पैसे निकाले अब बिना एटीएम कार्ड के, योनो एसबीआई एप की मदद से

0
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालें
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालें

आपके पास एटीएम कार्ड नही है और फिर भी एटीएम से पैसे निकालना चाहते है, जी हाँ, यह मुमकिन है, लेकिन सुनने में यह अजीब लगता है। हम आपको आज बतायेंगे बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाल सकते हैं| इस लेख को आखिरी तक पढ़िये आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया बताऊंगा|

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालें, एसबीआई YONO की मदद से:-

कभी-कभी होता है की जल्दीबाजी में हम लोग अपना एटीएम कार्ड घर पर ही छोड़ देते है या भूल से छूट जाता है| कभी ऐसा भी होता है की एटीएम कार्ड खो या चोरी हो जाता है| और हमको पैसे निकले होते है ऐसे में लोग परेशान हो जाते है की अब क्या करे? पैसे निकालना बेहद जरुरी होता है| ऐसी ही समस्या के लिए मै आपको आज एक तरीका बताऊंगा की जिसके द्वारा आप इस तरह की समस्या से छुटकारा पा सकते है और आसानी से बिना एटीएम कार्ड के पैसे भी निकाल सकतें हैं| बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए एकदम सही लेख पढ़ रहे हैं| पर इसके लिए आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का खाता और आपके एक स्मार्टफोन होना आवश्यक है|

भारतीय स्टेट बैंक का Yono app:-

  • एसबीआई Yono एप भारतीय स्टेट बैंक ने लॉच किया इस एप को अपने फोन में इंस्टाल करना है| वैसे यह एप बहुत ही अच्छा है इसके जितने भी फीचर है बहुत ही अच्छे है|
  • इस एसबीआई योनो एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते हैं|
  • एसबीआई योनो को डाउन लोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर को खोलकर एसबीआई योनो एप सर्च करके इसको इंस्टाल कर लीजिये|
  • डाउन लोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इस एप को खोलिए|
  • डाउन लोड होने के बाद user ID और पासवर्ड द्वारा अपना Yono App login करें|
  • Login करने के बाद एक New page खुलेगा जहाँ पर आपको Yono cash को ओपन करना है|
  • Yono cash को खोलने के बाद वहां पर आपको ATM का आप्शन मिलेगा| उसी ATM वाले आप्शन को ओपन करना है|
  • इस एप के द्वारा आप 20000 रूपये तक निकाल सकते हैं बिना एटीएम कार्ड के|
  • उसके बाद आपको अपना खाता चयन करना होगा||
  • जितना पैसा निकालना है उसको वहां भरना होगा| जैसे आपको 500 रूपये की जरूरत है तो आप Amount की जगह 500 रुपये भर दीजिये|
  • Amount भरने के बाद next वाली बटन पर क्लिक करें|
  • Amount की जगह पर आप 500 से कम Amount नही भर सकते है|
  • Next करने बाद आपको पिन बनाने के लिए आप्शन आयेगा जहाँ पर आपको 6 अंक का एक पिन बनाना पड़ेगा|
  • उस पिन को याद रखना होगा जो एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय काम आयेगा|
  • पिन को भरने के बाद terms and condition पर क्लिक करें|
  • उसके बाद एक 6 अंक का ओटीपी आयेगा| जो की 4 घंटे के लिए मान्य होगा| इसी चार घंटों में आपको पैसे निकालने होंगे नही तो ओटीपी की वैधता खत्म हो जाएगी और आपको फिर से वही प्रक्रिया करनी पड़ेगी नया ओटीपी बनाने के लिए|
  • इस एप के द्वारा आपको नजदीकी एटीएम मशीन का location पता करने का आप्शन भी मिल जायेगा | जिसकी मदद से आप एटीएम मशीन का पता लगा सकते है| और वहां से पैसे भी निकाल सकते हैं|
  • एप द्वारा बतायी गयी location को फॉलो करके आप एटीएम मशीन तक आसानी से पहुँच सकते हैं|
  • इस एप में एटीएम मशीन की सही location दी गयी होती है आप खुद से खोजेंगे तो बहुत परेशान हो जायेगे|
  • एटीएम मशीन मिलने के बाद पैसे निकालने की प्रक्रिया को बताता हूँ |
  • एटीएम मशीन के पास जब पहुच जाये तो वहां पर बड़ी सी screen दिख रही होगी|
  • वहां yono cash वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं|
  • फिर sms द्वारा प्राप्त OTP fill करने का ऑप्शन आयेगा, जो sms द्वारा 6 अंक का ओटीपी प्राप्त हुआ था।
  • उसको वही पर डालना होगा|
  • उसके बाद आपको Amount भरने के लिए आप्शन आयेगा|
  • वहां पर वही Amount भरिये जो अपने एप में भरा था|
  • अमाउंट भरने के बाद आपको yes वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको 6 अंक अक का पिन भरना होगा जो आपने योनो एप में बनाया था|
  • उस पिन को भरने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें|

उसके बाद एटीएम मशीन से पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

आपको पैसा मिल जायेगा और screen पर transaction का process पूरा हो जायेगा|

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here