समस्त उत्तर प्रदेश वासियों को मेरा सादर प्रणाम , आज मैं आप सभी के लिये एक बहुत ही अच्छी और लाभकारी जानकारी लेकर आया हूँ , जिसे जानकर आप आश्चर्य मे पड़ जायेंगें और आप सोच मे पड़ जायेंगें और सोचने लगेंगे की क्या यह खबर सच है ? जी हाँ , यह खबर सत प्रतिशत सत्य है । आईये जानते हैं , वो खबर ।
भारत सरकार ने पहली बार एक एेसा online portal बनाया है , जिसमें अाप पूरे देश के भूमि एवं उसके बारे में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जैसे की किस राज्य में , किस जिले में , किस तहसील में , किस ग्राम में कौन कौन सी भूमि का भाग किसका किसका है , और उसकी सीमा कितनी है और किसके नाम पर कहाँ कहाँ है ।इस portal के माध्यम से हम ऊपर दी गई जानकारी ही नहीं बल्कि उससे ज्यादा, हम तो इसको map पर भी देख सकते हैं । आईये जानते हैं कि भुमि को online map पर कैसे देख सकते हैं । इसके लिए तो सबसे पहले आपको google search engine की मदद से उसमें ( BHULEKH NAKSHA UP ) डाल कर खोज करनी होगी । तत्पश्चात आपके सामने एक पेज़ खुल कर अयेगा , उस की पहली लिन्क पर जायें आपके सामने उत्तर प्रदेश भुलेख सरकार की official पेज़ खुल कर आ जयेगी । इसमें आप अपने राज्य के हिसाब से राज्य को खोज कर उसपे जायेंगें तो आपके सामने उस राज्य की वेब साईट खुल जायेगी । राज्य का चयन करने के बाद आप जिला , तहसील और ग्राम का भी चयन कर ले । अब आपके सामने map खुल कर आ जायेगा । इस प्रकार आप किसी की भी जमीन के बारे मे map में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
यह एक ऐसा पोर्टल है जिसके तहत आप अपनी शिकायतों को ऑनलाइन रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते है और साथ ही आप इसे निपटा भी सकते है। साथ ही साथ आपको इस बात की भी जानकारी मिलती है कि आपकी शिकायतों पर कहां तक एक्शन लिया गया और वह भी ऑनलाइन तरीके से घर बैठे बैठे। तो आप भी इस वेबसाइट से जुड़े और अपनी समस्या का समाधान करते रहें।
Contact us: social@janhitmejaari.com
Copyright ©2020. All rights reserved. www.janhitmejaari.com.