नई दिल्ली -आज के दौर में हज़ारों की तादाद में पीआर कम्पनियाँ मौजूद है जो की अपनी सर्विसेज द्वारा सालों से अपने उपभोक्ताओं को को खुश करती आ रही है, लेकिन आज भी कुछ ही कंपनियाँ ऐसी है जो अपने संस्थापकों के बारे में गर्व से बात कर सकते है।
इन्ही में से अपनी जगह बनाती हुई एक कंपनी साक्षर मीडिया एक स्टार्ट अप कंपनी है, जिसने केवल डेढ़ साल से इस पेशे में अपनी जगह बनाई है , इतने कम समय में ही इन्होने अपने ड्रीम मैट्रेस्स, ग्रेट युवा वेल्डिंग मशीन जैसे उपभोक्ताओं को अपनी सर्विसेज द्वारा खुश किया है वह उनके व्यापार को सफल बनाने में मदद की है ।
ये पुनीत कुमार कनोजिया ही है , जिनके कढ़े परिश्रमों की बदौलत ही आज साक्षर मीडिया जनसम्पर्क के फील्ड मे बेहद ही कारगर कंपनी है । केवल 28 वर्ष की उम्र में ही पुनीत कुमार कनोजिया का नाम यंग एंड प्रोमिसिंग पीआर डायरेक्टर एंड मीडिया कंसलटेंट के रूप में इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया। गौरतलब है की साहसिक, सांस्कृतिक कौशल सहित विभिन्न स्टारों पर अनेकों कीर्तिमानों को दर्ज करने वाली यह पुस्तक है , जो हिंदी में लिखी गयी है। यह किताब भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है तथा एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स संकलन हेतु इंटरनेशनल प्रोटोकोल ऑफ़ रिकार्ड्स ( आईपीआरएस ) का पालन किया जाता है ।
आज के युग में भारत एक प्रगतिशील देश है जहाँ मीडिया, पीआर इंडस्ट्री तेज़ गति से प्रगति कर रही है , तो ये ज़ाहिर है की मुकाबला बहुत ही मुश्किल था लेकिन वो कहते है ना की कोशिश करने वालों की हार नहीं होती तो इनकी इन्ही कोशिशों ने आज भी साक्षर मीडिया अपनी जगह पीआर फील्ड में बनाये हुए है। सफलता का पथ बहुत ही काँटों भरा था लेकिन सभी उतर चढ़ाव का सामना करते हुए पुनीत कुमार कनोजिया ने साक्षर मीडिया को एक प्रतिष्ठित कंपनी के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया ।
हरदोई उत्तर प्रदेश में एक साधारण परिवार में 3 फ़रवरी,1991 को जन्मे पुनीत कुमार कनोजिया का बचपन कई तरह के संघर्षों के दौर से गुज़रा बावजूद इसके उन्होंने मुसीबतों के आगे कभी हार नहीं मानी, अब बात चाहे मुश्किलों का सामना करते हुए सम्मानजनक रूप से शिक्षा प्राप्त करने की हो या फिर अपने पक्के इरादों के साथ पीआर और मीडिया जैसे पेशेवर क्षेत्रों में काम करने की हो ।
जहाँ कॉलेज के सभी मित्र घूमने में वह पार्टी करने में व्यस्त थे वही पुनीत ने इस ही वक़्त को अपने कौशल विकास के लिए चुना। “2011 में मैंने “पंजाब केसरी” न्यूज़पेपर में काम करना शुरू किया और एक साल बाद ही मै “सुदर्शन न्यूज़” से जुड़ा जहाँ मेने दो साल तक काम किया पर मइ चाहता था कि , मै अपना खुद का कुछ शुरू करू तो इसलिए मेने 2015 में खुद का साप्ताहिक न्यूज़पेपर “डेल्टा न्यूज़” शुरू किया जो की हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में उपलब्ध था। इस न्यूज़पेपर ने मुझे लोगों से व्यापारिक सम्बन्ध स्थापित करने में बहुत मदद की।
2017 में पुनीत ने अपना खुद्ब का चैनल “जी बी सी न्यूज़” लॉन्च किया जहाँ वह स्वयं एग्जीक्यूटिव एडिटर है। नोटेबंदी के समय में चैनल को बहुत सी कढ़ी चुनौतियों का सामना करना पढ़ा। जब सभी ने उम्मीद छोड़ दी, तो पुनीत ने दूसरे विकल्प के बारे में सोचना शुरू किया। मीडिया और मार्केट में पुनीत का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है।
“छोटे बढ़े जो भी व्यापार शिक्षा, एन जी ओ और यहाँ तक की राजनीती भी, मुश्किल ही कोई क्षेत्र ऐसा होगा जहाँ मैने अपने कदम न रखे हो पर अब बारी थी प्रमोशन व मार्केटिंग इंडस्ट्री की यही एक क्षेत्र है जहाँ मुझे अपने कदम ज़माने बाकी थे तो इसलिए पीआर फील्ड में जाना तय किया।”
नवंबर 2017 में साक्षर मीडिया सोलूशन्स एंड कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड स्थापित की गई। यह कंपनी जनसम्पर्क, प्रमोशन व मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज करने में निपूण है। यह कंपनी कॉर्पोरेट और सामाजिक दोनों तरह के इवेंट, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक शूट व ब्रांडिंग और डिज़ाइन तथा प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक कवरेज की भी सुविधा प्रदान करती है।
“पुनीत का सफर केवल पुरस्कार ग्रहण करने बका नहीं बल्कि कढ़ी चुनौतियों का सामना कर पीआर फील्ड में अपनी जगह बनने की भी है।”
“मै यह पुरस्कार पाकर बहुत ही प्रसन्न हूँ और यह पुरस्कार मुझे पीआर फील्ड में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देता है।” पुनीत का सफर केवल पुरस्कार ग्रहण करने बका नहीं बल्कि कढ़ी चुनौतियों का सामना कर पीआर फील्ड में अपनी जगह बनने की भी है।