उत्तराखंड मुख्यमंत्री से Online शिकायत कैसे दर्ज करे

seva samadhan uttarakhand

उत्तराखंड राज्य का गठन 1 नवम्बर  2000 मे भारत के 26 वें राज्य के रूप मे हुआ । मशहूर चिपको आँदोलन का जन्म भी उत्तराखंड मे ही हुआ था । उत्तराखंड को नदियों का उद्गम स्थल के रूप मे.माना जाता है । गँगा और यमुना दोनो नदियों का उद्गम स्थल उत्तराखंड मे ही है । वर्तमान मे यहाँ पर भाजपा के त्रिवेन्द्र सिँह रावत की सरकार है ।

आइये आज हम आपको बताते है  की  कैसे  व्यक्ति अपनी शिकायत या समस्या ऑनलाइन (सेवा समाधान) उत्तराखंड सरकार तक पहुँचा सकते हैँ।व्यक्ति अपनी समस्या या शिकायत उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट http://www.samadhan.uk.gov.in/पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ।

 

STEP 1

सबसे पहले http://www.samadhan.uk.gov.in पर जाकर “शिकायत दर्ज“ ( “Register Your Grievance”)  पर क्लिक करे, उसके  बाद  अपना नाम ,  पता , मोबाइल नंबर, आधार  सँख्या और ईमैल id  दर्ज करे।सब्मिट  करते  ही  मोबाइल पर otp  प्राप्त होगा ,उसे दर्ज कर अपनी शिकायत दर्ज करे ।

 

आवेदक के व्यक्तिगत विवरण uttarakhand

STEP 2 

उसके  बाद  निवासी अपना जिला (“District”) का चयन करे । ग्रामीण  निवासी  अपने ग्राम पंचायत का चयन करे ।उसके बाद जिस विभाग(“ Department”) के खिलाफ शिकायत करनी है उस विभाग का चयन करे। उदाहरण के लिये ,  शिक्षा विभाग , बिजली विभाग ,पेंशन विभाग ,पुलिस विभाग, पंचायत आदि ।

 

STEP 3

उसके बाद अपनी शिकायत की श्रेणी(“ Category”) का चयन करे। ग्राम्‍य विकास विभाग, सतर्कता विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्‍स्‍य विभाग, डेयरी विभाग, चिकित्‍सा शिक्षा विभाग,  सिंचाई, ग्रामीण अभियन्‍त्रण, महिला सशक्तिकरण, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, उच्‍च शिक्षा विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, सैनिक कल्‍याण विभाग , पर्यटन विभाग, राज्‍य संपत्ति विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, सूचना विभाग, परिवहन विभाग, खेल विभाग, युवाकल्‍याण विभाग, ऊर्जा विभाग, आवास विभाग, शहरी विकास विभाग, गृह विभाग, वित्‍त विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्यालयी शिक्षा विभाग, पेयजल विभाग, आयुष विभाग, गन्‍ना चीनी विभाग, समाज कल्‍याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सुराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जन सेवा , कृषि विभाग, आबकारी विभाग, औद्योगिकी विभाग, संस्कृति विभाग, अन्य, संस्कृत शिक्षा विभाग, जनगणना विभाग , आपदा प्रबंधन विभाग , भाषा विभाग , जलागम, जेल, सामान्य प्रशाशन, कार्मिक, मुख्या परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंध निदेशालय, सचिवालय प्रशाशन, नियोजन, चिकित्‍सा स्वास्थ्य  विभाग, न्याय विभाग, सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, अल्पसंख्यक कल्याण, प्रोटोकॉल, जनजाति कल्याण, वैकल्पिक उर्जा , सूचना प्रौद्योगिकी, निर्वाचन, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  शिकायत आदि

 

amadhan.uk.gov.in complaint registration

 

STEP 4

उसके बाद अपनी शिकायत का विवरण 500 शब्दो मे लिखकर शिकायत से सम्बंधित जरूरी दस्तावेजो को  upload  कर  सब्मिट  करे ।

STEP 5 

शिकायत सब्मिट करने  के  बाद मोबाइल और ईमैल पर reference  नंबर प्राप्त होगा ।

शिकायत की स्थिति जानने के लिये वेबसाइट पर (“ Know Your Petion Status”) शिकायत की स्थिति पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे दर्ज करे । उसके बाद शिकायतकर्ता अपनी शिकायत का विवरण देख सकता है।

आवेदन स्थिति जाने  Know your Petition Status

 

विवरण मे शिकायत किस अधिकारी के पास गयी है और समस्या निवारण कब तक होगा इसका पूरा विवरण दिया होता है ।

