पुलिस के विरुद्ध नीचे बताई गयी प्रक्रिया के तहत शिकायत की जा सकती है। इसके पहले लोगो को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जाना पड़ता था परन्तु अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे शिकायत दर्ज की जा सकती है। उसके लिए शिकयतकर्ता को कही आने जाने की जरूरत नहीं होगी। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा आप चोरी, साइबर अपराध, वाहन चोरी तथा पुलिस द्वारा होने वाले उत्पीड़न के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकते है। आमतौर पर पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है उनका कर्तव्य होता है जनता की रक्षा करना। मगर कभी-कभी जनता के यही रक्षक भक्षक बन जाते है। जो की जनता के साथ बहुत दुर्व्यवहर करते है। इस प्रकार की घटना अगर आपके साथ होती है तो इसकी शिकायत आप कहाँ करेंगे। ऐसे अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
यह एक ऐसा पोर्टल है जिसके तहत आप अपनी शिकायतों को ऑनलाइन रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते है और साथ ही आप इसे निपटा भी सकते है। साथ ही साथ आपको इस बात की भी जानकारी मिलती है कि आपकी शिकायतों पर कहां तक एक्शन लिया गया और वह भी ऑनलाइन तरीके से घर बैठे बैठे। तो आप भी इस वेबसाइट से जुड़े और अपनी समस्या का समाधान करते रहें।
Contact us: social@janhitmejaari.com
Copyright ©2020. All rights reserved. www.janhitmejaari.com.