क्या आप अपना SBI इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड और यूज़रनेम भूल गये है?? अब आसानी से रीसेट करें अपना यूज़रनेम और पासवर्ड

0
sbi banking password and username resetting method
sbi banking password and username resetting method

भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी कस्टमर को घर बैठे आसानी से ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सेवा प्रदान करता है। जिसके माध्यम से कस्टमर बिना बैंक में लाइन लगाए अपने सभी वित्तीय काम-काज आराम से कर सकतें है।

SBI बैंक एकाउंट बैलेंस पता करने के लिए, पैसे ट्रांसफर करने के लिए, चेक बुक जारी करवाने के लिये और डेबिट कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन, बेनिफिशयरी जोड़ने की सुविधा, डेबिट/एटीएम कार्ड गुम होने पर ब्लॉक करने जैसी सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपने कस्टमर को प्रदान करती है।

जिसके माध्यम से कभी भी कही से भी किसी को भी पैसे भेज सकते है। नये चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की, पैसे निकासी की सीमा को अपने हिसाब से निर्धारित कर सकते है वो भी बिना बैंक के चक्कर लगाए नेट बैंकिंग के द्वारा, अपना मोबाइल रिचार्ज नेटबैंकिंग से कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर को इनके अलावा भी कई सुविधा है जो बैंक देती है जैसे आरडी, सावधि जमा खाता नेट बैंकिंग से अपना पीपीएफ खाता भी खोल सकते हैं।

कभी कभार होता है नेट बैंकिंग प्रयोग करने वाले को अपना नेट बैंकिंग password और user name याद नही रहता है और जरूरत पड़ने पर लॉगिन ही नही होता है। अगर इस प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसके लिए आपको को परेशान होने की जरूरत नही है, यूजर आईडी और पासवर्ड फिर से बनाया जा सकता है।…

जब यूजर आईडी और पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को रिसेट करने का आसान तरीका जानने के लिए लेख को आखिरी तक पढ़े फिर अपना यूजर आईडी, पासवर्ड स्वयं ही रिसेट कर लेंगे।

यूजर आईडी रीसेट करने के लिए

  • यूआरएल में www.onlinesbi.com टाइप करें आपके सामने एक पेज खुलकर आयेगा।
  • Forgot username ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  • अब आपके सामने एक पेज आयेगा उसमे अपना सीआईएफ नंबर भरना होगा। सीआईएफ नंबर bank passbook पर लिखा रहता है।
  • अपना देश, पंजीकृत मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा संख्या को भरकर सबमिट कीजिये।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आयेगा उसको भरकर confirm करें।
  • कन्फर्म करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपका नेटबैंकिंग यूजर आईडी आ जायेगा।

लॉगिन पासवर्ड रीसेट कर के लिए…

  •  www.onlinesbi.com यूआरएल में सर्च करें आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा। उस पेज पर आपको forgot login password वाले ऑप्शन को open करना है।
  • उसके बाद Next page पर click करें।
  • अब अपना यूज़र आईडी,खाता संख्या, अपना देश, पंजीकृत मोबाइल नंबर Date of birth और कैप्चा संख्या भरके सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आयेगा। वही ओटीपी भरकर confirm करें।
  • आपके सामने लॉगिन पासवर्ड रीसेट करने के 3 ऑप्शन मिलेगा- ATM card के विवरण के द्वारा, Profile password के द्वारा, ATM card व Profile password के बिना, login password रीसेट करना।

एटीएम कार्ड द्वारा रीसेट करना

एटीएम कार्ड के द्वारा Net Banking password रीसेट करने के लिए इस ऑप्शन का चयन करके submit करना पड़ेगा। फिर अपने एटीएम कार्ड संख्या उसकी वैधता की तारीख, कार्ड होल्डर का नाम, एटीएम की पिन संख्या एवं कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करें। आपको नया password बनाना है।

नये password को confirm करने के लिए नया पासवर्ड दुबारा भरें अब submit करें, आपका पासवर्ड रीसेट हो जायेगा।

Profile Password के द्वारा….

  • Login password, profile password वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके submit करें
  • अपना profile password भरकर submit करें।
  • जो नया password बनाना है उसको भरें भरने के बाद सुनिश्चित करने के लिए दुबारा वही पासवर्ड भरें फिर submit कर दें अब आपका pasword रीसेट हो जाएगा।

एटीएम कार्ड व profile password के बिना रीसेट करना….

Login password रीसेट करने के लिए एटीएम कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना वाले ऑप्शन का चयन करते है तो password नजदीक के किसी बैंक की शाखा से रीसेट होगा या फिर डाक द्वारा रीसेट होकर आपको मिलेगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here