सरकार ने गरीबों को राशन देने के लिए राशन कार्ड बनवाया है जिसकी मदद से वे हर महीने सरकार द्वारा दिए जा रहे खाद्य सामग्री को प्राप्त कर सकते है। हालांकि कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि राशन कार्ड बनवाने में कभी कहीं गलती तो कहीं धांधली हो जाती है जिसकी वजह से परिवार के कई सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नहीं दर्ज हो पाता है। इसके अलावा घर में नया बच्चा पैदा होने या घर में नई वधू आने पर भी उसका नाम राशन कार्ड में जुड़वाना पड़ता है. अगर आप किसी नए सदस्य का नाम अपने परिवार के राशन कार्ड में जोड़ना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन जुड़वा सकते है। इस काम को आप ऑनलाइन करवा सकते है। आइये राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया के बारें में विस्तार से जानते है।
अगर परिवार में कोई नया सदस्य आ जाए या शादी के बाद आपके घर में बहू आये या बेटी चली जाए तो उसका नाम राशन कार्ड से हटाने तथा जोड़ने के लिए एक प्रक्रिया होती है।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने से लाभ
- – इससे जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर रहेगा उसे एक सदस्य के राशन कार्ड में जुड़ने से ज्यादा राशन मिलेगा। क्योंकि सरकार प्रति व्यक्ति के आधार पर राशन देती है। जिसके राशन कार्ड में जितने ज्यादा व्यक्तियों का नाम होगा उसे उतना ही ज्यादा राशन मिलेगा।
- – जिनके पास राशन कार्ड होता है या जिनका नाम राशन कार्ड में होता है वह सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के पात्र होते है।
- – जिनके पास राशन कार्ड मौजूद होता है वे सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते है।
- – राशन कार्ड में नाम रहने से व्यक्ति को चावल, मिट्टी का तेल, गेहूं और खाद्य सामग्री से सम्बंधित जरूरी चीज मिल जाती है।
राशन कार्ड के लिए जरूरी पात्रता
- -जो भी भारत देश का नागरिक है वह अपना राशन कार्ड बनवा सकता है।
- – जिसके नाम का राशन कार्ड बनेगा वह घर का मुखिया या प्रतिनिधि होगा और जिसका नाम राशन कार्ड में होगा उसका घर के मुखिया से कोई न कोई रिश्ता जरूर होना चाहिए।
- – जिस किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड या पहचान पत्र बना है वह राशन कार्ड बनवा सकता है। गरीबो के लिए बीपीएल कार्ड और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एपीएल कार्ड बनता है।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- – सबसे पहले राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट (@fcs.gov.in) पर जाना होगा।
- – वेबसाइट पर जाने के बाद ‘नए सदस्यों के नाम जोड़ें’ की लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आयेगा।
- – इसमें नए सदस्य के आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा। इस नए सदस्य के माता-पिता, जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी को इसमें भरना होगा। नए सदस्य का राशन कार्ड के मुखिया से क्या संबंध है इसे भी इसमें बताना होगा।
- – इसे भरने के बाद आपको सबमिट कर देना होगा। फिर इसकी एक रसीद निकाल लेनी होगी। फिर इसे सत्यापित कराना होगा। सत्यापन के लिए यह ग्राम प्रधान या तहसील के पास भेजी जायेगी
- – सरकारी अधिकारियों द्वारा सत्यापित होने के बाद आपका राशन कार्ड 2 से 3 हफ़्तों में बनकर आ जायेगा।
नए पैदा हुए बच्चे का नाम जोड़ने के लिए जरूरी कागजात
- – माता-पिता का पहचान पत्र
- – मूल राशन कार्ड
- – बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और उसका राशन कार्ड
पत्नी अथवा नई वधू का नाम जोड़ने के लिए जरूरी कागजात
- – विवाह का प्रमाण पत्र
- – पति का मूल राशन कार्ड
- – वधू का नाम छूटने का प्रमाण पत्र (माता-पिता के राशन कार्ड से)