तमिलनाडू पुलिस विभाग में शिकायत कैसे दर्ज करे – Tamilnadu Police Department Official Website

आएये दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताते हैं की कैसे आप तमिल नाडू पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपनी शिकायत online दर्ज करा सकते हैं :

सबसे पहले आप तमिल नाडू पुलिस विभाग की वेबसाइट eservices.tnpolice.gov.in/CCTNSNICSDC/ComplaintRegistrationPage?0 पर जाकर “ REGISTRATION” करे . REGISTRATION करने के लिए सबसे पहले आप अपने जिले का चुनाव करे . उदाहरण के लिए : CHENNAI CITY , COIMBATORE , DINDIGUL , CUDDALORE , ERODE , KANCHIPURAM , KARUR , MADURAI इत्यादि .
उसके बाद अपना लिंग का चयन कर अपनी जन्म की तारीख का चयन कर अपने पते को अंकित करे . उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id दर्ज करे .

उसके बाद अपनी शिकायत का विषय ” SUBJECT” का चुनाव करे .उदाहरण के लिए : OTHERS , ATTEMPT TO COMMIT , CONSPIRACY , CRIMINAL TRSSPASS , CYBER CRIMES , DACOITY. सब्जेक्ट अंग्रेजी तथा तमिल दोनों भाषा में दिया हुआ है .

उसके बाद जिस तारीख को वारदात हुई है (” DATE OF OCCURRENCE “) उस तारीख का चयन कर दर्ज करे. इसके बाद जिस जगह पर वारदात हुई है (” Place of Occurrence ” ) उस जगह का विवरण २०० characters में दर्ज करे . उसके बाद अपनी शिकायत का विवरण २००० characters में दर्ज करे.

यदि आपके पास अपनी शिकायत से जुड़े कोई दस्तावेज या तस्वीर हो तो “ WANT TO ATTACH DOC” में “ YES “क्लिक करे अन्यथा “ NO “ क्लिक करें . ध्यान रहे आपके document का साइज़ ५० kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए document का format PNG,JPEG,PDF में ही होना चाहिए

उसके बाद निचे दिए हुए कोड को डालकर REGISTER पर क्लिक करे . सबमिट करने के बाद आपको आपके ईमेल पर “ COMPLAINT REFERENCE NUMBER ” प्राप्त होगा . आप चाहे तो “ APP “ के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं . मोबाइल APP डाउनलोड करने के लिए तमिल नाडू पुलिस की वेबसाइट पर जाकर “ MOBILE APP “ पर क्लिक करे . उसके बाद दिए गए QR CODE को SCAN कर आप आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं . APP की मदद से आप अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं . यदि आप अपनी समस्या की वर्तमान स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं तो APP में “ONLINE COMPLAINT STATUS “ पर क्लिक करें .

उसके बाद अपनी “ COMPLAINT REFERENCE NUMBER ” दर्ज कर सबमिट करें .उसके बाद आपका फॉर्म खुलकर आएगा . उसमे निचे जाकर “ STATUS “ पर क्लिक कर आप अपनी शिकायत की स्थिति जान सकते हैं .आप APP की मदद से FIR , CSR( COMMON SERVICE REGISTER)और VEHICLE से जुडी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here