धारा 370 है क्या - धारा 370 कैसे हटेगी :
आजकल धारा 370 कॊ लेकर बहुत बाते हो रही है चाहे न्यूज़ हो या अखबार हर जगह धारा 370 सुर्खिओं में है ।आइये आपको बताते है धारा 370 है क्या :
Article 370 यानी धारा 370 हमारे सविँधान के भाग 11 का हिस्सा है । धारा 370 के तहत जम्मू कश्मीर राज्य कॊ अलग दर्जा प्राप्त है। इस article के तहत जम्मूकश्मीर के पास खुद का अलग संविधान है, और जम्मूकश्मीर में इसी संविधान के तहत सरकार कार्य करती है ।यानी जम्मूकश्मीर में केन्द्र सरकार का कोई दखल नहीँ होता। अगर केन्द्र सरकार जम्मूकश्मीर में कोई नीति लाना चाहती है तो उसे वहा की विधानसभा से पारित होना अनिवार्य है। जम्मूकश्मीर के संविधान के तहत कोई भी व्यक्ति जो जम्मूकश्मीर का निवासी नहीँ है उसे यहा पर ज़मीन खरीदने का अधिकार नहीँ है ।केन्द सरकार और बहुत से लोग धारा 370 कॊ हटाना चाहते है क्युँकि इसकी वजह से जो जम्मूकश्मीर कॊ स्वंत्रता प्राप्त है, इस बात का फायदा यहाँ के हुर्रियत नेता उठाते हैं और यहाँ पर विकास नहीँ होने देते ।
आइये जानें धारा 370 Article 370 कैसे हटेगी :
Article 370 कॊ हटाने के लिये केन्द्र सरकार कॊ संवेधानिक संशोधन Constitutional Amendment करना होगा, जिसे लोकसभा और राज्यसभा दोनो में Special Majority से पारित कराना होगा।लेकिन ये तब तक मान्य नहीँ होगा जब तक जम्मूकश्मीर इसमे सहमति नहीँ जताता।
इसके लिये जम्मूकश्मीर में Constituent Assembly का गठन करना होगा।इस Assembly सिर्फ जम्मूकश्मीर के विधानसभा के सदस्य ही इस assembly के सदस्य बन सकते हैं।लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद इसे नयी गठित assembly से भी पारित कराना होगा , तभी यह मान्य होगा। अगर मोटे तौर पर कहा जाये तो बिना जम्मूकश्मीर राज्य की सहमति के इसे हटाना नामुमकिन है ।