MGNREGA (नरेगा ) का पूरा नाम है राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारेंटी अधिनियम ।इसको 2006 में भारत सरकार द्वारा लाया गया था ।इसका उद्देश्य ग्रामीण छेत्र के लोगों कॊ रोजगार देना तथा उनके जीविका कॊ सुरक्षित रखना है। इसके अन्तर्गत हर ग्रामीण परिवार के एक सदस्य कॊ 100 दिन का रोजगार देने का प्रावधान है।अगर किसी कारण रोजगार मिलने में देरी होती है, तो उतने दिन का भत्ता सरकार द्वारा दिया जाता है। इसमे पंजीकरण हेतु व्यक्ति कॊ अपने निकटतम ग्राम सभा से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करवाना होगा ।पंजीकरण के बाद व्यक्ति कॊ अपना नरेगा job कार्ड मिल जाएगा ।व्यक्ति का पूरा विवरण तथा अपने काम की अथवा भत्ते की स्थिति www.nrega.nic.in की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है। यदि किसी कॊ, नरेगा में कितनों के पास job card है अथवा कितने लोग इसमे पंजीकृत है, की जानकारी चहिये तो यह आसानी से नरेगा की वेबसाइट पर उपलब्ध है।इसके लिये नरेगा की वेबसाइट पर जाएँ , और वहा पर जिस राज्य की कार्ड लिस्ट चाहिये वहा पर क्लिक करे।फ़िर उस राज्य के जिले और उसके अन्तर्गत ग्राम सभा कॊ चुनकर आप आसानी से job card लिस्ट कॊ download कर सकते है। आप अपने ग्रामीण छेत्र के अधिकारी से मिलकर भी उसके अन्तर्गत job card list प्राप्त कर सकते है। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
यह एक ऐसा पोर्टल है जिसके तहत आप अपनी शिकायतों को ऑनलाइन रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते है और साथ ही आप इसे निपटा भी सकते है। साथ ही साथ आपको इस बात की भी जानकारी मिलती है कि आपकी शिकायतों पर कहां तक एक्शन लिया गया और वह भी ऑनलाइन तरीके से घर बैठे बैठे। तो आप भी इस वेबसाइट से जुड़े और अपनी समस्या का समाधान करते रहें।
Contact us: social@janhitmejaari.com
Copyright ©2020. All rights reserved. www.janhitmejaari.com.