आज हम आपको SBI बैंक की नई ब्याज दरों और बदलावों से अवगत कराएंगे साथ ही उनके बारे में आपको विस्तार से समझाएंगे। यदि आप भी एसबीआई की नए बदलावों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
SBI द्वारा किए गए अहम बदलाव कुछ इस प्रकार हैं-
1.SBI ने SMS पर लगने वाले चार्ज को भी हटा दिया है। पहले एकाउंट से पैसे कटने या जमा करने पर ग्राहकों के पास कुछ एसएमएस आते थे, जिनके लिए बैंक ग्राहको से हर तिमाही कुछ पैसे लेता था। लेकिन अब ग्राहकों को SMS का कोई भी चार्ज अदा नहीं करना होगा।
2.बैंक ने सभी तरह के सेविंग बैंक अकाउंट पर लगने वाले एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, जिसका फायदा 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को होगा।
3.जबकि इससे पहले मेट्रो शहरों के SBI के सेविंग बैंक ग्राहकों को 3,000 रुपये, सेमी अर्बन एरिया के SBI सेविंग बैंक ग्राहकों को 2,000 रुपये और रूरल एरिया के SBI सेविंग बैंक ग्राहकों को 1,000 रुपये का बैलेंस रखना अनिवार्य होता था।
4.अगर कोई ग्राहक बैलेंस मैंटेन नहीं रखता तो एसबीआई द्वारा पेनल्टी के रूप में 5 रपये से लेकर 15 रुपये तक काट लिए जाते थे साथ ही इस पेनल्टी पर टैक्स भी लगता था।
5.इसके अलावा अब SBI के लोन भी सस्ते होने वाले हैं, क्योंकि SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है। MCLR के कम होने से अब पर्सनल लोन, होम लोन या अन्य तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे। बता दें कि SBI ने एक साल की MCLR में 0.10 फीसदी, एक दिन की अवधि और एक महीने के लिए 0.15 फीसदी की कटौती की है।
6.SBI ने बचत बैंक खाते की ब्याज दर को घटाकर 3 % सालाना कर दिया है। जबकि वर्तमान में एसबीआई बचत बैंक खातों पर 1 लाख रुपये तक की जमा राशि के लिए ब्याज दरें 3.25 प्रतिशत थी और 1 लाख रुपये से अधिक जमा राशि के लिए 3 प्रतिशत थी।
7.SBI ने एफडी पर एक बार फिर से ब्याज दरें घटा दी हैं। बता दें कि बैंक ने 45 दिनों तक की अवधि वाली शोर्ट टर्म एफडी की ब्याज दर में 0.50 की कटौती की है। ये दरें 10 मार्च से लागू हो चुकी हैं।
8.एक हफ्ते से 45 दिन में मैच्योर होने वाले FD पर अब ब्याज दर 4 फीसदी कर दी गई है, जो कि पहले 4.50 प्रतिशत थी।
9.वहीं एक साल और उससे अधिक अवधि में मैच्योर होने वाले FD पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है।
उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको SBI की नई ब्याज दरों के बारें समझ आ गया होगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और हां आप अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी SBI Bank के नए Interest Rate से वाकिफ हो सकें।