पासपोर्ट रिन्यू करवाने का सबसे आसान तरीका (Passport Renewal Online Process)

0
पासपोर्ट रिन्यू करवाने का सबसे आसान तरीका (Passport Renewal Online Process)
पासपोर्ट रिन्यू करवाने का सबसे आसान तरीका (Passport Renewal Online Process)

अगर आप एक पासपोर्ट होल्डर है, और आपके पासपोर्ट की validity समाप्त होने वाली है, तो आपको अपने पासपोर्ट को renew करना होगा। जैसे कि आप जानते हैं कि भारत में  एक पासपोर्ट की वैधता 10 साल है। इसलिए यह जरुरी है कि आप पासपोर्ट की वैधता खत्म होने से पहले या बाद में अपना पासपोर्ट नवीनीकृत (renew) करवा लें। इस लेख में मैं आपको बताऊंगी कि भारतीय पासपोर्ट क्या है?, पासपोर्ट renew करवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?, पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं? कैसे आप अपने पासपोर्ट का Status कैसे  चेक कर सकते हैं? यदि आप इन सभी प्रश्नों के उत्तर खोज रहें हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

भारतीय पासपोर्ट क्या है?

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के उद्देश्य से भारतीय नागरिकों को भारत गणराज्य के विदेश मंत्रालय द्वारा एक भारतीय पासपोर्ट जारी किया जाता है। यह वाहक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने में सक्षम बनाता है और पासपोर्ट अधिनियम (1967) के अनुसार भारतीय नागरिकता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज है जो नागरिकता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की अनुमति देता है। चाहे आप छुट्टी के लिए यात्रा कर रहे हों, या बैठकों में भाग ले रहे हों या व्यवसाय कर रहे हों, आपको विदेशी भूमि में प्रवेश करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। एक पासपोर्ट कई उद्देश्यों को पूरा करता है। यह एक पहचान और राष्ट्रीयता प्रमाण के रूप में कार्य करता है। इसका उपयोग जन्म तिथि और पते के प्रमाण के रूप में भी किया जा सकता है और इसे कई आधिकारिक उद्देश्यों के लिए प्रस्तुत या उपयोग किया जा सकता है।

पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Passport Renewal)

पासपोर्ट नवीनीकरण प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • पुराना पासपोर्ट। (old passport)
  • पासपोर्ट के पहले और आखिरी दो पेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी। (Self-attested copy of the first and last two pages of the passport)
  • पासपोर्ट के ईसीआर/ईसीएनआर पृष्ठों की स्व-सत्यापित प्रति। (Self-attested copy of ECR/ECNR pages of passport)
  • वैधता विस्तार पृष्ठ की स्व-सत्यापित प्रति, यदि कोई हो। (Self-attested copy of validity extension page)

Click here- यहां जानें पासपोर्ट रिन्यूअल फीस/अन्य शुल्क की विस्तृत जानकारी

 

पासपोर्ट renew करवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है? (What is the online procedure to renew passport)

अगर आपके पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म होने वाली है या फिर हो चुकी है तो आप अब इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना पासपोर्ट रिन्यू करवा सकते हैं-

पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए सबसे पहले भरें फॉर्म-

Step 1- सबसे पहले पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर लॉगइन करें।

Step2- अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट / रिन्यू ऑफ पासपोर्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।

Step 3- उसके बाद, अल्टरनेटिव वन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।

Step 4- अगर आप चाहे तो एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके भर सकते हैं।

Step 5- बाद में वापस भरकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

Step 6- वहीं, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ‘fill the application form online’ पर क्लिक करें।

Step 7- ऑनलाइन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जरूरी डिटेल्‍स भरकर सब्मिट करनी है।

Form भरने के बाद अपॉइंटमेंट लेनी है जरूरी-

Step 8- इसके बाद लॉगिन करते हुए, पहले पेज पर जाकर सब्मिट एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

Step 9- इसके बाद, पेमेंट करने के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें।

Step 10- Pay and Schedule Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 11- वहीं ऑनलाइन पेमेंट को सिलेक्ट करते हुए आगे बढ़े।

Note- पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइन्‍टमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना बेहद जरूरी है।

Step 12- इसके बाद आपके नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्रों की लिस्ट आपके स्क्रीन पर आएगी, इसमें अपनी सुविधा के मुताबिक अपॉइंटमेंट की तारीख और समय को चुनें।

Step 13- इसके बाद पे और बुक अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करें।

Step 14-वहीं, पेमेंट पूरा होने के बाद अब एक बार फिर पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाए।

Step15- अगर आपको वहां पर अप्वाइंटमेंट कन्फर्म का पेज दिख रहा है, वहीं से पूरी डिटेल शो हो जाएगी।

Step 16- अब एप्लीकेशन का प्रिंट निकालें और प्रिंट एप्लीकेशन पर क्लिक करें। इस दौरान अपॉइन्‍टमेंट नंबर मौजूद होगा।

Step 17- अपॉइन्‍टमेंट मिलने के बाद पासपोर्ट ऑफिस जाएं और याद से साथ में रख लें ये दस्तावेज-

पासपोर्ट ऑफिस जाते समय प्रिंट की रिसीप्ट को लेकर ही जाए क्योंकि स्लिप दिखाने के बाद ही आपको वहां एंट्री मिलेगी। उसके बाद वहां पर आप के डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। इसके अलावा, फोटो के साथ ही डॉक्यूमेंट दें। साथ ही फोटो के साथ साथ एक सिग्नेचर भी देना होगा। यही सिग्नेचर आपके पास पोर्ट पर भी दिखाई देगा।

Step 18- इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी, जिससे आप अपने पासपोर्ट का Status Track कर सकते हैं।

Step 19- इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा और फिर एक हफ्ते में आपका पासपोर्ट पोस्ट द्वारा आपके घर तक पहुंच जाएगा।

Step 20- पासपोर्ट मिलने के बाद आप अपने पुराने पासपोर्ट को पासपोर्ट ऑफिस ले जाएं। जिसके बाद यहां अपना पुराना पासपोर्ट, पासपोर्ट ऑफिस में जमा कराएं। अगर पासपोर्ट खो गया है या चोरी हो गया है तो पुलिस में रिपोर्ट कराएं।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस लेख द्वारा अपना नया पासपोर्ट बनाने  या फिर रिन्यू करवाने में जरुर मदद मिली होगी। अगर आप पासपोर्ट नवीनीकरण प्रक्रिया से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे  दिए गेए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके के पूछ सकते है। हमारे एक्सर्ट द्वारा आपके सभी सवालों का जवाब यथाशीघ्र दिया जायेगा। ऐसी ही योजनाओ के बारे में जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट जनहितमेंजारी से जुड़ें रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here