यूपी फैमिली आईडी क्या है, UP One Family One ID Online Apply कैसे करें, UP Family ID ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस कैसे देखें, UP Family ID की पात्रता की शर्तें
प्रदेशवासियों को खाद्य सामग्री के साथ गवर्नमेंट स्कीम का लाभ देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक परिवार हेतु एक विशेष पहचान पत्र बनवाने के लिए Online Portal का शुभारम्भ किया गया। UP Government द्वारा One Family One ID योजना के अंतर्गत प्रत्येक फैमिली को एक खास उत्तर प्रदेश पहचान पत्र जारी किया जायेगा। UP One Family One ID से एकत्रित Database के आधार पर रोजगार से छूटे हुए फैमिली को सेलेक्ट किया जायेगा एवं उनको रोजगार के मौके वरीयता के आधार पर मुहैया कराये जायेंगे। इसके अलावा परिवार आईडी के द्वारा प्रदेश में संचालित सभी योजनाओं से लाभान्वित सरलतापूर्वक किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी फैमिली के लिए Ration Card के तौर पर प्रयोग किया जा सकेगा। साथियों अगर आप भी उत्तर प्रदेश परिवार आईडी पोर्टल से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी पोर्टल 2023-
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने Family ID – One Family One ID बनवाने हेतु Online Portal की शुरुआत की है। Uttar Pradesh Family ID के अंतर्गत अब सरलतापूर्वक प्रदेशवासी गवर्नमेंट स्कीम का लाभ ले सकेंगे। One Family One ID Scheme का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को Official Portal पर Online Registration करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात लाभार्थी को 12 नम्बरों की एक विशेष फैमिली आईडी मिलेगी। वही फैमिली आईडी आपके परिवार की पहचान होगी। जिससे गवर्नमेंट द्वारा Database बनाकर लोगों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश एक फैमिली एक पहचान योजना को शुरू करने का उद्देश्य-
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने One Family One ID के अंतर्गत प्रदेश के सभी फैमिली को एक विशेष आईडी देने के लिए फैमिली आईडी देना है जिससे प्रदेशवासियों का भला किया जा सकेगा एवं उसी आईडी के द्वारा फैमिली के सभी लोगों का भला किया जा सके। इस पहचान के द्वारा फैमिली के सभी मेम्बर का Database बनाया जा सकेगा और उसी Database के अनुसार फैमिली मेम्बर को रोजगार प्रदान एवं गवर्नमेंट सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। फैमिली के सदस्यों को गवर्नमेंट स्कीम एवं अन्य सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम का भी लाभ UP Family ID के आधार पर प्रदान किया जायेगा। गवर्नमेंट द्वारा फैमिली के सदस्यों की स्थिति को UP Family ID के माध्यम से जानकारी एकत्र कर नवीन योजनाओं का निर्माण करके पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जायेगा। जिससे गवर्नमेंट और प्रदेशवासियों के मध्य पारदर्शिता बनी रहेगी।
यूपी फैमिली आईडी के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सेवाएँ-
- UP Family ID बनवाने से Scholarship Scheme का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।
- इस पहचान के द्वारा प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम का फायदा प्राप्त किया जा सकेगा।
- इस आईडी के माध्यम से किसानों को खेती के उपकरण और बीज अनुदान की सुविधा मिलेगी।
- नौजवानों को रोजगार स्कीम का लाभ इस आईडी के द्वारा मिलेगा।
- मजदूरों को लोक कल्याणकारी योजनाओं में सहायता सब्सिडी की सुविधा प्राप्त होगी।
- UP Family ID के द्वारा Skill Development Scheme का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
- यूपी फैमिली आईडी से प्रदेशवासी आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं बच्चों के Birth Certificate बनवाने में आसानी होगी।
यूपी फैमिली आईडी बनवाने के लिए पात्रता की शर्तें-
- UP Family ID के लिए लाभार्थी यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए
- प्रदेश के सभी श्रेणी के लोग UP Family ID का लाभ पाने के लिए पात्र होंगें।
- फैमिली के सभी मेम्बर जिनकी उम्र 18 वर्ष है वो यूपी फैमिली आईडी के लिए पंजीकरण कराने के पात्र होंगे।
- प्रदेश के जिन लोगो के पास Ration Card नहीं है अथवा Ration Card के लिए पात्र नहीं है तो वो UP Family ID कार्ड के लिए पंजीकरण कराने के पात्र है।
UP Family ID बनवाने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट-
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, फैमिली के अन्य मेम्बर का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट आकार की फोटो।
यूपी फैमिली आईडी 2023 के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया-
- आवेदक को सर्वप्रथम UP Family ID की Official Website पर लॉगिन करना होगा।
- उसके पश्चात Official Website का Home Page खुलेगा।
- Home Page पर पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही सामने पंजीकरण का आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा।
- उसके बाद आवेदक को इस पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, दर्ज करें।
- उसके पश्चात फिर Send OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। प्राप्त OTP को, OTP Box में दर्ज करें।
- उसके बाद Captcha Code भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस तरह से आपका UP Family ID के लिए पंजीकरण आसानी से हो जायेगा।
UP Family ID Application Status Check करने की प्रक्रिया-
- आवेदक को सर्वप्रथम यूपी फैमिली आईडी की Official Website पर लॉगिन करें।
- Official Website पर लॉगिन करने के बाद Home Page खुलेगा।
- इस Home Page पर नीचे की तरफ Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद सामने एक New Page खुलेगा।
- फिर आपको इस Page पर अपनी आवेदन संख्या भरनी होगी।
- उसके बाद आपके आवेदन फॉर्म की नवीनतम स्थिति दिखाई देगी।
- इस तरह से अपने आवेदन पत्र के status को check कर सकते है।
UP Family ID के अंतर्गत लॉगिन करने का तरीका-
- आवेदक को सर्वप्रथम UP Family ID के Official Website पर लॉगिन करना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद Home Page खुलेगा।
- इस Home Page पर Sign In के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के उपरांत सामने एक New Page खुलेगा।
- फिर आपको इस New Page पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- उसके पश्चात Send OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
- OTP के विकल्प पर क्लिक करते ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। इस OTP को बॉक्स में भरें।
- उसके बाद Captcha Code को भरकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस तरह से UP Family ID के लिए Login करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर –
प्रश्न-1 UP Family ID क्या है?
उत्तर- यूपी गवर्नमेंट की One Family One ID Scheme के अंतर्गत प्रदेश के सभी परिवारों की परिवार आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है। यूपी फैमिली आईडी 12 अंको की एक खास पहचान है जो गवर्नमेंट के द्वारा समस्त नागरिकों को रोजगार एवं अन्य गवर्नमेंट स्कीम का लाभ प्रदान करने के लिए बनाई जा रही है।
प्रश्न-2 उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आई डी के लिये कौन पात्र है?
उत्तर- प्रदेश के सभी श्रेणी के लोग UP Family ID बनवाने के पात्र है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
प्रश्न-3 फैमिली आईडी कितने दिन में बन जाती है ?
उत्तर- UP Family ID आवेदन करने के 7 दिनों में बन जाती है।
साथियों UP Family ID से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी है ऐसे ही योजना के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।