आपको इस लेख के माध्यम से स्विस बैंक (Swiss Bank) के बारे में बताएंगे। जैसे कि स्विस बैंक क्या है, यहां कौन-कौन से खाते खुलवा सकते हैं, इसके लाभ क्या हैं, इसके लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, इसकी स्थापना कब हुई, इस बैंक की ब्याज दरें क्या है, इंडिया में स्विस बैंक की ब्रांच कौन सी हैं, विदेशियों के लिए कौन से स्विस बैंक अच्छे हैं, स्विस बैंक खाता खोलने की ऑनलाईन प्रक्रिया क्या है?
स्विस बैंक (Swiss Bank) क्या है?
बता दें कि यूबीएस (Union Bank Of Switzerland) विश्व की एक प्रमुख वित्तीय कम्पनी है जो भारत में “स्विस बैंक” के नाम से विख्यात है। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैण्ड के जूरिक और बसेल में है। 1713 में जेनेवा के Grand Council of Geneva की एक बैठक हुई, जिसमें बैंको ने एक नियम बनाया कि वह अपने ग्राहकों की बैंक डिटेल को किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं देंगे। तभी से ये बैंक खाते पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। यह दुनिया की Personal Property Management (व्यक्तिगत संपदा प्रबंधन) की सबसे बड़ी कंपनी है। इन बैंकों में टेक स्टोरी जैसा कोई कानून नहीं होता है। ऐसा भी कहा जाता है कि बड़े-बड़े भ्रष्ट राजनेता और टैक्स चोर अपना पैसा इन बैंको में जमा कराते हैं और वहां की सरकार खाताधारकों से उनके जमा पैसे संबंधित कोई पूछताछ नहीं करती है। इसके अलावा इन बैंकों में कोई भी व्यक्ति अपना पैसा ट्रांसफर कर सकता है या कोई भी अपना पैसा रख सकता है।
स्विस बैंक खाते (Swiss Bank Account) के लाभ (Advantages)
- स्विस बैंक खातों में वित्तीय जोखिम का स्तर बहुत कम होता है।
- यह बैंकों में उच्च स्तर की गोपनीयता प्रदान करते हैं। बता दें कि स्विस बैंक में खाताधारक का नाम नहीं होता है औक ना ही उससे संबंधित कोई निजी जानकारी होती है। वहां केवल नंबर होता है यानी कि एक कोड और आईडी होती है, जिसके जरिये सारी बैंकिंग प्रक्रिया चलती है। उसी आईडी द्वारा पैसा जमा होता है और उसी के द्वारा पैसा निकाला जाता है।
- स्विस बैंकों की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे स्थिर अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जो कि सैकड़ों वर्षों में किसी भी संघर्ष (Conflict) में नहीं फंसी है।
- यदि अन्य बैंकों में आप अपना पैसा जमा कराते हैं, तो उस पर टैक्स लगाया जाता है। लेकिन स्विस बैंक में पैसा डिपोसिट कराके आप टैक्स देने से बच जाते हैं, क्योंकि इन बैंकों में किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है।
स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- पते का प्रमाण (Proof Of Address) – बिजली का बिल
स्विस बैंक की स्थापना
UBS की स्थापना 1862 में स्विस बैंकिंग उद्योग के आगमन के साथ-साथ विंटरथुर में बैंक के रूप में हुई थी। 1890 के दशक के दौरान, स्विस बैंक कॉरपोरेशन (SBC) की स्थापना की गई, जिसने एक निजी बैंकिंग सिंडिकेट बनाया, जिसने स्विट्जरलैंड की अंतर्राष्ट्रीय तटस्थता के आधार पर विस्तार किया। 1912 में बैंक ऑफ विंटरथुर का विलय यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (UBS) के रूप में तोगेनबर्गर बैंक के साथ हो गया और 1934 के स्विस बैंक के गोपनीयता कानून के बाद तेजी से बढ़ा। SBC और UBS के बीच दशकों की बाजार प्रतिस्पर्धा के बाद, 1998 में दोनों का विलय हो गया, जो कि अब एक ही कंपनी UBS के रूप में जाना जाता हैं।
इंडिया में स्विस बैंक की ब्रांच
भारत में स्विस बैंक की 3 ब्रांच है। रिजर्व बैंक के 31 जनवरी 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक स्विटजरलैंड की केवल एक बैंक, ‘क्रेडिट सुईस’ की भारत में शाखा है जबकि दो अन्य बैंक यूबीएस और जरकर केंटोनल बैंक की भी भारत में उनके एक प्रतिनिधि कार्यालय के जरिये उपस्थिति है।
क्रेडिट सुइस (Credit Suisse)
क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी (Credit Suisse Group AG) एक स्विस बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक (Multinational Investment Bank) और वित्तीय सेवा कंपनी (Financial services Company) है जो स्विट्जरलैंड में स्थापित है। Zürich में इसका मुख्यालय है। यह दुनिया भर के सभी प्रमुख वित्तीय केंद्रों में इसका कार्यालय मौजूद है। इसके अलावा यह निवेश बैंकिंग, निजी बैंकिंग, परिसंपत्ति प्रबंधन (asset management) और साझा सेवाओं में सेवाएं प्रदान करने वाले आठ वैश्विक “बज ब्रैकेट” बैंकों में से एक है।
स्विस बैंक खाते (Swiss Bank Account) की ब्याज दरें (Interest Rate)
स्विस बैंक की जमा धन पर मिलने वाले ब्याज की दर 0.75 % है।
विदेशियों (Foreigners) के लिए सबसे अच्छा स्विस बैंक खाता
विदेशियों के लिए कौन सा बैंक अच्छा है या फिर स्विस बैंक में उनका खाता खुलेगा या नहीं, यह वास्तव में बैंक पर निर्भर करता है। साथ ही विदेशियों के निवास परमिट की श्रेणी पर भी निर्भर करता है। हो सकता है कि आपका एकाउंट हर स्विस बैंक में न खुले। क्योंकि स्विस बैंक ने अलग-अलग निवास परमिट धारकों के लिए अपना मापदंड सेट किया है। इसके अलावा यदि आप स्विट्जरलैंड में निवास करते हैं, तो आपको अतिरिक्त बैंक शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा जो स्विट्जरलैंड के बाहर रहने वाले विदेशियों पर लगाया जाता है।
क्या स्विस बैंक ब्याज देता है?
