यूपी प्रवासी राहत मित्र एप, ऐसे मिलेगा प्रवासी मजदूरों को फायदा 

0
up pravasi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र ऐप को लांच किया गया है।यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के द्वारा सरकार उत्तर प्रदेश वापस आए उन मजदूरों का विवरण लेना चाहती है जो किसी दूसरे राज्य में एक कुशल कामगार थे।कोरोनावायरस के चलते उत्तर प्रदेश के ऐसे बहुत सारे मजदूर यूपी वापस लौट आए हैं जो दूसरे राज्य में काम करते थे सरकार इन प्रवासी मजदूरों को उनकी कुशलता के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां प्रदान करना चाहती है जिसके लिए सरकार के द्वारा यूपी प्रवासी राहत मित्र एप लॉन्च किया गया है।

up pravasi
यूपी प्रवासी राहत मित्र एप के जरिए सरकार इन मजदूरों का सर्वे करेगी इनके कौशल का हिसाब रखेगी और आने वाले समय में इनको इनके कौशल के हिसाब से नौकरी और आजीविका प्रदान करने की व्यवस्था करेगी।

चलिए जानते हैं Up Pravasi Rahat Mitra App , यूपी प्रवासी राहत मित्र एप क्या है और इसे किस प्रकार से डाउनलोड किया जाए । Pravasi Rahat Mitra App ( Rahatup.in ) के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पात्रता दस्तावेज और इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Up Pravasi Rahat Mitra App , यूपी प्रवासी राहत मित्र एप , प्रवासी मजदूरों को आने वाले समय में उचित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लांच किया गया है साथ ही Up Pravasi Rahat Mitra App इन मजदूरों के कुशलता और इनकी स्वास्थ्य की भी जानकारी का डेटाबेस तैयार करेगी।

up pravasi

Up Pravasi Rahat Mitra App के बदौलत उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूरों के सभी जानकारी जैसे के प्रवासी मजदूरों का नाम, शैक्षणिक योग्यता ,अस्थाई और स्थाई पता ,बैंक अकाउंट का विवरण ,कोविड-19 संबंधित स्क्रीनिंग की स्थिति और उनके काम में उनका अनुभव इत्यादि की जानकारी लेगी।जिससे इन मजदूरों को भविष्य में उनके कौशल और इनकी कुशलता के हिसाब से अपने राज्य में ही उचित नौकरी ,रोजगार उपलब्ध कराई जा सके।

Up Pravasi Rahat Mitra App के जरिए डेटाबेस कलेक्शन की जिम्मेवारी सभी जिले के डीएम के अंतर्गत होगी UP Pravasi Rahat Mitra App Database Collection की जिम्मेवारी नगर विकास विभाग और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज विभाग को सौंपी गई है । बता दें कि Up Pravasi Rahat Mitra App से कलेक्ट किए गए डेटाबेस को सरकार Integrated Information Management System पर स्टोर करके रखेगी ।

up pravasi
UTTAR PRADESH PRAVASI RAHAT MITRA APPLICATION HIGHLIGHTS
एप्लीकेशन का नाम Up Pravasi Rahat Mitra App , उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र एप
लांच किया गया उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश वापस आए सभी प्रवासी मजदूर
आधिकारिक वेबसाइट https://www.rahatup.in/
UP Pravasi Rahat Mitra app download यहां क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें ↗️
https://rahatup.in/

नोट :- अगर आप प्रवासी मजदूर हैं और कोरोनावायरस लॉक डाउन की वजह से अपने राज्य वापस आए हैं तो आप अपना सर्वे जरूर Up Pravasi Rahat Mitra App में करें और अपनी सभी सही जानकारी इसमें दर्ज करें ताकि भविष्य में आपको उचित नौकरी या राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके ।
उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र एप के लाभ
➡️ Up Pravasi Rahat Mitra App का लाभ दूसरे राज्य से वापस उत्तर प्रदेश आने वाले प्रवासी मजदूरों को ही मिल पाएगा ।
➡️ जो प्रवासी मजदूर हाल ही में दूसरे राज्य से उत्तर प्रदेश वापस आए हैं वह अपना सर्वे Up Pravasi Rahat Mitra App पर करें ताकि उन्हें राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके ।
➡️ उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र एप की बदौलत राज्य सरकार भविष्य में इन प्रवासी मजदूरों को उनकी कौशल के आधार पर उचित नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराएगी ही साथ ही Up Pravasi Rahat Mitra App की बदौलत अभी प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ट्रैक की जा रही है ।
➡️ अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली इन सभी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी प्रवासी मजदूर को इस ऐप को डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करना होगा ।
➡️ Pravasi Rahat Mitra App ( rahatup.in ) की एक बड़ी विशेषता यह भी है कि इस ऐप में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी काम किया जा सकता है । साथ ही इस ऐप के बदौलत प्रभावी निर्णय लेने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों के डाटा को ऐप अलग-अलग भी करके रख सकते हैं ।

up pravsi

UP PRAVASI RAHAT MITRA APP DOWNLOAD , यूपी प्रवासी राहत मित्र एप डाउनलोड कैसे करें ?
अगर आप प्रवासी मजदूर हैं और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस नई योजना में भाग लेना चाहते हैं यानी आप अपनी जानकारी राज्य सरकार को देना चाहते हैं तो आप Up Pravasi Rahat Mitra App को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

➡️ सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राहत की आधिकारिक वेबसाइट rahatup.in पर जाना होगा , rahatup.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
➡️ जैसे ही आप rahatup.in की वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है । 👇
➡️ rahatup.in के Home Page पर Menu bar में आपको Geo Tagging Rahat App Up देखने को मिलता है इस पर क्लिक करना होगा ।
➡️ जैसे ही आप Geo Tagging Rahat App Up ↗️ पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया टैब खुल जाता है जिसमें यह ऐप डाउनलोड होने लगता है ।
➡️ अब Up Pravasi Rahat Mitra App आपके फोन में डाउनलोड हो चुका है इसे आप इंस्टॉल करें और ओपन करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
नोट :- इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने में आपको ध्यान देना होगा कि आपकी फोन की सेटिंग में Install App From Unknown Sources का ऑप्शन Enable हो । (Enable होने की स्थिति में ही आपके फोन में यह ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल हो पाएगा । )
UP PRAVASI RAHAT MITRA APP REGISTRATION PROCESS
➡️ सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना होगा।इंस्टॉल करने के बाद आप जैसे ही इसे ओपन करेंगे आपके सामने एक Terms and Conditions आ जाएगा इसे पूरा पढ़कर आपको Accept करना होगा।
➡️ एप के द्वारा आपसे कुछ परमिशन मांगे जाएंगे सभी को Allow करना होगा ।
➡️ इसके बाद अपना User id और Password दर्ज करें फिर Login करें ।
➡️ लॉग इन करने के बाद आप इस ऐप में प्रवासी मजदूरों का विवरण दर्ज कर सकेंगे ।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here