देश के अधिकांश नागरिको की आय कृषि पर निर्भर रहती हैं। लगभग देश के 60% परिवारों का भरण-पोषण कृषि से होता है। इसलिए सरकार ने इन्ही वर्ग के नागरिकों के लिए यह योजना शुरू की है। उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना (UP Kisan Uday Yojana) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 23 दिसंबर 2017 को शुरू की गई थी।
हम सभी इस बात को जानते हैं कि देश के किसानों के लिए सरकार द्वारा समय-समय कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें अपने राज्य के नागरिकों को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिए कोशिश करती रहती हैं। आज हम इन्हीं में से एक योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम है यूपी किसान उदय योजना 2022, जो किसानों की सिंचाई से सम्बंधित समस्याओं का समाधान साबित होगी।
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों की सिंचाई में आने वाली बिजली की समस्या के निवारण के लिए की है। इस आर्टिकल में हम आपको किसान उदय योजना से संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। इस पोस्ट में आप यह जान पाएंगे कि उदय किसान योजना क्या है? इसके लिए आवेदन कैसे करना है? आदि।
यह भी पढ़ें-घर बैठे करें बिहार आकस्मिक फसल योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन / Bihar Aaksmik Fasal Yojana 2022
यूपी किसान उदय योजना के बारे में-
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने की है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे। सोलर पंप उपलब्ध कराने का मुख्य कारण यह है कि इससे बिजली की बचत होगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 10 लाख किसानो को सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे।
यूपी किसान उदय योजना का उद्देश्य-
सोलर पंप लगाने से सिंचाई में काफी मदद मिलेगी और इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसानों का बिजली का बिल काफी कम आयेगा। जैसे हमारे किसान भाइयों को अधिक बिजली बिल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना के तहत राज्य में कृषि लागत को कम करने में काफी मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अधिकारिक साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आपको इस योजना के तहत सोलर पंप मिल सकेगा।
यूपी किसान उदय योजना के कुछ महत्त्वपूर्ण पहलू-
- इस योजना के तहत राज्य के 10 लाख किसान भाई-बहनों को सरकार की ओर से सोलर पंप नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।
- इस योजना से किसान भाइयों के बिजली बिल में 35 प्रतिशत की कमी आएगी।
- सोलर पंप उपलब्ध होने से किसान भाई-बहनों को सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
- मानसून के मौसम में भी उन्हें बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इन सोलर पंप की मदद से वे खेत की सिंचाई कर सकते हैं।
- इस योजना से राज्य में कृषि के स्तर में काफी सुधार होगा।
- सौर ऊर्जा हमारे पर्यावरण के लिए बहुत फायदेमंद है। सरकार द्वारा संचालित इस योजना से बिजली की बचत होगी और सौर उर्जा के उपयोग में बढ़ोत्तरी होगी।
किसान उदय योजना का लाभ पाने के लिए योग्यताएं-
- अगर आप इस योजना के तहत सोलर पंप का मुफ्त में लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि उम्मीदवार के लिए उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना बेहद जरूरी है।
- यह योजना सिर्फ किसान भाइयों के लिए ही लांच की गई है इसलिए इस योजना का लाभ राज्य के किसानों को ही मिलेगा।
- जो किसान राज्य या केंद्र से किसी अन्य सोलर पंप योजना का लाभ ले रहे हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
- इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जिनके पास खेती करने योग्य जमीन है।
किसान उदय योजना का लाभ लेने के लिए ज़रूरी कागज़ात-
- आधार कार्ड
- कृषि भूमि दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- किसान विकास पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- स्थायी पता
यूपी किसान उदय योजना के लिए अप्लाई कैसे करें (How to Apply for UP Kisan Uday Yojana)
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस साइट पर अपनी आईडी बनाए।
- अब लॉगइन करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। आपको सब कुछ ध्यान से सारी जानकारी इसमें भरनी है और सबमिट करना है।
- इस तरह यूपी किसान उदय योजना 2022 के लिए आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है।
योजना से सम्बंधित सवाल-
प्रश्न – यूपी किसान उदय योजना के तहत क्या लाभ मिलता है?
उत्तर – इस योजना के तहत योगी सरकार किसानों को मुफ्त में सोलर पंप देती है।
प्रश्न – किसान उदय योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा?
उत्तर – इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास खेती करने की जमीन है।
प्रश्न – यूपी किसान उदय योजना की ऑफिशियल साइट क्या है?
उत्तर – इस योजना की ऑफिशियल साइट upagriculture.com है।
प्रश्न – क्या इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवदेन के जरिए लिया जा सकता है?
उत्तर – हां, इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आईडी बनाकर फॉर्म भरकर उसे ऑनलाइन सबमिट करके सोलर पम्प ले सकते हैं।
प्रश्न – उत्तर प्रदेश के कितने किसानों को इस योजना से लाभ मिलेगा?
उत्तर – यूपी सरकार ने 10लाख किसानों को मुफ्त में सोलर पंप देने का लक्ष्य रखा है।
हम आशा करते है हमारे द्वारा Up Kisan Uday Yojana 2022 से सम्बन्धित प्रदान की गयी जानकारी आप सबको अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह योजना अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें जिससे वो लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। इस तरह की सरकारी योजनाओ के बारे में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ें रहें।