ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन सब्जी व फल बेचने का बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

0
veg

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में लोगों को जरुरत की सामान के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में सबसे ज्यादा जरुरत ऑनलाइन डिलीवरी की पड़ी ताकि घर बैठे आसानी से जरुरत की हर चीज मिल जाए। इस वजह से ऑनलाइन बिजनेस की काफी डिमांड बढ़ी है और लोग इसको व्यवसाय के रुप में एक अच्छा विकल्प देख रहे है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है और इससे मुनाफा कमा सकते है। बेहद कम लागत में इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है लेकिन जो बात ध्यान में रखनी चाहिए वह यह है कि इस बिजनेस में सक्सेस के लिए आपको क्वालिटी से समझौता नहीं करना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप अच्छी क्वालिटी और सही सामान के साथ बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो इससे आप ढ़ेरों पैसे कमा सकते है और आगे बढ़ सकते है क्योंकि इसमें कस्टमर सेटिस्फेक्शन होना बहुत जरुरी है।

veg

कोरोना और लॉकडॉउन की वजह से हर कोई खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहा है। क्योंकि अब नौकरियों के सहारे खर्च निकालना नामुमकिन सा लग रहा है। इसलिए ज्यादातर लोग ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसमें ज्यादा निवेश भी ना करना पड़े और अच्छी कमाई भी हो सके। तो ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसको करने से आपको गारण्टी फायदा ही मिलेगा और यह व्यवसाय सदाबहार है जोकि हमेशा चलेगा औऱ इसकी जरुरत कभी कम नहीं होगी।

veg

इस व्यवसाय को करने के लिए न तो ज्यादा पढ़े -लिखे होने की आवश्यकता है और न ही ज्यादा निवेश की इसके लिए बस थोड़ी सी समझदारी और ज़मीन की आवश्यकता पड़ेगी। जिस पर आप फल सब्जियां की खेती कर आसानी से आप ऑनलाइन बेच सकोगे। क्योंकि आज कल हर चीज डिजिटल प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन गई है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वो रोजाना बाजार जा सकें, तो ऐसे में ज्यादातर लोग ऑनलाइन आर्डर का ही सहारा लेते हैं।

veg
यह बिजनेस काफी फायदेमंद है। इसमें खूब कमाई है तभी तो हमारे देश की जानी-मानी कंपनियां जैसे कि रिलायंस, अमेज़न और बिगबास्केट आदि कंपनियां सब्जियों व फलों का ऑनलाइन बिजनेस कर रही हैं। अब तो ये सुविधा छोटे शहरों में भी देखने को मिल रही है। तो ऐसे में आप भी इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। जिन लोगों के पास पैसे की कमी है वे अपने घर से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
जानिए कैसे करें इस बिजनेस को शुरू ?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक Website तैयार करवानी होगी और उस वेबसाइट का अच्छा सा नाम रखना होगा जो काफी अलग और अच्छा हो। क्योंकि एक अच्छे नाम के द्वारा ही आपके बिजनेस आइडेंटिफाई (Identify) होगा। अगर हो सके तो साथ में अपने शहर (City) का नाम भी शामिल करें। इससे आपके शहर की भी पहचान होगी। उदाहरण के तौर पर ‘ग्रीनवेजमुंबई। ताकि लोग आसानी से समझ जाएं यह मुंबई शहर का है।
वेबसाइट की डिजाइनिंग ऐसी होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट की तरफ आकर्षित हो, उसमें सब्जी और फल के HD क्वालिटी वाले फोटो हो। जिसमें फल और सब्जी पूरी तरह से फ्रेश और आकर्षक लगे। काफी लुभावने और आकर्षक लगने चाहिए आपकी वेबसाइट।

veg
अपनी वेबसाइट पर रोजाना सब्जियों और फलों के रेट बदलने की व्यवस्था जरूर रखें ताकि आप सब्जियों और फलों के Price को अपडेट कर सकें।
इसके अलावा वेबसाइट पर टर्म एण्ड कंडीशन (Term and Condition) की जानकारी जरूर दें। जिसमें आप सब्जियों और फलों की होम डिलीवरी (Home Delivery) की एक फिक्स अमाउंट (Fixed Amount) रखें कि आप इतने से कम अमाउंट की चीज पर होम डिलीवरी सुविधा नहीं प्रदान करेंगे।
इस व्यवसाय सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके इन वेबसाइट पर जाकर इनसे भी कुछ आइडिया ले सकते हैं।
https://www.amazon.com/Fresh-Vegetables/b?ie=UTF8&node=16319281

https://www.bigbasket.com/cl/fruits-vegetables/

https://www.bhajiwala.com/

https://www.sabzilana.com/

https://www.organicgarden.co.in/vegetables

https://www.jiomart.com/Vegetables
ऐसे कई वेबसाइट है जो अभी फिलहाल में शुरु किए गए है इसके अलावा पहले से भी काफी यूजफूल वेबसाइट काम कर रहे है जिनसे आप जानकारी ले सकते है। लेकिन आपको बता दें कि इस बिजनेस में आपको क्वालिटी का काफी ध्यान रखना होगा ताकि आपकी कस्टमर तक अच्छी पहुंच बन सके। साथ ही आपका बिजनेस सक्सेसफुल हो। ऐसे ही तमाम न्यूज और योजनाओं की जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आपको ऐसी खबरें आसानी से मिल सके।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here