दोस्तों आज मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप अपने लिए सरकारी या गैर-सरकारी किसी भी प्रकार की नौकरी ऑनलाइन खोज सकते हैं। जी हां, आप घर पर बैठकर आराम से अपने लिए रोजगार ढूंढ सकते हैं। बस आपको National Career Service पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आप गर्वमेंट या प्रावेइट दोनों सेक्टर की ऑनलाइन Vacancies देख सकते हैं और उनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोट- यदि आप राष्ट्रीय रोजगार सेवा पोर्टल पर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले आपको लॉगिन आईडी बनानी होगी , उसके बाद ही आप जॉब की तलाश कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि राष्ट्रीय रोजगार सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया क्या है?-
Online Registration Process of National Service Portal in Hindi
step 1. सबसे पहले आपको नेशनल करीयर सर्विस पोर्टल की अधिकारिक बेवसाइट https://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx पर जाना होगा।
step 2. अब आपको इस पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनानी है यानी कि पंजीकरण करना है।
step 3. लॉगिन आईडी बनाने के लिए ‘New User’ विकल्प पर क्लिक करें।
step 4. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन टैब खुलेगा, जहां पर पूछी गयी सारी डिटेल सही प्रकार से भर लें।
step 5. पंजीकरण करते समय सबसे पहले आपको Register As विकल्प में Jobseeker का चुनाव करना है।
step 6. फिर आपको अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, योग्यता संबंधी ब्यौरा, पिता का नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि भरना है।
step 7. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद आप उसे सबमिट कर दें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NCS पोर्टल पर आपका नाम पंजीकृत हो चुका है। अब आप अपने लिए सरकारी या गैर सरकारी किसी भी तरह की नौकरी खोज सकते हैं।
NCS पोर्टल पर Jobseeker नौकरी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (Apply Online For Job on NCS Portal)
step 1.सबसे पहले आपको नेशनल करीयर सर्विस पोर्टल की अधिकारिक बेवसाइट https://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx पर जाना होगा।
step 2.उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस पोर्टल का होमपेज दिखाई देगा, जहां पर आपको हेडर मेन्यू में दिए गए ‘Job Seeker’ विकल्प पर क्लिक करना है।
step 3.उसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएं।
step 4.लॉगिन होते ही आपकी स्क्रीन पर बहुत सी Vacancies दिखाई देंगे।
step 5.अब आप जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है, उस जॉब विकल्प पर क्लिक करें।
step 6.फिर आपको स्क्रीन पर उस पोस्ट से संबंधित सारी डिटेल दिखाई देगी। उसे ध्यानपूर्वक पर पढ़ लें।
step 7.जिसके बाद आपको उस जॉब Vacancy के सामने ‘Apply’ पर क्लिक करना है।
step 8.अब नौकरी के लिए आपका आवेदन-पत्र सफलतापूर्वक जमा हो चुका है।
National Career Service Toll Free Number
Toll Free Helpline :1800-425-1514
इस पोस्ट के माध्यम से आप भी नौकरी के बेहतर अवसर पा सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और हां अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी जल्द से जल्द अपने लिए रोजगार खोज सकें और उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें। यदि आपको कोई Step समझ में न आया हो, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं, जल्दी ही आपके सवालों का जबाव दिया जाएगा।
YOU MAY ALSO READ
प्रधान मंत्री नरेन्द्रा मोदी की योजनाए
दिल्ली जॉब पोर्टल पर बेराजगोरों के लिए नौकरीयों के अपार अवसर, ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण