सरकार की इस योजना के तहत आपको मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज (Online Registration For Ayushmaan Bharat Yojana in Hindi)

1
सरकार की इस योजना के तहत आपको मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज (Online Registration For Ayushmaan Bharat Yojana in Hindi)

 

दोस्तों आज इस लेख में मैं आपको बताने जा रहीं हूं आयुष्मान भारत योजना के बारें में। यहां पर आप जानेंगे कि आखिर सरकार द्वारा शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना क्या है? कौन-कौन लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं यानी कि आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र कौन है? इसके अलावा आप यहां पर जानेंगें कि कैसे आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है?

इतना ही नहीं आपको मैं बताउंगी कि कैसे आप ऑनलाइन जाकर इस योजना में शामिल लाभार्थियों की सूची में से अपना नाम चेक कर सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको पहले इस योजना के लिए पंजीकरण करना होता है, जिसके बाद ही आपको आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराया जाता है? इस कार्ड के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आयुष्मान योजना का भरपूर फायदा उठा सकता है।

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि आखिर आयुष्मान भारत योजना क्या होती है और इस योजना द्वारा मिलने वाले लाभ कौन से हैं?

आयुष्मान भारत योजना क्या है? (What is Ayushmaan Bharat Yojana)

  • आयुष्मान भारत योजना एक स्वास्थ्य योजना है, जिसको केंद्रीय सरकार द्वारा 1 अप्रैल साल 2014 में पूरे भारतवर्ष में लागू किया गया है।
  • इस योजना को ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा यह योजना ‘मोदीकेयर’ के नाम से भी प्रसिद्ध है।
  • यह योजना देश के गरीब और बीपीएल के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है।
  • इस स्कीम के तहत भारत सरकार द्वारा देशभर के 10 करोड़ परीवारों को हर साल 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।

इस योजना की मदद से निम्न तबके के लोग पांच लाख की आर्थिक सहायता पाकर अपनी पुराने से पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

 

आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat Card)

पीएम जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को एक ई-कार्ड मिलता है, जिसका वह उपयोग देशभर में कहीं पर भी कर सकते हैं। लाभार्थी आयुष्मान भारत कार्ड का इस्तेमाल सुचीबद्ध निजी अस्पताल, सार्वजनिक या निजी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कर सकता है साथ ही  वह अस्पताल में कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते है।

आपको बता दें कि आवेदक को आयुष्मान भारत योजना के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं करना होता है। लेकिन हां, यह बहुत जरूरी है कि अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहतें हैं, तो आपका नाम भारत सरकार की सामाजिक-आर्थिक और जातीय जनगणना (Socio Economic & Caste Census-SECC) में शामिल हो। अगर आपका नाम SECC में उपस्थित है, तो आप Automatically ही आयुष्माम भारत योजना के लाभार्थी बन जाते हैं।

चलिए अब जानते हैं कि किन लोगों को SECC में शामिल किया जाता है अर्थात SECC की पात्रता क्या है?

आयुष्मान भारत योजना पात्रता (Ayushman Bharat Eligibility)/ SECC Eligibility

SECC में जिन लोगों को शामिल किया जाता है, वो इस प्रकार हैं-

  • जिनके पास रहने के लिए घर न हो,
  • आदिवासीय जनजाति से संबंधित लोग,
  • हाथ से मैला ढोने वाले सभी परिवार,
  • बंधुआ मजदूर,
  • भीख मांग कर गुजारा करने वाले लोग,
  • कच्चे मकान में रहने वाले लोग,
  • विकलांग व्यक्ति को (जिसके घर में योग्य व्यस्क सदस्य न हो),
  • SC/ST जाति से संबंधित लोग,
  • उन लोगों को SECC में शामिल किया जाता है, जो भूमिहीन हों और हाथ से किए जाने वाले काम करके अपना कमाई करते हों,
  • गली-गली सामन बेचने वाला,
  • कूड़ा बिनने वाला  आदि।

ये लोग रहते हैं SECC (Socio Economic & Caste Census) से बाहर-

  • जिन लोगों के पास दो पहिए, तीन पहिए और चार पहिए वाला वाहन हो,
  • जिसने पास 50 हजार से ज्यादा लिमिट का किसान क्रेडिट कार्ड हो,
  • जिनके घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकर हो आदि।

 

नोट- 1. किसी उम्र का व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकता है।

