इलेक्ट्रीसिटी बिल से हैं परेशान, तो अपनाएं बिजली बचाने के ये आसान तरीके (Easy ways to save electricity in Hindi)

0
इलेक्ट्रीसिटी बिल से हैं परेशान, तो अपनाएं बिजली बचाने के ये आसान तरीके (Easy ways to save electricity in Hindi)

 

दोस्तों आज मैं आपको बताउंगी कि वो कौन से तरीके हैं, जिनके द्वारा आप बिजली बचा सकते है और अपने बिजली के बिल में कटौती कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल कम आए, तो इसके लिए आपको बिजली उपकरणों (जैसे- AC, लाईट, वॉशिंग मशीन, प्रेस, पंखा आदि) का इस्तेमाल करने की अपनी आदतों में कुछ परिवर्तन लाने होंगे।

आप सभी भली-भांति जानते हैं कि बिजली, पेट्रोल, गैस या फिर अन्य प्रकार के इंधनों की उपलब्धता काफी दुर्लभ है साथ ही ये सभी उर्जाएं हमें पैसों से प्राप्त होती है। इसलिए  हमें इनका दुरपयोग नहीं करना चाहिए। हमेशा इनकी बचत करनी चाहिए। चलिए जानते हैं कि वो कौन से असरदार तरीकें हैं, जिनकी सहायता से आप अपने Electricity Bill को कम कर सकते हैंं-

विद्धुत बचाने के आसान तरीके (Methods of saving Electricty)

गर्मियों के दौरान Air Conditioner (AC) का उपयोग करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

  • एयर फिल्टर हर महीने साफ करें।
  • AC चालू करने के बाद सभी खड़की दरवाजे बंद रखें।
  • गाढ़े रंग के पर्दे लगाएं।

यदि आप इस प्रकार एसी का उपयोग करते है, तो बिजली की बजत होगी और आपका बिजली का बिल कम आएगा।

 

सर्दियों में हीटर का प्रयोग ज्यादा न करें

  • सर्दियों में कमरा गर्म रखने के लिए फर्श पर कारपेट या चटाई बिछाकर रखें।
  • हीटर का उपयोग जितना कम हो सके, उतना कम करें।
  • घर में धूप आने दें।

बिजली बचाने के लिए ऐसे करें कंप्यूटर का प्रयोग

  • कंप्यूटर के स्थान पर लैपटॉप का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप कंप्यूटर का प्रयोग कर रहें हैं, तो Desktop को स्लीप मोड पर सेट करें न की स्क्रीन सेवर मोड पर।

 

खाने बनाते वक्त इंडक्शन चूल्हें का ऐसे करें इस्तेमाल

  • खाना पकने से कुछ मिनट पहले ही इंडक्शन बंद कर दें।
  • खाना बनाने के लिए ऐसे बर्तन (पैन/ पॉट) का प्रयोग करें, जो कि फ्लैट हों और उनका तल कॉपर का हो। ऐसे बर्तन जल्दी गर्म हो जाते हैं और ज्यादा बिजली खर्च नहीं होती है।

 

रेफ्रिजरेटर का प्रयोग करते समय इन बातों पर करें गौर

  • रेफ्रिजरेटर को 4 या 5 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें और फ्रिज को ‘-15 से -18’ डिग्री सेल्सियस के बीच।
  • अगर आपके फ्रिज का दरवाजा लूज हो गया है, तो उसे ठीक करवा लें, क्योंकि इससे फ्रिज की ठंडी हवा बाहर निकलती है और ज्यादा कूलिंग नहीं हो पाती है।
  • फ्रिज की Coil यानी कि पीछे लगी हुई जाली रोजाना साफ करें।

 

बिजली से चलने वाली स्त्री (Electric Iron) का ऐसे करें प्रयोग

  • स्त्री करते समय कपड़ों पर ज्यादा पानी का छीड़काव न करे और न ही गीले कपड़ों पर प्रैस करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो ज्यादा बिजली खर्च होती है।

 

पंखों में करें ये बदलाव

  • पुराने रेगुलेटर बदलकर इलेक्टॉनिक रेगुलेटर लगवाएं।
  • एग्जॉस्ट फैन हमेशा उंचाई पर लगवाएं।
  • सीलिंग फैन ज्यादा उंचाई पर न लगवाएं।

कपड़े धोने के लिए ऐसे करें वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल

  • सुबह 10 बजे के बाद और रात को 10 बजे से पहले वॉशिंग मशीन का प्रयोग करें।
  • कपड़ें हमेशा ठंडे पानी से धोएं, इससे 40 प्रतिशत बिजली की बचत होगी।

इस प्रकार की लाइटों का करें प्रयोग

  • स्टैण्डर्ड बल्ब के बजाए LED बल्ब का यूज करें। ऐसे करने से बिजली की बचत होती है।
  • अपने घर के बाहर  मोशन- डिटेक्टर लाइट का यूज करें।

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी बिजली बचत के तरीके जाने सकें। अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते हैं। हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here