राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया / Rajasthan Chief Minister Small Industries Promotion Scheme 2022 Online Application Process

1
rajasthan-chief-minister-laghu-udyog-protsahan-scheme
rajasthan-chief-minister-laghu-udyog-protsahan-scheme

चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम ऑनलाइन अप्लाई करें एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम की एप्लीकेशन स्टेटस व लाभार्थी लिस्ट देखें।  

गवर्नमेंट द्वारा स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की स्कीम का संचालन किया जाता है। आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी को राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गयी ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने वाले है। जिसका नाम राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम है। इस आर्टिकल को पढ़कर इस प्रोत्साहन स्कीम से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जायेगी।  जैसे- राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम  क्या है?, इस स्कीम के लाभ, स्कीम का उद्देश्य, स्कीम की खास बातें, पात्रता, आवश्यक डॉक्यूमेंट, अप्लाई करने की प्रक्रिया आदि। तो साथियों अगर आप मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी पाना चाहते है तो आप से आग्रह है कि आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।  

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022- 

यह स्कीम प्रदेश में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ावा देने हेतु शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत राजस्थान गवर्नमेंट द्वारा स्वरोजगार शुरु करने के लिए प्रदान किये गए लोन पर सब्सिडी प्रदान की जायेगी। यह स्वरोजगार उद्योग अथवा सर्विस सेक्टर उद्योग होंगे। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 के तहत न केवल वह लोग अप्लाई कर सकते है जो नई एंटरप्राइज शुरू करना चाहते है बल्कि  वे लोग भी विस्तार / विविधीकरण / आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिनका उद्योग पहले से चल रहा है। 

राजस्थान चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 अनुदान- 

इस स्कीम के तहत अनुदान  की दर 5 % से 8% तक होगी। इस स्कीम के तहत 10,00,00,000 तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है। व्यापार के लिए ऋण की अधिकतम सीमा  1,00,00,000 है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 के तहत ऋण के प्रकार समग्र ऋण, सावधि ऋण एवं कार्यशील ऋण हो सकता है। 1,00,00,000 तक के लोन के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  1,00,00,000 तक का ऋण  बैंक द्वारा बिना किसी पूछताछ के ही आगे बढ़ा दिया जायेगा तथा 1,00,00,000 से अधिक का ऋण बैंक खूब जाँच पड़ताल के उपरांत ही जिला स्तर समिति को भेजा जायेगा। 

 

राजस्थान चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 का उद्देश्य-

चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम का मुख्य लक्ष्य राजस्थान के लोगो को स्वरोजगार के खातिर प्रोत्साहित करना है। इस स्कीम के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। जिससे बेरोजगारी दर में कमी होगी। इस स्कीम के तहत गवर्नमेंट द्वारा  लोन पर अनुदान प्रदान किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे और राज्य में स्वरोजगार बढ़ेगा।   

राजस्थान चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 लोन प्रदान करने वाली संस्थाएँ- 

  • Nationalized Commercial Bank
  • Private Sector Scheduled Commercial Bank
  • Schedule Small Finance Bank
  • Regional Rural Bank
  • Rajasthan Financial Corporation
  • Scheduled Commercial Banks and Scheduled Small Finance Banks in the private sector authorized by the Reserve Bank of India.
  • Rajasthan Finance Corporation.
  • Regional Rural Bank.

 

लोन से सम्बंधित कुछ प्रावधान-

  • इस स्कीम के द्वारा अधिकतम दस करोड़ रूपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा। 
  • बिज़नेस के लिए लोन की अधिकतम सीमा एक करोड़ रूपये है।  
  • बुनकर कार्ड धारक को एक लाख रूपये के लोन का ब्याज शत प्रतिशत पूर्ण भरण सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जायेगा।  
  • 1000000 रुपये तक के लोन के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

लोन अवधि एवं जमा करने की अवधि में छूट- 

  • ब्याज सब्सिडी की अधिकतम समय सीमा 5 साल होगी।  
  • बैंक लोन की समय सीमा पांच वर्ष से ज्यादा हो सकती है। इस दशा में ब्याज सब्सिडी केवल 5 साल तक ही प्रदान की जायेगी।  
  • बैंक द्वारा लोन को ज्यादा से ज्यादा 6 माह की अवधि तक लोन अदायगी में शिथिलता प्रदान की जायेगी। 

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 के लाभार्थी- 

  • self help groups
  • Society
  • Partnership Forms
  • LLP Forms
  • companies
  • individual applicant

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 के फायदे एवं विशेषताएं-

  • इस स्कीम को राज्य में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ावा  प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। 
  • इस स्कीम तहत लोन पर अनुदान दिया जायेगा। 
  • अनुदान की दर 5% से 8% तक होगी। 
  • इस स्कीम के तहत वह समस्त लोग ऋण पर अनुदान पा सकते है जो नई इंटरप्राइजेज शुरू करना   चाहते है साथ ही साथ जो पहले से ही इंटरप्राइजेज शुरू कर चुके है उनको भी ऋण पर अनुदान प्रदान किया जायेगा।  

