भूलेख, खसरा खतौनी ऑनलाइन वेरिफिकेश Online UP Bhulekh Khasra Khatauni Step By Step

4
khasra khatauni up online

इंटरनेट से खसरा खतौनी

दोस्तों इंटरनेट के इस क्रन्तिकारी युग में सारे काम घर बैठे हीं हो रहे है इसके लिए आपको  कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती है। उसमे से हीं एक है खसरा खतौनी जिसमे आप अपनी जमीन  की लिखाई पढाई इंटरनेट से  हीं कर सकते हैं। खसरा-खतौनी के लिए अगर आप तहसील मुख्यालयों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो रहे हैं तो शायद आपकी परेशानी दूर हो सकती है। कई लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ज़मीन के कागजा़त यानि भूलेख हासिल करने की प्रक्रिया अब बहुत आसान हो चुकी है। इंटरनेट पर ही अब ये सारी जानकारियां मौजूद हैं। किसान  इस तरह से अपना काफी समय और पैसा बचा सकते हैं, समझिए पूरा तरीका से  मै आपको बता रहा हूँ जिससे आपकी ज़िन्दगी बहुत सरल और आसान हो जाएगी। और आप परेशानी से भी बच जायेंगे।

 

सबसे पहले आप वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जाएं।

इंटरनेट upbhulekh से खसरा खतौनी

इसे खोलें  इसके बाद वेबसाइट पर बने कॉलम में दी गई जिलों में अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।

इंटरनेट Online upbhulekh से खसरा खतौनी

 जिले की सूची के बाद बनी तहसीलों की सूची से अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करें।

आप को ऑनलाइन शिकायत से सम्बंधित ये लेख जरूर पसंद आएंगे 

बैंक सेवाओं से असंतुष्ट है तो कहाँ शिकायत करें

Complaint Online for Electricity and Water Supply Problem in Hindi 

GST फ्रॉड की शिकायत

नरेगा शिकायत ऑनलाइन 

UP CM jansunvai पर Online शिकायत कैसे करें ?

इसके बाद वेबसाइट के  दाईं ओर बनी सूची में अपने गाँव के नाम पर क्लिक करें और फिर उसके ठीक ऊपर लिखे आगे पर क्लिक करें।

इंटरनेट Online upbhulekh से खसरा खतौनी step by step

 

इसके बाद उस वेबसाइट पर अब एक नया पेज  खुलेगा। और अगर आपको अपनी  खाता संख्या याद हो तो इस पेज पर इनके आगे बने गोलाकार बिंदुओं पर क्लिक करें, आप चाहें तो अपने नाम से भी अपने भूलेख का खोज कर  सकते हैं। खसरा संख्या और खाता संख्या के लिये दी गई जगह पर लिखने के लिए नीचे दिए गए अंकों वाले बॉक्स पर क्लिक करें और अगर आप नाम से खोजना चाहते है तो।  नाम से खोजने के लिये नीचे दिये गये अक्षरों पर क्लिक करके अपना नाम लिखें।

इसके बाद अब वेबसाइट पर आपकी ज़मीन के भूलेख अब आपके सामने होगी । आप चाहे तो  इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

इस प्रतिक्रिया को अपना कर आप अपनी जीवन को सरल बना सकते है। और भाग दौर से भी बच सकते है। इसमें आपको कोई परेशानी नहीं आएगी ऐ सारी प्रतिक्रिया बहुत आसान और सिंपल है।

 

You May also Like

All Network Complain Helpline Number

 Online Complaints – National Commission for Women

LPG Gas Connection Online Complain in Hindi

Planning Online gov Report Data

Public Grievances Redress And Monitoring System 

Online Complaint Against Builder

 

Bhulekh से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवालो के लिए नीचे के लिंक पर  क्लिक करे

 

खतौनी की नकल देखने के लिए यहा क्लिक करे

खतौनी की नकल प्रमाणित करने के लिए यहाँ क्लिक करे

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने

भूखंड / गाटे का युनीक कोड जाने

भूखंड / गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने

आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

उत्तर प्रदेश मे तहसील की लिस्ट के यहाँ क्लिक करे

उत्तर प्रदेश परगना लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे

Comments

comments

4 COMMENTS

  1. सर आपके पास कोई हेल्पलाइन नम्बर है जिससे मैं भू की नाप तोल के बारे मैं जान सकूं जिससे मुझे कुछ भू प्रोब्लेम हो रही है वो मुझे नाप तोल करवाना है

    sir humare khatauni me mere papa ka naam teen trha se likha hua h सही नाम सरमन कुमार है
    आदेश वाले कालम मे सरमान, सरवरन सरवन जो गलत हा

  2. पोस्ट ऑफिस (Post Office ) के खिलाफ Online शिकायत कैसे दर्ज करे 

    […]  भूलेख, खसरा खतौनी ऑनलाइन वेरिफिकेश Onl… […]

  3. […]  भूलेख, खसरा खतौनी ऑनलाइन वेरिफिकेश Onl… […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here