उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक ऐसी योजना की शुरुआत की है जिसकी मदद से युवा बैंक से लोन लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस योजना का नाम उत्तर प्रदेश गोपालक योजना (UP Gopalak Yojana) है। आइये इस योजना के बारें म विस्तार से जानते हैं-
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना (UP Gopalak Yojana) क्या है?
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत पढ़े-लिखे युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि यह गाय या भैंस से सम्बंधित योजना लग रही है। इस योजना में लाभार्थी को बैंक द्वारा पशुपालन करने के लिए 9 लाख रूपये तक का लोंन दिया जायेगा। इसके लिए सरकार ने कई शर्ते और नियम लागू किये हैं।
सपा सरकार ने अति महत्वाकांक्षी योजना ‘कामधेनु योजना’ चलाई थी। प्रदेश में जब भाजपा सरकार की सरकार आई तो उसने इस योजना को बंद कर दिया। अब यह योजना मुख्यमंत्री गोपालक योजना के नाम से चलती है। इस योजना के तहत बेरोजगार लोग डेयरी फार्म के माध्यम से रोजगार शुरू कर सकते हैं। आजकल कई शिक्षित युवा बिना रोजगार के परेशान हो रहे हैं। वे इस योजना से अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के के बारे में (About UP Gopalak Yojana)
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार युवाओं को डेयरी फार्म के माध्यम से अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि प्रदेश में बेरोजगारी दर में कमी आये। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं को बैंकों से लोन देती है। जहां पर बैंक लाभार्थी को 40 हजार रुपये पांच साल के लिए देता है।
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है?
इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जिनके पास दूध देने वाली 10 से 20 गाय या 5 भैंस होंगी। दस पशुओं के अनुसार 1.5 लाख की लागत से पशु फार्म खुद के दम पर उन्हें पहले बनाना होगा।
गोपालक योजना में हालांकि बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए 5 जानवर रहने जरूरी हैं। अगर पशु मालिक 5 से ज्यादा जानवरों को नहीं रखता है, तो बैंक उसे लों की दूसरी किस्त नहीं देगा। लाभार्थी को इस योजना से कुल 9 लाख रुपये मिलते हैं।
गोपालक योजना के लिए आवेदन करने की शर्तें-
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बेरोजगार होने के साथ उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए। साथ ही उसकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक के पास 5 लाख रूपये की कीमत वाला पशुफॉर्म होना चाहिए जहाँ पर वह 10 पशुओं को पाल सके।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास 5 भैंस और 10 गायें रहनी चाहिए।
गोपालक योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्न चीजें होनी चाहिए
- पास पोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
यूपी गोपालक योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें-
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में जाएं और यूपी गोपालक योजना का एप्लीकेशन फॉर्म मांगे।
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमे दी गयी शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
- फिर आप एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरें।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपने दस्तावेज अटैच करने होंगे।
- इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म उसी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म चिकित्सा अधिकारी द्वारा “पशु चिकित्सा अधिकारी” को भेजा जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म निदेशालय को भेज दिया जाएगा।
- चयन समिति योजना के लाभार्थियों का चयन करेगी
- योजना का सत्यापन मुख्य पशु चिकित्सक के माध्यम से किया जाएगा।
- निदेशालय सीवीओ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर योजना का सत्यापन भी करवा सकता है।
- इसके बाद आपके एप्लीकेशन पर एक चयन समिति के माध्यम से विचार किया जाएगा। इस चयन समिति में सीडीओ अध्यक्ष, सीवीओ सचिव और नोडल अधिकारी आदि शामिल होंगे।
- उपरोक्त बताई गयी विधि से आप उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के मुख्य बिंदु-
- गोपालक योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय एक लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- गोपालक योजना के तहत पशु मेले से पशुओं की खरीदारी की जा सकेगी।
- वहीं इस योजना के तहत खरीदा गया पशु बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए।
- पशु को कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत पशुओं का बीमा किया जाएगा। खरीदे गए सभी पशुओं का पशुधन बीमा योजना के माध्यम से बीमा किया जाना जरूरी होगा।
- गोपालक योजना के तहत जो भी जानवर खरीदे जाएंगे, वे दुधारू होने चाहिए।
- इस योजना के तहत बैंक द्वारा 5 साल तक 40 हजार रुपये हर साल दिया जायेगा।
गोपालक योजना का उद्देश्य-
इस योजना का लाभ इसलिए लोगों को दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा इसका उठा सके ताकि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी को कम किया जा सके और उन्हें रोजगार मिल सके।
रोजगार के अवसर प्रदान करना इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार बैंक द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को डेयरी फॉर्म खोलने के लिए लोन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना से सम्बंधित सवाल और जवाब-
प्रश्न: गोपालक योजना के तहत किस तरह के पशुओं की खरीदारी हो पाएगी।
उत्तर: यहाँ यह जान लेना जरूरी है कि सरकार डेयरी फॉर्म जैसे बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत लोन दे रही है इसलिए जो पशु दुधारू होंगे वही इस योजना के तहत खरीदे जा सकते हैं।
प्रश्न: क्या गोपालक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?
उत्तर: नहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑफ़लाइन ही आवेदन करना होगा। आपको अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर फॉर्म लेकर भरना होगा और उनके पास ही फॉर्म जमा करना होगा।
प्रश्न: गोपालक योजना के तहत कितने रूपये हर साल मिलेंगे?
उत्तर: लाभार्थी को हर साल बैंक द्वारा 40 हज़ार रूपये मिलेंगे।
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2022 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। हमारे द्वारा आपकी समस्या का यथाशीघ्र समाधान किया जायेगा। सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ें रहें।