर टिक करके ADD के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Step 5- इसके बाद अगले पेज पर आपको ई–केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। फिंगरप्रिंट स्कैन और रेटिना स्कैन के माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। अगर आपके पास उपयुक्त डिवाइस उपलब्ध है तो आप इन विकल्पों का उपयोग कर ई–केवाईसी प्रक्रिया को पूरी कर सकते है। अगर आपके पास डिवाइसेस उपलब्ध नहीं है तो मोबाइल OTP के माध्यम से ई–केवाईसी प्रक्रिया को पूरी कर सकते है।
Step 6- ई–केवाईसी वेलिडेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से जमा कर दे। इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड प्रदान किया जायेगा। इसे आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित कर ले।
इस प्रकार से Online PM GDISHA account बना सकते है।
लॉगिन की प्रक्रिया (Login Process)
आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
step 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
Step 2-होमपेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे।
Step 3- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। इसमें आपको ईमेल ID और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद LOGIN के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Step 4- इस प्रकार से आप आधिकारिक पोर्टल की सहायता से लॉगिन प्रक्रिया को पूरी कर सकते है।
pmgdisha certificate download pdf
- PMGDISHA पोर्टल पर सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन कराएं या अपने नजदीकी CSC केंद्र जाकर अपना पंजीकरण करायें।
- आपके रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ट्रेनिंग कराई जाती है।
- वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शुरू की गए प्रशिक्षण के प्रशिक्षक धीरे-धीरे आपको कंप्यूटर, स्मार्टफोन से लेकर टेबलेट की छोटी-छोटी चीजों के बारे में जानकारी देते हैं और उन्हें किस प्रकार उपयोग किया जाता है इसके बारे में अवगत कराते हैं।
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है। परीक्षा पास होने के बाद Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan का एक डिजिटल सर्टिफिकेट आप को दिया जाता है जो कि आपके डिजिटल साक्षर हो जाने का एक प्रमाण है।
PMGDISHA Full Form – Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyaan
PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan– Official website
PMGDISHA portal Helpline number
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क सकते है और अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी भी निचे उपलब्ध है.
Helpline number– 1800 3000 3468
Email ID– helpdesk@pmgdisha.in
हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान से सम्बन्धित प्रदान की गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। आप इस अभियान से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गेए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके के पूछ सकते है। हमारे एक्सर्ट द्वारा आपके सभी सवालों का जवाब यथाशीघ्र दिया जायेगा। ऐसी ही योजनाओ के बारे में जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट जनहितमेंजारी से जुड़ें रहे।