राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के पति को पत्र लिखकर जताया दुख

0

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर न सिर्फ बीजेपी ने बल्कि विपक्ष ने भी इस पर अपना दुख जताया ।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिसके बाद उन्हें अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ आया। पूरे देश ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय में रखा गया जहां प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सुषमा स्वारज के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सुषमा की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। उन्होंने सुषमा के पति स्वराज कौशल को पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा, “आपकी पत्नी सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है। वह एक अद्भुत सांसद और नैसर्गिक वक्ता थीं”

I’m shocked to hear about the demise of Sushma Swaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines.

My condolences to her family in this hour of grief.

May her soul rest in peace.

Om Shanti 🙏— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 6 August 2019

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा “विदेश मंत्री के तौर पर जरूरतमंद लोगों के लिए उनके जिम्मेदार रुख और लगन की वजह से उन्हें दुनिया भर में सम्मान मिला। जनता के प्रति उनकी भावना के सामने उनका खराब स्वास्थय भी नहीं आया।

उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में आप और आपकी बेटी बांसुरी के साथ मेरी संवेदना है। सुषमा जी कि विरासत हमेशा जिंदा रहेगी और करोड़ों भारतीय नागरिकों की जिंदगी को छूती रहेगी। ईश्र्वर आपको शक्ति प्रदान करे”।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here