सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2020,जानिए कैसे गर्भवती महिलाएं उठाये इसका लाभ

0
matritva yojana

नई दिल्ली। भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक नई योजना की शुरूआत की है। जो पूरे देश में प्रधानमंत्री सुमन योजना के नाम से जानी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में सौ प्रतिशत सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है।अभी भारत में केवल 80 प्रतिशत प्रसव ही सुरक्षित प्रसव की कैटेगरी में आते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री सुमन योजना के लागू हो जाने के बाद यह आंकड़ा बढ़ कर सौ प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत गर्भवती महिला तथा उसके गर्भ में पल रहे बच्‍चे को साल भर चिकित्‍सीय निगरानी में रखा जाएगा। जिसकी वजह से सौ प्रतिशत सुरक्षित प्रसव की संभावना बढ़ जाएगी।

matritva yojana

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कई राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 10 अक्टूबर 2019 को की है|इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जीवन सुरक्षा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी| भारत सरकार इस सुरक्षितमातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2020 के ज़रिये माता और नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोकने का प्रयास कर रही है|
पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना 2020- Suman Scheme
जैसा कि आप जानते है कि प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को अधिक सुरक्षा की जरुरत होती है |इसलिए पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना 2020 के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के 6 महीने बाद और बीमार नवजात शिशुओं को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा| इस योजना के तहत प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्स की निगरानी में सुनिश्चित किया जायेगा और उन्हें अस्पतालों में अधिक सुरक्षा प्रदान की जायेगी|
इस योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले चार बार मुफ्त जांच का अधिकार होगा जिससे महिलाओं और बच्चे की सेहत का भी पता चल सके| प्रसव के समय होने वाला सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जायेगा और प्रसव के बाद 6 महीने तक मां और बच्चे को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी सुमन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की गारंटी दी जाएगी|देश की सभी गर्भवती महिलायें अपनी इच्छानुसार इस योजना के अंतर्गत पात्र बन सकती है और इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकती है |
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का उद्देश्य
देश में बहुत सी ऐसी महिलाये है जो पैसो कि कमी होने के कारण गर्भावस्था के समय अपनी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पति और इसी अवस्था में बीमार होने पर दवाइयां भी नहीं खरीद पाती जिससे कई बार माता और शिशु की मौत हो जाती है इन सभी बातो पर ध्यान देते हुए भारत सरकार ने इस सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को शुरू किया है। केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना के शुरू होने से देश में माता और शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा|इस योजना के तहत 100 % प्रसव को अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सो की निगरानी में सुनिश्चित करना और सभी गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना है |

matritva yojana
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2020 के लाभ
योजना के तहत कम से कम चार नेटल चेक अप होगा इसका सारा खर्च सरकार द्वारा दिया जायेगा |
पहले 6 महीने तक जो गर्भवती महिलाओं है उन्हें पूरा इलाज प्रदान किया जायेगा| पहली तिमाही के दौरान एक चेक अप होगा |
इस योजना के तहत आयरन फोलिक एसिड सप्लिमेंटेशन उपलब्ध करवाना होगा इसकी सारी जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होगी |
इसके साथ महिलाओं को टिटनेस डिप्टिथिरिया का टीका भी लगाया जायेगा जिससे गर्भवती महिलाओं को कोई बीमारी न हो |
Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana 2020 के तहत गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल तक निशुल्क परिवहन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी |
महिलाओ के गर्भवस्था के दौरान जटिलताओं के कारण सी -सेक्शन की फ्री सुविधा दी जाएगी |
डिलीवरी के 6 महीने बाद तक महिलाओं तथा शिशु को मुफ्त में स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराये जायेगे |
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी।
सुमन योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं और शिशुओं को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे है |
ग्रामीण क्षेत्रों में
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
ग्रामीण अस्पताल
उप जिला अस्पताल
जिला अस्पताल
मेडिकल कॉलेज अस्पताल
शहरी क्षेत्र
प्रथम शहरी औषधालय
दूसरा शहरी स्वास्थ्य डाक
तीसरा मातृत्व गृह
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन कैसे करे?
यह योजना अभी कुछ दिनों पहले शुरू की गयी है इसलिए अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है जैसे ही इस योजना से सम्बंधित आवेदन की प्रकिया को शुरू कर दिया जायेगा हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जरुर बता देंगे तब तक आपको इंतज़ार करना होगा |इसके आलावा अगर आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आप अपने नज़दीकी सरकारी अस्पतालों में जाना होगा और वहां जाकर आपको एक रूपये की पर्ची को बनवा कर इस योजना में पंजीकरण करवा सकते है और सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का लाभ उठा सकते है |

आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmsma.nhp.gov.in/?lang=hi से अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी है या कोई प्रश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है आपको हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही ऐसी योजनाओं और रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आप तक ऐसी जानकारी पहुंचती रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here