राजस्थान चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग स्कीम के तहत विशेष श्रेणी / व्यापारियों को वरीयता –

  • ऐसे संस्थागत आवेदक जो लम्बे समय से सफल स्वयं सहायता समूह के तौर पर कार्य  कर रहे है।  
  • ऐसे आवेदक जो स्टेट के द्वारा मान्यता प्राप्त संसथान से किसी कौशल में निपुण है या फिर प्रस्तावित कार्य क्षेत्र में सम्मानित हो चुके है। 
  • वे आवेदक जो इसके पहले बैंक में अच्छे कर्जदार है एवं जिन्होंने बैंक के रूल्स के अनुसार समय से लोन चुकाया है 
  • विकलांग श्रेणी के आवेदक। 
  • समाज के वंचित वर्ग से आने वाले आवेदक। 
  • जो श्रमिक लम्बे समय से किसी उद्यम से जुड़े होने के कारण उद्यम को चलाने में कुशल हो गए है।
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी 
  • वे नागरिक जो अन्य देशों से कम से कम एक वर्ष की अवधि का कार्य अनुभव लेकर वापस आये है। 

यह भी पढ़ें चीफ मिनिस्टर किसान मित्र स्कीम 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस / Chief Minister Kisan Mitra Scheme 2022 Online Registration Process

संस्थागत आवेदन करने की पात्रता-

  • प्रदेश सरकार प्रदेश के किसी डिपार्टमेंट या दिशा निर्देश या स्कीम  के तहत गठित होना चाहिए। 
  • संस्था के सभी मेंबर राजस्थान के रहने वाले हो। 
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम के अंतर्गत संस्था का कोई भी मेंबर डिफाल्टर नही होना चाहिए। 
  • गठित संस्था के गठन की समय अवधि एक वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
  • प्रदेश सरकार के पोर्टल पर संस्था से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध होना चाहिए। 
  • सहकारी सोसाइटी जो कि सहकारी विभाग से रेजिस्टर्ड है वह भी इस स्कीम का फायदा पाने की पात्र होगी।    

राजस्थान चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम की पात्रता-

  • स्कीम के फायदा पाने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • स्वयं सहायता समूह का प्रदेश सरकार के किसी विभाग के तहत दर्ज होना एवं भागीदारी फर्म LLP फर्म एवं कंपनी की दशा में उनका नियम रजिस्टर्ड होना अनिवर्य होगा।  

राजस्थान चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम का लाभ पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट-

  • लाभार्थी राजस्थान का रहने वाला हो।  
  • लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • इनकम सर्टिफिकेट 
  • मोबइल नंबर 
  • लाभार्थी की पासपोर्ट आकार की फोटो 

राजस्थान चीफ मिनिस्टर लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम में अप्लाई करने का प्रोसेस-

  • सबसे पहले आवेदक को SSO राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करें। 
  • लॉगिन के उपरांत आपके सामने एक मुख्य पेज ओपन होकर आएगा।  
  • अगर आवेदक इसके पहले से पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो लॉगिन आईडी भरकर लॉगिन करें। 
  • अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसके लिए यहां पर उपलब्ध लिंक के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।  
  • उसके बाद आवेदक को अपनी श्रेणी का चयन करना होगा।  
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर सामने आएगा।  
  • उसके बाद इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म जो भी जानकारी मांगी गयी है उसको दर्ज करें।  
  • फिर उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।  
  • फिर आपको मुख्य पेज पर लॉगिन करना होगा।  
  • लॉगिन करने के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके समक्ष एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। 
  • इस फॉर्म में आवेदक से जुडी सभी डिटेल्स को भरें। 
  • फिर अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को एप्लीकेशन फॉर्म से संलग्न करें।
  • फिर Submit के बटन पर क्लिक करें।  
  • इस प्रकार से आप इस स्कीम के लिए अप्लाई कर पायेंगे।  

योजना से संबंधित सवाल-

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब हुई?

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की शुरुआत 17 दिसंबर  2019 से 31 मार्च 2024 तक स्कीम के कार्यों को विशेष रूप से प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजन क्या है??

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना है जिसके द्वारा जनता को बिज़नेस करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

किसके द्वारा इस योजना को प्रारम्भ किया गया?

राजस्थान की प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू किया गया।

 हमारे द्वारा इस आर्टिकल में राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन स्कीम 2022 से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताया गया है। यदि आपको इस स्कीम से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है। साथियों आपके सवालों का जवाब जल्द ही दिया जायेगा। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़ें रहें।

 

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here