रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया सभी खाता धारक को सलाह देता है अपने किसी करीबी का नाम नॉमिनी के रूप में दर्ज कर सकते है।
आपका पैसा आपके साथ कोई हादसा होने की दशा में सुरक्षित आपके फैमिली मेम्बर को ही मिले इसके लिए बैंक खाते से लेकर एफडी म्यूच्यूअल फण्ड तक सभी तरह के वित्तीय निवेश वाली एवं बीमा कंपनी नॉमिनी को जोड़ने का विकल्प देती है, पर हम लोग प्राय: उस नॉमिनी वाले विकल्प को छोड़ ही देते है। पिछले कुछ वर्षो से भारतीय रिज़र्व नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए खाता धारकों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विशेष इंतजाम किया है।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाता धारकों के लिए नॉमिनी का नाम दर्ज करने का कार्य सरल कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक खाता धारक इंटरनेट बैंकिंग द्वारा अपने खाते में नॉमिनी का नाम दर्ज कर सकते है। नॉमिनी का नाम दर्ज करने के लिए आप अपनी ब्रांच भी जा सकते है।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिसियल twitter account से tweet करके जानकारी दी कि भारतीय स्टेट बैंक खाता धारक बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा भी नॉमिनी का नाम अपने खाते में जोड़ सकते है। इस कार्य के लिए आपको बैंक शाखा जाने की कोई आवश्यकता नही पड़ेगी।
नॉमिनी का नाम दर्ज करने की आवश्यकता क्यों?
रिज़र्व बैंक सभी बैंक खाता धारकों को सुझाव देता है कि अपने बैंक खाते में परिवार के किसी सदस्य का नाम अवश्य दर्ज करें। आप जब अपना नया बैंक खाता खुलवाते है तो उसके लिए परिवार के किसी सदस्य का नाम नॉमिनी के रूप दर्ज करना जरुरी होता है।
यह एक प्रकार से परिवार के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करता है। किसी अनहोनी के घटित होने की दशा में आपके खाते में जमा पैसा आपके द्वारा दर्ज नॉमिनी को मिल जाता है। अगर आपके खाते में नॉमिनी का नाम न दर्ज हो तो पैसा मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस दशा में पैसा पाने के लिए लम्बी कानूनी प्रक्रिया करनी पड़ती है। जिसमे काफी धन और समय दोनों व्यय होता है। इसलिए इन कानूनी लफड़ों में पड़ने से अच्छा है खाता खुलवाते समय ही नॉमिनी का नाम दर्ज करा दें।
नॉमिनी किसको बना सकते है?
बैंक खाते में नॉमिनी के रूप में अगर आप खाता खुलवाते समय शादीशुदा है तो अपनी पत्नी/पति का नाम नॉमिनी के रूप में दर्ज करा सकते है। या फिर अपने माता-पिता परिवार के किसी सदस्य का नाम नॉमिनी के रूप में दर्ज करा सकते है। खाता धारक की मौत होने पर नॉमिनी को बैंक में जमा धन राशि मिलेगी। अगर आपके बच्चे भी है तो उनको भी अपना नॉमिनी बना सकते है।
नॉमिनी फॉर्म भरते समय उसमे उनको मिलने वाले हिस्से को आप बाँट सकते है। जैसे आप अपनी बेटी-बेटे और पति/पत्नी को अपने नॉमिनी के रूप में दर्ज कर रहे है तो उनको मिलने वाली धनराशि को बाँट सकते है। जैसे पति/पत्नी को 50 प्रतिशत बेटी को 25 प्रतिशत बेटे को 25 प्रतिशत भविष्य में जब कोई दुर्घटना घटित होगी तो आपके नॉमिनी को पैसे इसी तरह से मिलेंगे। आप लोग जब भी खाता खुलवाए तो नॉमिनी अवश्य दर्ज करें।
भारतीय स्टेट बैंक खाता धारक अपने खाते में नॉमिनी किस प्रकार दर्ज करें
नॉमिनी दर्ज कराने के लिए आप अपनी ब्रांच जा सकते है।
इंटरनेट बैंकिंग द्वारा भी दर्ज कर सकते है।
भारतीय स्टेट बैंक mobile banking के द्वारा भी नॉमिनी दर्ज किया जा सकता है।
एसबीआई इंटरनेटबैंकिंग द्वारा नॉमिनी दर्ज करने का तरीका:-
- सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट onlinesbi.com पर जायें।
- यूजर नाम और पासवर्ड द्वारा लॉग इन करें।
- उसके request & enquiries क्लिक करें।
- ऑनलाइन नॉमिनेशन का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- फिर अपना खाता नंबर का चयन करें उसके बाद continue पर क्लिक करें।
- नॉमिनी का विवरण भरें जैसे नाम पता जन्मतिथि तथा खाताधारक के साथ उसके रिश्ते क्या है।
- उसके बाद submit पर क्लिक करें।
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा उस पासवर्ड को भरें उसके बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपके खाते में नॉमिनी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।