हाँ, स्विस बैंक जमा राशि पर ब्याज देते हैं। आप कम से कम $ 350- $ 550 के साथ स्विस बैंक में खाता खोल सकते हैं। साथ ही प्रारंभिक जमा धन जितना अधिक होगा, बैंक उतना अधिक ब्याज देगा। यह बैंक 100% खातों की गोपनीयता रखते हैं। आप स्विस बैंक खातों का उपयोग करके अपनी आय को छुपा सकते हैं। इन बैंको में खाते नाम द्वारा नहीं, बल्कि आपको दिए गए कोड नाम से संचालित किया जाते हैं। यहां तक कि बैंक के कर्मचारियों को भी आपके कोड का पता नहीं होता है। यही वजह है, जो काले धन को स्विस बैंकों में रखा जाता है।
स्विस बैंक के कानून (Law Of Swiss Bank)
- एक न्यूनतम शेष राशि खाताधारक को बनाए रखनी होती है, जो बैंक और खात के प्रकार पर निर्भर करती है।
- स्विस कानून के अनुसार, स्विट्जरलैंड के गैर-निवासी अगर स्विस बैंक खाता खोलना चाहते हैं, उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इसके अलावा, वहाँ पर ज्यादा प्रतिबंध नहीं लगाए जाते हैं। आपका खाता लगभग किसी भी मुद्रा में हो सकता है, हालांकि अधिकांश खाताधारक स्विस फ्रैंक, अमेरिकी डॉलर, यूरो या स्टर्लिंग का चयन करते हैं।
- खाता खोलने के लिए कोई न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है। एक बार जब आप स्विस एकाउंट खाते में राशि जमा करना शुरू कर देते हैं, तो आपको न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होता है, जो कि आपके बैंक और खाते के प्रकार पर निर्भर करता है।
- आप बिना किसी प्रतिबंध के कभी भी किसी भी समय स्विस बैंक खाता बंद कर सकते हैं। बैंक तुरंत ही आपकी जमा राशि आपको दे देता है।
स्विस बैंक खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम बैलेंस (भारतीय मुद्रा में)
आमतौर पर संख्या वाले खाते (Numbered account) खोलना आसान नहीं होते हैं। यदि यह खाता खुलवाना हो, तो खाताधारक को स्वयं स्विट्जरलैंड के बैंक में जाना पड़ता है। उन्हें आमतौर पर खाता खुलवाने के लिए कम से कम $ 100,000 (72,00,000 रूपए) की प्रारंभिक जमा राशि की आवश्यकता होती है। इसके अलावा खाते के रखरखाव के लिए प्रति वर्ष लगभग 300 डॉलर (21,600 रूपए) या उससे अधिक की लागत आती है।
ऐसे खोलें ऑनलाइन स्विस बैंक खाता (Online Swiss Bank Account)
आप स्विटजरलैंज में स्थित किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बैंक आपके पहचान संबंधी दस्तावेजों को कॉरेस्पोंडेंस के जरिए मंगाता है। इसे आप ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। केवल बिना नाम वाला खाता खोलने के लिए ही आपको स्विटजरलैंड जाना होता है। इसके अलावा आपके पहचान संबंधी दस्तावेजों का किसी सरकारी एजेंसी से प्रमाणित होना जरूरी होता है, जिसके आधार पर आप स्विस बैंक में पर्सनल खाता, सेविंग खाता और इन्वेस्टमेंट खाता सहित दूसरे खाते खुलवा सकते हैं। चलिए जानते हैं ऑनलाइन खाता खोलने के Steps-
Step 1-स्विस बैंक खाता खोलने के लिए सबसे पहले खाताधारक को स्विस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2-जिसके बाद आपको बैंक एकाउंट के प्रकार का चुनाव करके आवेदन पत्र भरना है, जिसमें आपको पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है।
Step 3- जिसके बाद बैंक आपको बैलकम पैकेट भेजेगा।
Step 4-फिर आपको दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करके बैंक को वापिस देने हैं।
Step 5-फिर बैंक आपका नया स्विस बैंक खाता खोलने की पुष्टि करेगा।
Step 6-तब आपके पास VISA या मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड ऑर्डर करने का विकल्प होगा।
स्विटजरलैंड में है कुल 400 बैंक
आपको बता दें कि स्विटजरलैंज में कुल 400 बैंक हैं। जिनमें से दुनिया भर में यूबीएस और क्रेडिट सुईस ग्रुप सबसे लोकप्रिय है।
यदि आपको किसी प्रकार की सरकारी योजना के लिए कोई आवेदन करना है, तो हमें कमेंट के द्वारा अवश्य बताएं। साथ ही हम आशा करते है कि आपको बताए गए इन आसान चरणों द्वारा आवेदन करने में सहायता मिली होगी।
[…] Swiss Bank: ऐसे खुलवा सकते हैं इस बैंक में खात… […]