आजकल TWIITER पर लोग बहुत ACTIVE रहते हैं I यही कारन है की आजकल लोग TWITTER का इस्तेमाल केवल SOCIAL NETWORKING के लिए नहीं बल्कि शिकायत दर्ज करने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे ही किस्सा आपको बताते हैं I
“हरिद्वार से हावड़ा जा रही कुम्भ एक्सप्रेस कोहरे की वजह से नौ घंटे लेट हो गई। ट्रेन में बिहार और पश्चिम बंगाल के बच्चे सफर कर रहे थे और काफी भूखे थे। रात का वक्त था और ट्रेन में पेंट्री भी नहीं थी। उन्हीं बच्चे में मौजूद रोहित को यह पता था कि रेल मंत्री ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। उसने ट्वीटकिया और रेलमंत्री को उसमें टैग किया। फिर क्या था आनन-फानन में रेल महकमा मदद में जुट गया। रात 10 बजे भुसावल स्टेशन पर बच्चों के लिए रेल स्टाफ खाना लेकर कोच में पहुंचा। “
बहुत से लोगों ने TWITTER के माध्यम से अपनी शिकायत सरकार तक पहुंचाई है और सरकार ने जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया है I आइये दोस्तों आज हम आपको बताते हैं की कैसे आप TWITTER में अपना ACCOUNT बनाकर अपनी शिकायत या समस्या सरकार तक पहुंचा सकते हैं I
सबसे पहले आप twitter.com पर जाएं और स्क्रीन की राइट साइड में जहां लॉगइन लिखा होता है उसके पास के ट्राईएंगल के निशान पर क्लिक करें।
अगर मेन पेज पर ही साइन अप का ऑप्सन दिखे तो इसमें पूरा नाम, फोन या ईमेल अड्रेस और पासवर्ड डाल कर साइन अप करें। साइन अप करते वक्त आपसे एक यूजर नेम मांगा जाता है। यह मनमुताबिक रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर बदला भी जा सकता है।
साइन अप करते वक्त मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन भी आता है जिसे लेना बेहतर रहता है। जब भी ट्विटर अकाउंट हैक होता है तो दिए हुए नंबर के जरिए उसे वापस पाना आसान हो जाता है।
साइन अप के बाद साइनइन करने के बाद सेटिंग्स में बायो का ऑप्शन आता है। इसमें अपने बारे में 160 शब्दों में बायो लिखना होता है। इससे लोग आपके बारे में जान सकते हैं।
आप चाहे तो TWITTER का APP PLAY STORE से डाउनलोड कर MOBILE से अपना TWITTER ACCOUNT HANDLE कर सकते
अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए आप जिस विभाग या मंत्री को अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते है उसके TWITTER अकाउंट पर अपनी शिकायत दर्ज कर TAG कर सकते है I इसके लिए आपको उनका TWITTER ACCOUNT का USERID पता होना चाहिए I
कुछ काम के ट्विटर अकाउंट्स :
PMO India @PMOIndia: यह प्रधानमंत्री का ऑफिशल वेरिफाइड अकाउंट है। देश के हालात को लेकर किसी भी तरह की समस्या में इन्हें टैग करके ट्वीट किया जा सकता है।
Narendra Modi @narendramodi: यह पीएम नरेंद्र मोदी का ऑफिशल वेरिफाइड अकाउंट है। पीएमओ को किसी भी ट्वीट में टैग करने के साथ इस अकाउंट को भी टैग करने से एक्शन में फुर्ती आ सकती है।
Delhi Traffic Police @dtptraffic: यह नॉन वेरिफाइड अकाउंट है, लेकिन ट्रैफिक की परेशानी में यह अकाउंट काफी जल्दी रेस्पॉन्ड करता है। ट्रैफिक में फंसने पर फोटो क्लिक करके, वक्त और लोकेशन के साथ इस अकाउंट को टैग करें।
CP Delhi @CPDelhi: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर का यह वेरिफाइड अकाउंट है। किसी परेशानी में दिल्ली पुलिस या ट्रैफिक पुलिस के साथ इस अकाउंट को भी टैग कर सकते हैं।
BS Bassi @BhimBassi: दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का यह पर्सनल वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट है।
Ministry of Railways @RailMinIndia: भारतीय रेलवे का ऑफ़िशल वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट। रेलवे से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए इस अकाउंट को टैग करें।
Piyush Goyal @piyushgoyal: रेल मंत्री का पर्सनल वेरिफाइड अकाउंट। इन्हें ट्वीट में टैग करके बहुत लोगों को मदद मिली है। अनुभव कहता है कि मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के साथ इस अकाउंट को टैग करने से एक्शन काफी तेज होता है।
Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal: दिल्ली के सीएम का यह पर्सनल वेरिफाइड अकाउंट है और इस अकाउंट पर दिल्ली से जुड़ी कई परेशानियों से निपटने का रास्ता मिल जाता है।