व्यक्ति की समस्या के निरस्तीकरण के पश्चात उसके ईमेल और मोबाइल पर एक मेसेज प्राप्त होगा। उसमे शिकायत से सम्बंधित विवरण दिया होगा । अगर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के समाधान से संतुष्ट नही है तो शिकायतकर्ता दुबारा आवेदन कर सकता है ।

दुबारा आवेदन की स्थिति मे शिकायतकर्ता वेबसाइट पर जाकर शिकायत की स्थिति पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference  नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp( one time password)  प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।

उसके बाद असंतुष्ट पर क्लिक करे । उसके बाद असंतुष्ट का कारण पर जाकर अपना कारण चयन करे । शिकायत के निवारण के लिये पांच दिन का समय का प्रावधान है ।

 

Comments

comments

14 COMMENTS

  1. Dear Sir, I am Puran sah village Chhara khairna post garampani district Nainital uttrakhand pin number 263135.sir,khairna bazaar ma desi madira ke dukan school,hospital, mandir,aagan bari centre ke najdeek hai.manakoo ke aanurup nahi hai.says din students or marijoo ke ladai hot I hai.road mai jam laga rahata hai.Bhatti shifthoni chahia.

  2. सर मेरी शिकायत दर्ज नही हो पा रही है। सुंदर सिंह नैनवाल। 9917416007 हल्द्वानी (नैनीताल)

  3. sir hamare gave me talab he jis per kuch logo ne avedh kabja kar rakhkha he or uski application sdm ko bhi di thi lekin koi karwi nahi hui uske liye kya karna hoga

  4. sir,
    I Am Manoj Singh Village -Naikana , Post Office -Naikana , Tehsil-Bhikiyasain , Disttrict-Almora
    Pin Code-263658. Sir Hamare Gav Ki Road Me Eight year Se Kam Chal Rha Hai Lekin Abhi Tak
    Bani Nahi Hai . sir kuch kariye Please sir Abhi Tak Is Road Me Soling Ka kam Nahi Hua Hai . Sir
    logo Ka Trust Goverment Par Nahi Hai Ab. Is Bar Bjp ki Govt. Bani Hame lga Ki kuch Kam Hoga
    Mager Sir Abhi Tak kuck Work Nahi Hua Hai . Sir Plz kuch Kariye Hamare Gav Ke Logo Ko
    Bahut dikkat hai.

    Thank You

  5. Tehri Janpad Ke Pratap nagar Block Mai Bhadura Patti Ke AAbki Gaon Mai BSNL Ka Tower Laga Huwa Hai Adhiktar Kharab Rahta Hai Kirpaya Sambandhit Bhibhag Ko Uchit Karyawahi Hetu Nirdeshit Karen.
    Dhanyawad

  6. Meter in not working well.
    Electric meter is not showing proper reding so that last two month elwctric bill come high according to other previous month so replace the meter as soon.
    Thanks & Regards,
    Ravinder Singh Negi
    Ph. 9911485447
    Email. ravisinghnegi12@gmail.com

  7. Me Navin vill.dumkabangar bachidherma.po.halduchaur.nainital uk.cm sir jab last year apka pahla janta darbar bjp off haldwani melaga tha mene ek app rojgar ke liye dia that jiska no
    200 tha jiska aj Tak reply nahi Mila mla lalkuan Sri Naveen Dumka ko bhi uske ek copy Dee phir bhi koi ans nahi Mila
    Local industries me Hume rojgar nahi mil raha hai other states ke log bhare hue han jabki 70 persent local ke liye provision hai.mene app cpp lalkuan ke liye de thi.
    Loc

  8. AS PER YOU HAVE PROVIDED TOLL FREE NO 1905 BUT THIS NUMBER IS NOT WORKING WHY THIS NO YOU HAVE SHARE PLEASE CONFIRM WHEN THIS NUMBER IS WORKING .

  9. माननिये मुखिय मंत्री महोदिये राष्ट जांच समिति का आप से अनुरोद है , की इस गम्बीर परकरण के सभी पेपर आप को भेजे जा रहे है, आप स्वम संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारयो के खिलाफ सख्त कारवाही करते हुए राष्ट जांच समिति को भी अवगत करायी जाने की क्रप्या करे !

  10. Dear Sir
    from Village Bhainsikhet Post Manila Salt Distt -Almora , My Complaint is Govt every yare very lot of mony exp in water, but problem is same their in our village and about last 6 month is pipe line is dismiss, Kindly you are requested please Check and Secrutiny in Gram Pradhan , VDO or etc concern officer ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here