सपने देखना हमेशा सुखद एहसास होता है लेकिन कभी हम कुछ ऐसी चीजों को देख लेते हैं जिसके बाद हम सोच में पड़ जाते हैं कि क्या यह सपना हमारे लिए शुभ है या नहीं। इसी तरह से है सपने में जंगल जलेबी का देखना। दरअसल जब भी कोई सपने में जंगल और जलेबी देखता है तो इसके मिलाप को नहीं समझ पाता है। वैसे तो जंगल जलेबी नाम का एक फल भी होता है जिसको लोग सपने में देख सकते हैं। अगर बात सपने में जंगल की देखने की आती है तो इसे बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। इस सपने के आने से इस बात का संकेत होता है कि आप अभी बहुत सारी परेशानियों में है शीघ्र ही ये परेशानियाँ दूर हो जायेंगी और आप चिंतामुक्त हो जायेंगे। साफ़ शब्दों में कहा जाए तो सपने में जंगल का दिखाई देना मतलब परेशानियों का आने वाले समय में छू मंतर हो जाना होता है। वहीं अगर सपने जलेबी दिखाई देती है तो इसका भी मतलब शुभ माना जाता है। सपने में जलेबी का दिखना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। यह संकेत देता है कि परिवार सुखी रहने वाला है। सपने में जलेबी के दिखने का साफ़ मतलब परिवार से होता है कि परिवार में एक दूसरे लोग एक दूसरे से कन्धा से कन्धा मिलाकर हर मुसीबत का साथ में डटकर सामना करने वाले हैं। यह सपना परिवार की एकाग्रता के लिए बहुत ही शुभ और अच्छा माना जाता है।
यह एक ऐसा पोर्टल है जिसके तहत आप अपनी शिकायतों को ऑनलाइन रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते है और साथ ही आप इसे निपटा भी सकते है। साथ ही साथ आपको इस बात की भी जानकारी मिलती है कि आपकी शिकायतों पर कहां तक एक्शन लिया गया और वह भी ऑनलाइन तरीके से घर बैठे बैठे। तो आप भी इस वेबसाइट से जुड़े और अपनी समस्या का समाधान करते रहें।
Contact us: social@janhitmejaari.com
Copyright ©2020. All rights reserved. www.janhitmejaari.com.