2. इसके अलावा इस योजना का लाभ पाने के लिए इस बात को कोई फर्क नहीं पड़ता है, कि परिवार का आकार क्या है।

 

चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं? –

ऐसे करें चेक आयुष्मान भारत योजना लिस्ट ( Ayushman Bharat Yojana list)

Step 1.सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है।

Step 2.जिसके बाद इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको हेडर मेन्यू में दिए गए ‘Am I Eligible’ विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 3.फिर एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको लॉगिन होने के लिए मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना है और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे भरे और सबमिट कर दें।

Step 4.जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना राज्य चुनना है। फिर आपको अपनी Category  चुननी है कि आप किस माध्यम से अपना नाम खोजना चाहते हैं।

Step 5.जब आप कैटेगरी (By Name, Ration Card number, Mobile Number, RSBY URN ) चुन लेंगें, तो फिर आपको पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है।

Step 6.कैटेगरी के अनुसार पूछी गयी जानकारी देने के बाद आपको Search पर क्लिक करना है।

Step 7.अब आप आयुष्मान योजना लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं।

 

यदि आपका नाम आयुष्मान योजना में शामिल है, तो अब आपको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड डाउनलोड करना है, जिसके मुख्य चरण इस प्रकार हैं- 

आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat Card) Download करने के Easy Steps

Step 1. आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट  pmjay.csccloud.in पर जाना है।

Step 2– उसके बाद अगला पेज खुलेगा, जहां पर लॉगिन होने के लिए आपको  Username या ईमेल आईडी और पासवर्ड भरकर ‘sign in’ पर क्लिक करना  है।

Step 3. जिसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना आधार नंबर भरना है।

Step 4. फिर आपकी स्क्रीन पर एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर आपको अपने अंगूठे का निशान वेरीफाई करना है। जिसके बाद आप लॉगिन हो जाएंगे।

Step 5. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको ‘Approved Beneficiary’ पर क्लिक करना है।

Step 6. अब आपकी स्क्रीन पर Approved Beneficiary List यानी आयुष्मान योजना कार्ड के लिए जिन लोगों के नाम सुनिश्चित किए जा चुके हैं, उनकी लिस्ट आ जाएगी।

Step 7. इस लिस्ट में अपना नाम देखें। यदि आपका नाम Approved Beneficiary List में हैं, तो नाम के आगे ‘Confirm Print’ पर क्लिक करें।

Step 8. उसके बाद ये आपको रिडारेक्ट करके CSC Wallet पर ले जाएगा, जहां पर आपको पेमेंट करनी है। इसके लिए आपको सीएसी आईडी का पासवर्ड  डालना है। फिर Wallet Pin डालना है और Pay पर क्लिक करना है।

Step 9. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके नाम के आगे कार्ड डाउनलोड करना का ऑपशन आ जाएगा। अब आप Download पर क्लिक करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

नोट- कार्ड को Download करने के 30 रूपए का भुगतान करना होता है।

यहां पता करें आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले Hospital का नाम

आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले Hospital का नाम कैसे पता करने के लिए-

Step 1. सबसे पहले दिए गए इस लिंक https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew  पर क्लिक करें।

Step 2. उसके बाद एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी डिटेल जैसे अपना राज्य, जिला, हॉस्पिटल का नाम आदि भरना है और कैप्चा भरकर ‘Research’ पर क्लिक करना है।

Step 3. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आयुष्मान योजना में शामिल किए जाने वाले सभी अस्पतालों की सूची दिखाई देगी।

 

Ayushman Bharat Yojana Helpline Number

सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी जानकारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।

Helpline Number – 14555 और 1800111565

 

इस पोस्ट को पढ़कर आप आयुष्मान योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों, आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। और हां यदि आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। इसके अलावा यदि आप किसी और सरकारी योजना के बारें में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारे एक्सपर्ट जल्दी ही आपके सावलों का जबाव देंगें।

YOU MAY ALSO READ

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन – Apply Online For Krishi Input Subsidy Scheme in Hindi

किसान उदय पंप योजना/ सोलर पंप योजना क्या है- Online Registration For Solar Pump Yojana

ऐसे करें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन- How to apply online for National Pension System (NPS) Scheme

बेरोजगारी भत्ता योजना का कैसे उठाएं लाभ

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here