उन्नत भारत अभियान योजना: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

0
unnat bharat

नई दिल्ली।उन्नत भारत अभियान योजना की शुरुआत 11 नवंबर 2014 को गांव को विकसित करने के लिए की गयी है इस योजना के तहत गांवो में रहने वाले लोग और उनके समुदायों को उच्च शिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत उच्च शिक्षण के माध्यम से उन गांवों में विकास किया जाएगा जो अभी तक पिछड़े हुए है और जो अभी तक पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाए | इस योजना को आईआईटी दिल्ली द्वारा समन्वित किया गया है। तो आईए जानते है इस योजना से जुड़ी कुछ खास बातों को…

unnat bharat

Unnat Bharat Abhiyan
इस योजना के तहत देश के गांव के नागरिको को उन्नति की और ले जाने के लिए उच्च सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थाए, स्थानीय ग्रामीण समुदाय एवं लोगो को अच्छी पढाई का एवं कौशल विकास का मौका प्रदान किया जायेगा। इस Unnat Bharat Abhiyan के तहत देश के कम से कम गांवो का समूह तैयार करके उन गांवों को शिक्षा संस्थानो के साथ जोड़ा जाएगा और ऐसे गांवो का आर्थिक एवं सामाजिक तौर पे विकास किया जाएगा। गांव के जो इच्छुक लाभार्थी इस अभियान का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस अभियान के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा और योजना में दिए गए पात्रता दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। यह एक ऐसा अभियान है, जो एक सम्मिलित भारत के निर्माण में मदद करने के लिए ज्ञान संस्थानों के लाभ से ग्रामीण विकास की प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए एक बेहतरीन रास्ता है।

 

उन्नत भारत अभियान योजना दूसरा संस्करण
मानव संसाधन मंत्रालय ने 25 अप्रैल 2018 को उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया है इस योजना के तहत देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे। इस योजना के अंतर्गत कालेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा। इसके तहत कुल 748 संस्था कार्य कर रही है। जिसमे से 143 संस्थाए फेज -1 में और 605 संस्थाए भाग लेगी, जिसमे से 313 टेक्निकल संस्थाए और 292 नॉन टेक्निकल संस्थाए कार्यरत की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों तथा इस उन्नतभारत अभियान योजना के तहत सभी सस्थानों को पिछड़े ग्राम पंचायतों और गांवों को अपने अनुभूति में लेने तथा उनके ज्ञान और विशेषज्ञता का प्रयोग ग्राम पंचायतों में होने वाले कमी और आने वाली सभी समयस्याओं को दूर करने के लिए कहा है।

जानिए Unnat Bharat Abhiyan Yojana का मुख्य उद्देश्य
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि देश में बहुत से ऐसे गांव है जो आज भी विकसित नहीं है और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए है । इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने इस उन्नत भारत अभियान योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा प्रदान करना और गांवों को विकसित करना है| विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल कर देश की प्रगति की चुनौतियों का समाधान करना है । इस Unnat Bharat Abhiyan Yojana के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को उन्नति की और ले जाना है। इसके लिए उच्च शिक्षा के संस्थाओं को शामिल किया है, जो आर्थिक और सामाजिक विकास में मदद कर सके। इस योजना के ज़रिये गावो के लोगो का विकास होगा।
उन्नत भारत अभियान योजना के लाभ
इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को पहुंचाया जायेगा।
Unnat Bharat Abhiyan Yojana अंतर्गत गांवो में निवास करनें वाले लोग एवं उनके समुदायों को उच्च शिक्षण की सुविधा दी जाएगी | जिसके माध्यम से उन गांवों में विकास किया जाएगा।
उन्नत भारत अभियान/मिशन के तहत कम से कम गांवो का समूह तैयार करके उन गांवों को शिक्षा संस्थानो के साथ जोड़ा जाएगा।
Unnat Bharat Abhiyan में गांव के विकास के लिए शैक्षिक संस्थानों, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार और स्थानीय समुदाय के लोग शामिल होकर इसका लाभ उठा सकते है।
इस योजना के तहत पूरे देश के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेने का काम करेंगे |
इन संस्थानों का चयन दूसरे चरण में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बाद किया गया है| इन 840 संस्थानों में 521 तकनीकी संस्थान और 319 गैर-तकनीकी संस्थान शामिल हैं।
Unnat Bharat Abhiyan के दस्तावेज़ (पात्रता )
इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को प्रदान किया जायेगा।
डीसी को पत्र
संस्थागत बैंक विवरण / जनादेश प्रपत्र
मान्य AISHE कोड।
समन्वयक और सूचना संस्थान के प्रमुख।
मान्य ईमेल आईडी और संपर्क नंबर।
ग्रामीणों की संख्या और नाम को अपनाने का प्रस्ताव।
उन्नत भारत अभियान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
ग्रामीण क्षेत्रो के जो इच्छुक लाभार्थी उन्नतभारत अभियान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट http://unnatbharatabhiyan.gov.in:8080/new-website/
पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

unnat bharat
इस होम पेज पर आपको JOIN UBA का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
यहां एक पॉपअप पेज भी ओपन होगा जिसमे रजिस्ट्रेशन की पात्रता बताई गई है और proceed पर क्लिक करने से एक नया पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
सभी संस्था को इस फॉर्म के भरने पर Login ID और पासवर्ड दिया जायेगा जिससे आप योजना के अधिकृत साइट पे जाके PI लॉगिन या SEG लॉगिन कर सकते है। आप वेबसाइट पे भी योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here