बैसाखी त्यौहार के मौके पर बोले जाने वाले खास भाषण (Speech on Baisakhi in Hindi)

0
बैसाखी त्यौहार के मौके पर बोले जाने वाले खास भाषण (Speech on Baisakhi in Hindi)

 

बैसाखी भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसे हरियाणा और पंजाब राज्य में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार रबी फसलों की परिपक्वता को दर्शाता है। यही वजह है कि किसान समुदाय के लिए बैसाखी समृद्धि और धन का प्रतीक भी माना जाता है। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि यह त्यौहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में आप बैसाखी के अवसर पर खास भाषण तैयार करके इस मौके को और भी कई ज्यादा खास बना सकते हो।

 

बैसाखी भाषण- Baisakhi Speech in Hindi

 

बैसाखी एक मौसमी त्योहार है। वेसै तो यह त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है, खासकर पंजाब और हरियाना और आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार है बैसाखी। सर्दियों की फसल कटने पर मतलब रबी की फसल पकने की खुशी में इस त्योहार को मनाया जाता है। बैसाखी को वैसाखी के नाम से भी जाना जाता है।

 

बैसाखी हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है। यह सिखों का प्रसिद्ध त्यौहार है। इसी दिन, माने 13 अप्रैल 1699 को सीखों के दसवे गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। और इसलिए सीख इस दिन को सामूहिक जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं।

 

13 अप्रैल को बैसाखी का त्यौहार अधिक बार मनाया जाता है लेकिन हर 36 सालों में एक बार यह त्यौहार 14 अप्रैल को आता है। पंजाब के लोग इस उत्सव का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और इस दिन को बेहद उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। क्या आप जानते हैं कि इस दिन का मुख्य आकर्षण क्या हैं? यह सिख समाज के पारंपरिक गिद्दा और भांगड़ा नृत्य के साथ-साथ विशेष लंगर है जो गुरुद्वारों में सभी भक्तों को दिया जाता है।

 

इस दिन की तैयारियों के लिए लोग सुबह जल्दी जागते हैं। इस स्वाभाविक दिन को चिह्नित करने के लिए पवित्र नदी में स्नान करना भी एक अनुष्ठान है। सभी तैयारियां करने के बाद लोग गुरुद्वारा जाते हैं, जो उनके पड़ोस में होते हैं, और वे इस दिन को यादगार बनाने के लिए विशेष प्रार्थना समारोहों का हिस्सा बनते हैं। बैसाखी अरदास के बाद के अंत में भक्तों को विशेष रूप से तैयार किया सूजी का मीठा हलवा दिया जाता है जिसे लोग आमतौर पर प्रसाद कहते हैं। यह आम तौर पर सामुदायिक भोजन या गुरु के लंगर के बाद दिया जाता है।

YOU MAY ALSO READ

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रस्तुत करें ये खास भाषण (Special Speech on National Unity Day in Hindi)

विदाई समारोह के लिए भाषण – Farewell Speech in Hindi for Seniors / Boss

विदाई समारोह (रिटायरमेंट) का भाषण Farewell Speech in Hindi

 

 

Video- जानिए बैसाखी के रोचक तथ्यों के बारे में

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here